Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 31 March 2022

जनपद अमेठी संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक*

*जनपद अमेठी संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक
कंट्री लीडर समाचार अमेठी
 घटना जनपद अमेठी के भादर ब्लॉक थाना पीपरपुर के अंतर्गत आने वाली  ग्राम सभा दहियावां की है जहां लगभग 28से30 वर्षीय उमाकांत सिंह उर्फ डीएम सिंह पुत्र काली सहाय ने अपने घर से तककरीब200 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक कर जान दी जब सुबह गांव के कुछ लोग ने देखा तो गांव में मचा हड़कंप उसके बाद मौके पर 112 को दी सूचना मौके पर पीपरपुर थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता अपनी टीम को लेकर पहुंचे और लाश को पेड़ से उतराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ की युवक ने क्यों फांसी लगाकर जान दी

पुलिस कप्तान डा विपिन कुमार मिश्र के सौजन्य से वृहद रक्तदान शिविर का हुआ. आयोजन*


कंट्री लीडर समाचार सूलतानपुर
   सुल्तानपुर ब्लड बैंक सुल्तानपुर में पुलिस महा निरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर विपिन मिश्रा के संयोजन से विशाल रक्तदान शिविर
का आयोजन  बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से किया गया जिसमें पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या के के सिंह भी उपस्थित हुए रक्त कोष के प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए रक्त देने से शरीर में ना तो किसी तरह की कमजोरी होती है न ही खून की कमी होती है वर्ष में एक बार स्वस्थ लोग रक्तदान अवश्य करें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने सभी रक्त दाताओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे हम मानवता की सेवा के साथ-साथ जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं इसलिए सभी मानव को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री श्याम निशान यात्रा*


अब्दुल जब्बार एडवोकेट व पवन कुमार की रिपोर्ट*

भेलसर(अयोध्या)नगर में श्रीश्याम भक्ति मंडल रुदौली के तत्वाधान में लगातार दूसरे वर्ष श्रीश्याम निशान यात्रा  निकाली गई।इस मौके पर पूरा कस्बा बाबा श्याम की भक्ति में रंगा नजर आया।श्याम निशान यात्रा में महिलाएं,बच्चों सहित पुरुष श्रद्धालुओं ने हाथों में बाबा के निशान उठाकर शिरकत की व अन्य श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर मस्ती के साथ नाचते झूमते हुए नजर आए।
यात्रा की शुरुआत पं. हरीश शास्त्री,पं.जुगल किशोर शर्मा द्वारा श्रीश्याम की पूजा अर्चना के बाद रामलीला मैदान से रवाना होकर कोठी,कटरा,नवाब बाजार,टेढ़ी बाजार व नयागंज होते हुए  निशान यात्रा वापस रामलीला मैदान पहुंची।इस दौरान कस्बे में जगह-जगह यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व इत्र से किया गया व मिष्ठान व जलपान भी वितरित किए गए। यात्रा रामलीला मैदान पहुँचकर श्रीश्याम की प्रतिमा को भव्य मंडप में स्थापित किया गया।यात्रा के बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।वही संध्याकाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बरेली से आए हुए मुख्य गायक राम और श्याम व गायिका आयोजिका अरोड़ा ने प्रभु के भजन व कीर्तन से सबको भक्तिमय कर दिया।यात्रा में भाजपा ज़िला महामंत्री अशोक कसौंधन,भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा,अजय कुमार गोयल,संजय अग्रवाल,अशोक कुमार गर्ग,सुधीर कुमार सिंघल,लालजी,नितेश अग्रवाल,बनारसी अग्रवाल,मनीष चौरसिया,रामजी अग्रवाल,विपिन गुप्ता,सतीश वैश्य,नीलमणि अग्रवाल,प्रेम हरि आर्य,विष्णु अग्रवाल,विश्वनाथ वर्मा,शौर्य गर्ग,ओम प्रकाश डालमिया,राजेश बंसल,अमरदीप सोनी,बृजेश वैश्य,धर्मेंद्र अग्रवाल,मानस गोयल,प्रकाश चंद्र अग्रवाल,दीप रस्तोगी,श्यामजी अग्रवाल,शिवम गुप्ता,ऋषभ गुप्ता,नीलेश अग्रवाल,रामकिशोर गुप्ता,सभासद उमाशंकर कसौंधन,आशीष वैश्य,संदीप नवीन शुक्ला,रघुकुल अग्रवाल,राजेश गुप्ता,सचिन कसौंधन,हिमांशु गर्ग,नवीन,सक्षम,प्रणव,विनायक,नारायण,आयुष्मान,आशीर्वाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।निशान यात्रा में कोतवाल शशिकांत यादव की टीम पूरी तरह मुस्तैद दिखी।

