Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 14 March 2022

अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।*

*कंट्री लीडर समाचार पत्र अमेठी*

      जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.03.2022 को उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि में वांछित अभियुक्त सूरज सरोज पुत्र ध्रुवराज नि0 ग्राम दीनापुर गंगौली थाना व जनपद अमेठी को समय करीब 12:10 बजे दिन में दुर्गापुर बाईपास रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद झोले में 04 अदद गिलास, 02 अदद थाली स्टील, 01 रैकेट तथा पास में रखा 01 अदद गैस सिलेण्डर बड़ा इण्डेन बरामद हुआ । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सरोज ने बताया कि मैं और मेरे साथी 1.सूरज कुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम खजुरी थाना व जनपद अमेठी 2.नीरज तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी नि0 ग्राम भैरवपुर मजरे ताला थाना व जनपद अमेठी 3.अजय कुमार पुत्र रामकरन यादव नि0 सुबेदार का पुरवा गंगौली थाना व जनपद अमेठी 4.सुशील मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा के साथ मिलकर दिनांक 17/18.02.2022 की रात्रि को प्राथमिक विद्यालय शुकुल डीह खजुरी व दिनांक 05.03.2022 की रात्रि को मुकुट नाथ इण्टर कालेज ताला, प्राथामिक विद्यालय ताला व प्राथमिक विद्यालय बारीपुर में चोरी किये थे । बरामद समान उन्हीं चोरियों के है । 
          थाना अमेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि सें संबंधित 03 अभियुक्तों 1. सूरज कुमार पुत्र गंगाराम 2.अजय कुमार पुत्र रामकरन यादव 3.सुशील मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
• सूरज सरोज पुत्र ध्रुवराज नि0 ग्राम दीनापुर गंगौली थाना व जनपद अमेठी ।
वाछिंत अभियुक्त
• नीरज तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी नि0 ग्राम भैरवपुर मजरे ताला थाना व जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
04 अदद गिलास, 02 अदद थाली स्टील, 01 रैकेट, 01 अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन 
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. का0 मनीष पाल थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. का0 अमरीश गोस्वामी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।

No comments:

Post a Comment