Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 31 March 2022

हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री श्याम निशान यात्रा*


अब्दुल जब्बार एडवोकेट व पवन कुमार की रिपोर्ट*

भेलसर(अयोध्या)नगर में श्रीश्याम भक्ति मंडल रुदौली के तत्वाधान में लगातार दूसरे वर्ष श्रीश्याम निशान यात्रा  निकाली गई।इस मौके पर पूरा कस्बा बाबा श्याम की भक्ति में रंगा नजर आया।श्याम निशान यात्रा में महिलाएं,बच्चों सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथों में बाबा के निशान उठाकर शिरकत की व अन्य श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर मस्ती के साथ नाचते झूमते हुए नजर आए।
यात्रा की शुरुआत पं. हरीश शास्त्री,पं.जुगल किशोर शर्मा द्वारा श्रीश्याम की पूजा अर्चना के बाद रामलीला मैदान से रवाना होकर कोठी,कटरा,नवाब बाजार,टेढ़ी बाजार व नयागंज होते हुए  निशान यात्रा वापस रामलीला मैदान पहुंची।इस दौरान कस्बे में जगह-जगह यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व इत्र से किया गया व मिष्ठान व जलपान भी वितरित किए गए। यात्रा रामलीला मैदान पहुँचकर श्रीश्याम की प्रतिमा को भव्य मंडप में स्थापित किया गया।यात्रा के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।वही संध्याकाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बरेली से आए हुए मुख्य गायक राम और श्याम व गायिका आयोजिका अरोड़ा ने प्रभु के भजन व कीर्तन से सबको भक्तिमय कर दिया।यात्रा में भाजपा ज़िला महामंत्री अशोक कसौंधन,भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा,अजय कुमार गोयल,संजय अग्रवाल,अशोक कुमार गर्ग,सुधीर कुमार सिंघल,लालजी,नितेश अग्रवाल,बनारसी अग्रवाल,मनीष चौरसिया,रामजी अग्रवाल,विपिन गुप्ता,सतीश वैश्य,नीलमणि अग्रवाल,प्रेम हरि आर्य,विष्णु अग्रवाल,विश्वनाथ वर्मा,शौर्य गर्ग,ओम प्रकाश डालमिया,राजेश बंसल,अमरदीप सोनी,बृजेश वैश्य,धर्मेंद्र अग्रवाल,मानस गोयल,प्रकाश चंद्र अग्रवाल,दीप रस्तोगी,श्यामजी अग्रवाल,शिवम गुप्ता,ऋषभ गुप्ता,नीलेश अग्रवाल,रामकिशोर गुप्ता,सभासद उमाशंकर कसौंधन,आशीष वैश्य,संदीप नवीन शुक्ला,रघुकुल अग्रवाल,राजेश गुप्ता,सचिन कसौंधन,हिमांशु गर्ग,नवीन,सक्षम,प्रणव,विनायक,नारायण,आयुष्मान,आशीर्वाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।निशान यात्रा में कोतवाल शशिकांत यादव की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिखी।

No comments:

Post a Comment