*जनपद अमेठी संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक
कंट्री लीडर समाचार अमेठी
घटना जनपद अमेठी के भादर ब्लॉक थाना पीपरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा दहियावां की है जहां लगभग 28से30 वर्षीय उमाकांत सिंह उर्फ डीएम सिंह पुत्र काली सहाय ने अपने घर से तककरीब200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक कर जान दी जब सुबह गांव के कुछ लोग ने देखा तो गांव में मचा हड़कंप उसके बाद मौके पर 112 को दी सूचना मौके पर पीपरपुर थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता अपनी टीम को लेकर पहुंचे और लाश को पेड़ से उतराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ की युवक ने क्यों फांसी लगाकर जान दी
No comments:
Post a Comment