Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 22 November 2021

बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकाओं को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया गया।

कंट्री लीडर समाचार
       सुलतानपुर 22 नवम्बर/  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में सोमवार के पूर्वान्ह में प्रेरणा सभागारए विकास भवनए सुलतानपुर में सामुदायिक गतिविधियों.अन्नप्राशन व गोदभराई के गुणवत्तापरक आयोजन हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया आंगनबाड़ी केन्द्रों की समुदाय आधारित गतिविधियों जैसे. गोद भराई और अन्नप्राशन को और सुदृढ़ बनाने  के लिए    यूनिसेफ़ के सहयोग से रमा फाउंडेशन द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकाओं को विकास भवन सभागार में प्रशिक्षित किया  गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कार्यकम्र अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कहा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बाल विकास परियोजना अधिकारीध्मुख्य सेविकायें अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का पूरा फॉलो अप बना लेंए प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण व बेहतर ढंग से होना चाहिए। जिससे समुदाय आधारित गतिविधियां यथाए अन्नप्राशन व गोदभराई को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजन कर जनसमुदाय को लाभ दिया जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक डीएस दीक्षित ने बताया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई के आयोजन से पूर्व समुदाय को इसके आयोजन की जानकारी होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग आयोजन में शामिल हो सकें।  जहां तक संभव हो महिला व परिवार के सदस्यों के साथ ही उसके पति को भी इस आयोजन में शामिल करें क्योंकि उन्हें भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि महिला को  गर्भावस्था के दौरान क्या सेवन  करना हैए इसके साथ ही आयोजन के बाद भी उस महिला का फॉलोअप जरूर करें कि जो भी बातें गोद भराई के दौरान बताई गई हैं उनका पालन किया जा रहा है या नहीं।  यह केवल गतिविधि ही नहीं लोगों को प्रदर्शन के द्वारा जागरूक करने का एक बेहतर माध्यम है।  इसके साथ ही महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना के बारे में भी बताएं।
इस मौके पर प्रशिक्षक अनुराग सिंह ने अन्नप्राशन के बारे में बताया. यह गतिविधि पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ  रही है। लोग इसे जानते तो हैं लेकिन इसके महत्व को नहीं जानते। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस गतिविधि को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता है । इसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि छह माह के बाद माँ का दूध बच्चे के लिए पूरा नहीं पड़ता है क्योंकि उसका शरीर बढ़त की अवस्था में होता है तब उसे माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार की जरूरत होती है । इसलिए महिला के साथ उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों को ऊपरी आहार के सेवन के बारे में बताने के साथ ही इसे अमल में लाने के लिए प्रेरित करना और इस बात का फॉलो अप भी करना कि बच्चे को ऊपरी आहार समुचित रूप से दिया जा रहा है । श्री सिंह ने बताया. छः माह का होने के बाद ऊपरी आहार शुरू करें और इस दौरान स्तनपान भी जारी रखें । इसके साथ ही ऊपरी आहार के सेवन के बाद बच्चे की वृद्धि निगरानी करें और ग्रोथ चार्ट में नियमित वजन भरते हुए देखें कि उसके वजन में बढ़ोत्तरी हो रही है । इसके अलावा अभिभावकों और परिवार के सदस्यों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दे
प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गयी कि  यदि लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं तो उनके घर का भ्रमण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अवश्य करें और इसका विवरण रजिस्टर पर अंकित करे । इस मौके पर रोल प्ले के माध्यम से प्रतिभागियों को समय से ऊपरी आहार शुरू करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने बताया. समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोद भराई और अन्नप्राशन समुदाय के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाती हैं ए इनके आयोजन का उद्देश्य इन गतिविधियों में समुदाय को शामिल करते हुए गोदभराई और अन्नप्राशन के महत्व को बताना हैए प्रशिक्षण का उद्देश्य इन गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ करना है। इस अवसर पर समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------