ब्रह्मदेव व भवानी माता का चबूतरा का कार्य हुआ शुरू*



*क्षेत्र पंचायत सदस्य तौसीफ अहमद के प्रयास से हो रहा कार्य
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डिलवल के वजीराबाद गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य तौसीफ अहमद ने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से गांव में ब्रह्मदेव बाबा व भवानी माता पर चार दिवारी व चबूतरे का कार्य शुरू करा दिया है। इस कार्य से गांव की जनता में खुशी की लहर है।
वजीराबाद के ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से मांग थी कि ब्रह्मदेव बाबा व भवानी माता के धार्मिक स्थल पर चबूतरे का निर्माण हो जाये जिससे लोगों को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो जिस पर गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य तौसीफ अहमद ने धार्मिक स्थलों पर ग्रामीणों के साथ भूमि पूजन कर चबूतरे का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य तौसीफ अहमद,सद्दाम भैया,मुख्तार खान,रब्बानी खान,राम कैलाश,दिनेश यादव,साहेब शरण,राजेश रावत,रामविलास रावत,विजय यादव,सुशील यादव,रामसूरत यादव,दिले राम,हरिराम,पुलि बाबा व कमला रावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Wednesday, 30 March 2022

पीएम किसान की ई-केवाईसी की डेट बढी


कंट्री लीडर समाचार
देश के किसानों  के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल छह हजार रुपये पाने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल, किसानों ने यह राहत ई-केवाईसी को लेकर दी है. केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. 

सरकार अब तक किसानों को पीएम किसान की 10किस्तें दे चुकी है. अब अगली किस्त यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करोड़ों किसानों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों को दो हजार रुपये की 11वीं किस्त भेजी जा सकती है.

केंद्र ने किसानों को दी ये राहत...
सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च, 2022 थी, जिसे अब आगे 22 मई, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, PM Kisan योजना के लिए होने वाली ईकेवाईसी की डेडलाइन को 22 मई, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू किया गया था. इसका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल चुका है.  

अभिभावक बच्चों को इच्छित क्षेत्र में भविश्य बनाने का अवसर दें: सीडीओ


ऽ पल्लवी, सूर्यांश और श्रद्धा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रहीं
ऽ सरस्वती विद्या मन्दिर का मेधावी छात्र सम्मान समारोह

कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर, 30 मार्च। नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह व परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन कर विद्यालय के करीब 250 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की पल्लवी वर्मा ने 92.30 प्रतिशत तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवम के भैया सूर्यांष पाण्डेय ने 93.60 प्रतिषत व कक्षा एकादष की श्रद्धा श्रीवास्तव ने 91.10 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का सबसे मेधावी छात्र होने का गौरव प्राप्त किया है।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि अभिभावक बच्चों में अपने इच्छित क्षेत्र में भविश्य बनाने की पूरी छूट दें ताकि वह उस क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी रटने के लिए नहीं बल्कि समझने के लिए पढ़े, क्योंकि रटना इण्टरमीडिएट तक ही काम आयेगा। उपर की कक्षाओं में समझना काम आयेगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा गृह परीक्षा प्रमुख महेन्द्र तिवारी ने विद्यालय के सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 के विभिन्न वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 - 18 छात्रों को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न विधाओं में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सम्भाग निरीक्षक गोपाल तिवारी, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष डॉ. रमाषंकर पाण्डेय, कोशाध्यक्ष श्रीनाथ भार्गव, सदस्य डॉ. पवन सिंह, षैलेन्द्र चर्तुवेदी, संचालन आचार्य राज नारायन षर्मा व आचार्या सरिता त्रिपाठी ने किया।

रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की अंशिका सोनी को मिला सर्वश्रेष्ठ बालिका सम्मान

