सुलतानपुर जिले के अद्वैत फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट को दिव्यांगजन हेतु प्रदान की गयी सेवाओं के दृष्टिगत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन आनन्द सावरण ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये गए सम्मान को ग्रहण किया। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण व दिव्यांगजन को सहायक उपकरण वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं और विशेष विद्यालयों की प्रदर्शनी का उद्धाटन तथा विशेष विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में किया गया। अद्वैत फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन विगत 12 वर्षों से कुरेभार ब्लॉक के ग्राम जमौली से किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा सुलतानपुर जिले में विभिन्न सेवा के कार्य किये जाते रहे हैं।
शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा विचार करते हुए अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को विश्व दिव्यांग दिवस (03 दिसंबर) को सम्मनित किये जाने का अनुमोदन किया गया। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुलतानपुर ने अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को उसके सराहनीय कार्यो के लिए उत्साहवर्धन किया और मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त सम्मान के लिए बधाई भी दी।
विदित हो कि अद्वैत फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक एंव आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो की सहायता करता रहा है। साथ ही आश्रयहीन, जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क वस्त्र एवं कंबल वितरण, निःशुल्क पौशाला, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, किसानों को समृद्ध बनाने के लिये कार्यशालाएं इत्यादि सामाजिक कार्यो को भी करता रहता है। ट्रस्ट द्वारा कई शिक्षण संस्थानों का भी संचालन सुल्तानपुर जिले में किया जा रहा है, जिनमें स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज,आईटीआई कॉलेज व सीबीएसई का इंटर कॉलेज स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी भी है। इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहयोग व निःशुल्क शिक्षा के लिए हाथ बढ़ाया है।
Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Sunday, 26 December 2021
जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2022 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 26 दिसम्बर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 89 चिकित्सक, 396 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 2022 लाभार्थी को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 848 पुरुष, 985 महिला, 189 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था दी गई तथा 21 गोल्डन कार्ड, 682 कोविड स्क्रीनिंग तथा 197 आरटीपीसीआर किया गया।
---------------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
Saturday, 25 December 2021
Thursday, 23 December 2021
खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय को भेंट की अपनी काव्य कृति वेदना
कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय,सुल्तानपुर। कवि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' ने मनीषी एवं साहित्य प्रेमी खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय मनो जीत राव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष हरिश्याम मौर्य', राज बख्श मौर्य' तथा शिव नरायन वर्मा को बीआरसी बल्दीराय पर अपनी रचना वेदना कविता संग्रह की एक-एक प्रति भेंट किया।कहते हैं कि यदि कुछ करने का जज्बा है तो कोई समस्याएं आड़े नहीं आती है ये सब कर दिखाया है प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने।अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' के इस काव्य मे श्रृंगार रस के दोनों पक्षों संयोग और वियोग की हृदयस्पर्शी और मनोरम रचनाएं संकलित हैं। यह रचना स्नेह के तेल में पगी हुई अनुभूति की ऐसी अभिव्यक्ति है जो हृदय को आह्लादित करने के साथ-साथ अतीत की स्मृतियों में डुबो देती है। यह स्नेह की ऐसी तरंगें हैं जो हर हृदय सागर के तट को स्पर्श करती हैं और भिगोती हैं। इनके भाषा और भावों की मधुरता मन को मुग्ध करने मे सक्षम है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने उक्त कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' जी बेसिक शिक्षा परिवार के लिए अनमोल रत्न हैं। वे एक अच्छे शिक्षक एवं कवि के साथ-साथ कुशल वक्ता और मंच संचालक हैं। हमारी शुभकामनाएं इनके साथ हैं। इस अवसर पर संदीप पांडे,एबीआरपी रामधर यादव,रमेश मिश्रा, मनोज यादव, रोहित रमण यादव, अवधेश तिवारी, विजय कुमार पासी, जयचंद, शैलेंद्र मिश्र, रमाशंकर मिश्रा, जगन्नाथ पांडेय, विजय कीर्ति और कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
Friday, 17 December 2021
मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में हुआ सम्पन्न।*
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 17 दिसम्बर/त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-दिसम्बर, 2021 में लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक संचालित किया गया l जिला विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक डॉ. डी०आर० विश्वकर्मा ने बताया कि इस उपचुनाव को सावधानी पूर्वक व दिए गए निर्देश के क्रम में सम्पन्न कराना है l किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतपत्रों के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर उसकी प्रविष्टियों को भरते हुए पीठासीन अधिकारी को हस्ताक्षर करना है l यदि किसी मतदेय स्थल पर किसी पद के एक से अधिक वार्डों का चुनाव हो रहा हो तो मतदाता को मतपत्र देते समय ध्यान रखेंगे कि संबंधित वार्ड के मतदाता को संबंधित वार्ड का ही मतपत्र देंगे l सभी पार्टी रवानगी स्थल पर पहुँच कर सामग्री प्राप्त करके उसका मिलान दी गयी सामग्री की लिस्ट से कर लेंगे l स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य हैl
