Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Thursday, 31 March 2022
जनपद अमेठी संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला युवक*
पुलिस कप्तान डा विपिन कुमार मिश्र के सौजन्य से वृहद रक्तदान शिविर का हुआ. आयोजन*
का आयोजन बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से किया गया जिसमें पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या के के सिंह भी उपस्थित हुए रक्त कोष के प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए रक्त देने से शरीर में ना तो किसी तरह की कमजोरी होती है न ही खून की कमी होती है वर्ष में एक बार स्वस्थ लोग रक्तदान अवश्य करें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने सभी रक्त दाताओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे हम मानवता की सेवा के साथ-साथ जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं इसलिए सभी मानव को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री श्याम निशान यात्रा*
ब्रह्मदेव व भवानी माता का चबूतरा का कार्य हुआ शुरू*
Wednesday, 30 March 2022
पीएम किसान की ई-केवाईसी की डेट बढी
सरकार अब तक किसानों को पीएम किसान की 10किस्तें दे चुकी है. अब अगली किस्त यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करोड़ों किसानों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों को दो हजार रुपये की 11वीं किस्त भेजी जा सकती है.
केंद्र ने किसानों को दी ये राहत...
सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च, 2022 थी, जिसे अब आगे 22 मई, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, PM Kisan योजना के लिए होने वाली ईकेवाईसी की डेडलाइन को 22 मई, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू किया गया था. इसका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल चुका है.
अभिभावक बच्चों को इच्छित क्षेत्र में भविश्य बनाने का अवसर दें: सीडीओ
ऽ पल्लवी, सूर्यांश और श्रद्धा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ रहीं
ऽ सरस्वती विद्या मन्दिर का मेधावी छात्र सम्मान समारोह
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर, 30 मार्च। नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह व परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन कर विद्यालय के करीब 250 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7 की पल्लवी वर्मा ने 92.30 प्रतिशत तथा सीनियर वर्ग में कक्षा नवम के भैया सूर्यांष पाण्डेय ने 93.60 प्रतिषत व कक्षा एकादष की श्रद्धा श्रीवास्तव ने 91.10 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का सबसे मेधावी छात्र होने का गौरव प्राप्त किया है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि अभिभावक बच्चों में अपने इच्छित क्षेत्र में भविश्य बनाने की पूरी छूट दें ताकि वह उस क्षेत्र में सर्वश्रेश्ठ बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी रटने के लिए नहीं बल्कि समझने के लिए पढ़े, क्योंकि रटना इण्टरमीडिएट तक ही काम आयेगा। उपर की कक्षाओं में समझना काम आयेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तथा गृह परीक्षा प्रमुख महेन्द्र तिवारी ने विद्यालय के सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 के विभिन्न वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 - 18 छात्रों को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न विधाओं में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सम्भाग निरीक्षक गोपाल तिवारी, विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष डॉ. रमाषंकर पाण्डेय, कोशाध्यक्ष श्रीनाथ भार्गव, सदस्य डॉ. पवन सिंह, षैलेन्द्र चर्तुवेदी, संचालन आचार्य राज नारायन षर्मा व आचार्या सरिता त्रिपाठी ने किया।
रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की अंशिका सोनी को मिला सर्वश्रेष्ठ बालिका सम्मान
Monday, 21 March 2022
विधानपरिषद चुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन*
Monday, 14 March 2022
तस्करी की खेप ले जा रहे तस्कर ,चढे एसटीएफ और वनविभाग की टीम के हत्थे
एसटीएफ – वन विभाग की टीम को मिली सफलता*
लम्भुआ(सुलतानपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भदैया गांव के नजदीक शनिवार की देर शाम एक तस्कर से कीमती कछुए का खोल व कफ शीरप बरामद हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है। एसटीएफ – वन महकमें के संयुक्त अभियान में तस्कर को पकड़ा गया है।
सुलतानपुर – जफराबाद रेल खण्ड पर मौजूद भदैया रेलवे स्टेशन के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना पर लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने छापा मारा। एसटीएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम इस अभियान में शामिल रही। इसके अलावा वन विभाग के रेंजर मो इब्राहीम, वन दारोगा अतुल कुमार सिंह समेत 8 – 10 वन कर्मी भी अभियान में शामिल थे। शनिवार की शाम करीब छः बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर संयुक्त टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। इस पर वह भागने की कोशिश करने लगा। घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से करीब 15 किलो कछुए की सूखी खोल व 100 शीशी कफ शीरप भी बरामद हुआ है।
रेंजर मो इब्राहिम ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कोतवाली देहात के पकड़ी गांव का निवासी बबुआ (45) है। जो कछुए की खोल को गैर प्रान्त में ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।