धनपतगंज।क्षेत्र के कुरुऊं विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बच्चों ने विज्ञान के कई माडल्स तैयार कर अपनी मेधा से वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया ।
शनिवार को कुरुऊं र्विद्यालय में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने विचारों के उद्देश्थ तथा विज्ञान के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाने के लिए इंटर तथा हाई स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कुरुऊं के साथ चाचा नेहरू इंटर कॉलेज कूरेभार सहित कई अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया कक्षा 6 से 11:00 तक के विद्यार्थियों ने सभी को नये माडल्स प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। जैसे कक्षा 11 का स्मार्ट सिटी व सैनिटाइजर रोबोट कक्षा 8 हार्ट मॉडल कक्षा 6 का स्मोक आवसर्वर आकर्षण का केंद्र रहे
प्रदर्शनी में आए हुए मुख्य अतिथि श्री उदय राज मोरिया b.e.o. धनपतगंज ,डॉ जेपी सिंह हार्ट रोग विशेषज्ञ सुल्तानपुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया व कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों को नए नए वैज्ञानिक विचारों के प्रति जागरूक करती हैं ।साथ ही साथ समाज के कल्याण के लिए भी प्रोत्साहित करती हैं ।इस मौके पर स्कूल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती शगुफा बच्चों के माडल्स को देखा व उत्साह वर्धन किया।
No comments:
Post a Comment