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 9 पोलिंग पार्टी (36 मतदान कार्मिकों )को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें सभी लोग उपस्थित हुए l आपने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाई जायेगी l प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता की पहचान करने के बाद निर्वाचक नामावली में पुरुष मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खीचेंगे तथा महिला मतदाता होने पर नाम के नीचे लाइन खींचने के साथ ही साथ नाम के बायें तरफ सही का निशान भी लगायेंगे l सभी मतदान कार्मिकों से मास्क लगाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव दिया l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान के एक दिन पूर्व प्राप्त सामग्री का मिलान प्रपत्र 41 क से कर लेंगे l आपने बताया कि प्रपत्र 40 रिसीट मेमो के अनुसार लिफाफें तैयार करेंगे l
मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता सूची व अमिट स्याही के प्रभारी होंगे l द्वितीय मतदान अधिकारी मतपत्र व एरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प के प्रभारी होंगे l इसी प्रकार तृतीय मतदान अधिकारी मतपेटी के प्रभारी होंगे l जो लोग पोलिंग एजेंट बनना चाहते हैं वो प्रपत्र 24 को भरकर मतदान प्रारंभ होने के 20 मिनट पूर्व मतदेय स्थल पर आ जायेंगे l उन्होंने पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा को भरने पर विस्तार से चर्चा की l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने मतपेटी के सीलिंग प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को भी मतपेटी सील करने का अवसर दिया l प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी l मतदान कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मृत्युंजय सिंह, राम तीर्थ आदि ने सहयोग किया l
---------------------------------------------------------------------
गोवंशों को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दें संचालक-जिलाधिकारी।*
*जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर बखरा, विकास खण्ड मोतिगरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
कंट्री लीडर समाचार पत्र सुलतानपुर
सुलतानपुर 16 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मलिकपुर बखरा, विकास खण्ड मोतिगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंश के खान-पान, चिकित्सा एवं साफ-सफाई व ठण्ड से बचाव हेतु तैयारियों के बारे में जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के खान-पान, साफ-सफाई व ठण्ड से बचाव हेतु तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हुए दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
--------------------------------------------------------------
डीएम व सीडीओ द्वारा यू.पी. कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र बढ़ौनाडीह, विकास खण्ड कादीपुर का किया गया औचक निरीक्षण।*
कंट्री लीडर समाचार
सुलतानपुर 16 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को संयुक्त रूप से यू.पी. कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र बढ़ौनाडीह, विकास खण्ड कादीपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने केन्द्र पर क्रय सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांटे की गुणवत्ता व वजन मशीन के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की। धान क्रय केन्द्र पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, पंखा तथा बोरे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डीएम द्वारा सभी किसानों से धान क्रय सम्बन्धी वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि लगातार क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क कर किसानों की धान की तौल ज्यादा से ज्यादा करायी जाय और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये।
---------------------------------------------------------------
Friday, 3 December 2021
अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट को मिला राज्य स्तरीय सम्मान
परदेश में कमा कर घर बनवाने आये युवक का पुश्तैनी मकान पड़ोसियों ने दूसरे के हाथ दिया बेंच।
घर पहुंचे युवक ने बगल के छप्पर में गुजारी रात
कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या
15 वर्ष पहले घर की हालत जर्जर होने पर कमाने के लिए कोलकाता गए युवक का घर उसके चचेरे भाइयों ने दूसरों को बेंज दिया और जब वो कमा कर वापस अपना घर बनवाने गांव आया तो वहां पर दूसरा परिवार आबाद मिला यह दृश्य देखकर युवक के होश उड़ गए ,मामला खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव का है यहां रहने वाले वाले दीपक कुमार साव पुत्र बाबादीन अब से लगभग 15 वर्ष पहले अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे मकान की हालत जर्जर होने पर दीपक कमाने के लिए कोलकाता शहर चला गया और जब वो 2 दिसंबर को वापस अपने गांव राय पट्टी आया तो उसके पुश्तैनी मकान पर दूसरों का घर बना हुआ मिला पूछने पर पता चला कि उपरोक्त घर उसके चाचा रामनारायण शिवनारायण पुत्र अलगू ने विजय कुमार पुत्र जवाहर लाल, रामकुमार पुत्र साहब लाल तथा विनोद कुमार पुत्र जवाहरलाल व राजकुमार को बेंच दिया है पूछने पर उपरोक्त लोग अमादा फौजदारी हो गए!
पीड़ित ने उपरोक्त मामले की शिकायत खंडासा पुलिस से की है इस संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी!
Wednesday, 1 December 2021
श्रमिक सहभोज कार्यक्रम के आयोजन से बढ़ती है समाज मे सामाजिक समरसता-ओम प्रकाश पांडेय पूर्व मंत्री
कंट्री लीडर समाचार
धनपतगंज।बिधान सभा इसौली के गोबिंदपुर गांव में आयोजित श्रमिक सहभोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडेय ने कहा इस तरह का आयोजन समाज मे समाजिक समरसता का संदेश देता है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज मे श्रमिको के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिये संकल्पित भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा बिभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।जिन्हें ऑनलाइन करवाकर योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बलराम मिश्र ने कहा श्रमिको के आर्थिक उत्थान के लिये गांव गांव अभियान चलाकर इस महाअभियान से जोड़ा जा रहा है जिसमे अब तक बड़ी संख्या में श्रमिक पंजीयन करा चुके है।इस मौके पर राजेन्द्र शुक्ल,रामतेज यादव,जितेन्द्र सिंह,शैलेश तिवारी,हजारीलाल शाहू प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)