रामराजी  सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की अंशिका सोनी को मिला सर्वश्रेष्ठ बालिका सम्मान

सुलतानपुर 30 मार्च । वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में विद्यालय की अंशिका सोनी  को सर्वश्रेष्ठ बालिका  सम्मान के साथ सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया । 
नगर स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुमन सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत   के बाद  सम्मान मिलता है । उन्होंने  छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमती सिंह ने  सर्वश्रेष्ठ बालिका अंशिका सोनी को सम्मानित भी किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अभिभावक ,    छात्र एवं आचार्य तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि मन से किया गया हर कार्य सफलता की ओर अग्रसर होता है । 
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती हीरावती सिंह, प्रीति शर्मा एवं मातृभारती की  अध्यक्ष सुमन सिंह, प्रधानाचार्य रेखा सिंह  प्रवक्ता किरनलता सिंह  , रामप्यारी सिंह ,मंजुला गुप्ता ने भी छात्राओं को सम्मानित किया ।  सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रिया गुप्ता, दीक्षा वर्मा, शिवांगी प्रजापति, विदुषी वर्मा, गरिमा मिश्रा, शगुन यादव ,साक्षी रावत, जानवी पांडे, राजलक्ष्मी, साक्षी रावत ,अंजली यादव, सौम्या मिश्रा आदि  रही।  कार्यक्रम का संचालन आचार्या  श्रीमती रंजना मिश्रा एवं सुप्रिया श्रीवास्तव ने किया । 

Monday, 21 March 2022

विधानपरिषद चुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन*



*सुल्तानपुर में भाजपा,सपा के अलावा 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी विधानपरिषद चुनाव के मैदान में उतरे किस्मत आजमाने*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-विधानपरिषद चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन आज 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।कुल 5 प्रत्याशियों ने अभी तक विधानपरिषद चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमे भाजपा से शैलेन्द्र प्रताप सिंह,जो कि 4 बार MLC रह चुके हैं इस बार फिर से मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी सपा से शिल्पा प्रजापति पहली बार राजनीति में उतरी हैं और सीधे विधानपरिषद चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगी। विधानपरिषद चुनाव में 3 निर्दलीय प्रत्याशियों देवी प्रसाद पाण्डेय,इन्द्र कुमार एवं पूनम ने भी अपना नामांकन पत्र किया है दाखिल।

Monday, 14 March 2022

तस्करी की खेप ले जा रहे तस्कर ,चढे एसटीएफ और वनविभाग की टीम के हत्थे

कंट्री लीडर समाचार

एसटीएफ – वन विभाग की टीम को मिली सफलता*
लम्भुआ(सुलतानपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भदैया गांव के नजदीक शनिवार की देर शाम एक तस्कर से कीमती कछुए का खोल व कफ शीरप बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। एसटीएफ – वन महकमें के संयुक्त अभियान में तस्कर को पकड़ा गया है।
सुलतानपुर – जफराबाद रेल खण्ड पर मौजूद भदैया रेलवे स्टेशन के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना पर लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने छापा मारा। एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम इस अभियान में शामिल रही। इसके अलावा वन विभाग के रेंजर मो इब्राहीम, वन दारोगा अतुल कुमार सिंह समेत 8 – 10 वन कर्मी भी अभियान में शामिल थे। शनिवार की शाम करीब छः बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर संयुक्त टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। इस पर वह भागने की कोशिश करने लगा। घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से करीब 15 किलो कछुए की सूखी खोल व 100 शीशी कफ शीरप भी बरामद हुआ है।
रेंजर मो इब्राहिम ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कोतवाली देहात के पकड़ी गांव का निवासी बबुआ (45) है। जो कछुए की खोल को गैर प्रान्त में ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।*

*कंट्री लीडर समाचार पत्र अमेठी*

      जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.03.2022 को उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि में वांछित अभियुक्त सूरज सरोज पुत्र ध्रुवराज नि0 ग्राम दीनापुर गंगौली थाना व जनपद अमेठी को समय करीब 12:10 बजे दिन में दुर्गापुर बाईपास रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद झोले में 04 अदद गिलास, 02 अदद थाली स्टील, 01 रैकेट तथा पास में रखा 01 अदद गैस सिलेण्डर बड़ा इण्डेन बरामद हुआ । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सरोज ने बताया कि मैं और मेरे साथी 1.सूरज कुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम खजुरी थाना व जनपद अमेठी 2.नीरज तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी नि0 ग्राम भैरवपुर मजरे ताला थाना व जनपद अमेठी 3.अजय कुमार पुत्र रामकरन यादव नि0 सुबेदार का पुरवा गंगौली थाना व जनपद अमेठी 4.सुशील मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा के साथ मिलकर दिनांक 17/18.02.2022 की रात्रि को प्राथमिक विद्यालय शुकुल डीह खजुरी व दिनांक 05.03.2022 की रात्रि को मुकुट नाथ इण्टर कालेज ताला, प्राथामिक विद्यालय ताला व प्राथमिक विद्यालय बारीपुर में चोरी किये थे । बरामद समान उन्हीं चोरियों के है । 
          थाना अमेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि व मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि सें संबंधित 03 अभियुक्तों 1. सूरज कुमार पुत्र गंगाराम 2.अजय कुमार पुत्र रामकरन यादव 3.सुशील मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
• सूरज सरोज पुत्र ध्रुवराज नि0 ग्राम दीनापुर गंगौली थाना व जनपद अमेठी ।
वाछिंत अभियुक्त
• नीरज तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी नि0 ग्राम भैरवपुर मजरे ताला थाना व जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
04 अदद गिलास, 02 अदद थाली स्टील, 01 रैकेट, 01 अदद गैस सिलेण्डर इण्डेन 
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 57/22 धारा 380,411 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 64/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. का0 मनीष पाल थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. का0 अमरीश गोस्वामी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।

*लावारिस नवजात शिशु (बालक), राजकीय बाल गृह शिशु, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।*

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर

  सुलतानपुर 14 मार्च/ जिला प्रोबेशन अधिकारी बी0पी0 वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर में 23 दिसम्बर, 2021 को एक लावारिस नवजात शिशु (बालक), ग्राम डफलपुर, फुलवारी, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर में पाया गया है, जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु, प्राग नारायण रोड, लखनऊ में संरक्षित है, यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन पूर्व के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय विकास भवन सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। 
 ------------------------------------------------------------
 जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक हुई आयोजित*

*कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर*

         सुलतानपुर 14 मार्च/विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित अपने-अपने विभाग की योजनाओं/निर्माण कार्यों के लक्ष्यों को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण किये जायें एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।  

        समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहंुचाया जाये।
         उन्होंनेे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों की अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सड़कों की गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, सौभाग्य योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी) सहित आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ता व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।     
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। 
    ------------------------------------------------------------
    जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Saturday, 5 March 2022

कुरुऊं विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

धनपतगंज।क्षेत्र के कुरुऊं विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बच्चों ने विज्ञान के कई माडल्स तैयार कर अपनी मेधा से वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया ।
शनिवार को कुरुऊं र्विद्यालय में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने विचारों के उद्देश्थ तथा विज्ञान के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाने के लिए इंटर तथा हाई स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस  प्रदर्शनी में कुरुऊं के साथ चाचा नेहरू इंटर कॉलेज कूरेभार सहित कई अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया कक्षा 6 से 11:00 तक के विद्यार्थियों ने  सभी को नये माडल्स प्रस्तुत कर सभी को  प्रभावित किया।
 विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। जैसे कक्षा 11 का स्मार्ट सिटी व सैनिटाइजर रोबोट कक्षा 8 हार्ट मॉडल कक्षा 6 का स्मोक आवसर्वर आकर्षण का केंद्र रहे
 प्रदर्शनी में आए हुए मुख्य अतिथि श्री उदय राज मोरिया b.e.o. धनपतगंज ,डॉ जेपी सिंह हार्ट रोग विशेषज्ञ सुल्तानपुर  ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया व कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी  बच्चों को नए नए  वैज्ञानिक विचारों के प्रति जागरूक करती हैं ।साथ ही साथ समाज के कल्याण के लिए भी प्रोत्साहित करती हैं ।इस मौके पर स्कूल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती शगुफा बच्चों के माडल्स को देखा व उत्साह वर्धन किया।