Thursday, 18 November 2021

डीएम व सीडीओ ने धान क्रय केन्दों का किया आकस्मिक निरीक्षण*


कंट्री लीडर समाचार
     सुल्तानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स्य ने बुधवार को धान क्रय केंद्र डीहडग्गूपुर तथा धान क्रय केंद्र बनरहा ,ब्लॉक कूरेभार का औचक निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र बंद पाया गया । जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल धान क्रय केंद्र खुलवाने हेतु निर्देश दिए गए । धान क्रय केंद्र बनरहा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अब तक केवल एक कृषक का धान क्रय किया गया है तथा अन्य कृषक का पंजीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर से एक कृषक से दूरभाष पर वार्ता की गई ,संबंधित कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि सचिव द्वारा उनसे वार्ता की गई है तथा टोकन जनरेट हो गया है।
               तत्पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन देवकली सरैया, ब्लॉक कूरेभार का निरीक्षण किया गया । पंचायत भवन तक आने का मार्ग खराब है , जिसे नया मार्ग बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशदिए गए ।
------------------------------------

जिलाधिकारी व सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का किया आकस्मिक निरीक्षण।*



कंट्री लीडर समाचार
        सुलतानपुर 18 नवम्बर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लमकना दुबेपुर ब्लॉक कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यार्थियों को मध्यान भोजन कराया जाना पाया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन कर भोजन की  गुणवत्ता को जांचा परखा गया जो सही पाई गयी।विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल में प्रयुक्त की जा रही ईटों का ड्राप टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान  ईटों की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई ,जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था को  ईटो की गुणवत्ता में सुधार किए जाने  के निर्देश दिए  ।
      जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को  निर्देशित किया गया कि बच्चों के खान-पान एवं विद्यालय की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नियमित रूप से की जाए ।
---------------------------------

Monday, 8 November 2021

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।*

कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क 
                 सुलतानपुर 08 नवम्बर/एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित यूपीडा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी0 124+750 से किमी0 129+450 के मध्य ग्राम अरवल कीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास स्थित हवाई पट्टी(रनवे) का मा0 प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी (रनवे) की साफ-सफाई, पेन्टिंग, पार्किंग, पेयजल, यातायात सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से विचार-विमर्श किया गया। 
               एयर मार्शल आर0जे0 डकवर्थ, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल, अयोध्या डाॅ0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित तथा और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक कर उपर्युक्त बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई व पेन्टिंग आदि के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। शेष सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण करने के निर्देश यूपीडा के अधिकारियों को दिये।
-----------------------------------------------------------------

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी।*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
                 सुलतानपुर 08 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील बल्दीराय सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
                  जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा भूमि विवाद, पुलिस आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस बल्दीराय में डीएम के समक्ष कुल 77 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक राजस्व 41, पुलिस 12, विकास 11, समाज कल्याण 01 तथा अन्य विभागों के कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों/जन शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया।
                  उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण के समय दोनों पक्षों का बयान लिया जाय, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर निस्तारण आख्या के साथ उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने शेष 73 प्रार्थना पत्रों/शिकायतों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषण करने हेतु उप जिलाधिकारी बल्दीराय को निर्देशित किया। इसी प्रकार जनपद की अन्य चारों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को रोस्टर के अनुसार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), सम्बन्धित तहसीलों में तथा शेष 02 तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा सुनकर उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों को दिये गये।
                जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बल्दीराय में पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, तहसील अन्तर्गत सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Sunday, 7 November 2021

विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन द्वारा विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सुधार हेतु विशेष अभियान दिवस पर पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण/बैठक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*


कंट्री लीडर समाचार नेटवर्क
         सुलतानपुर 07 नवम्बर/विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 शासन डाॅ0 ब्रहम देव राम तिवारी द्वारा अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस के अवसर पर पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी। विशेष सचिव, निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा जनपद में लगभग 10 पोलिंग स्टेशनों जैसे- प्राथमिक विद्यालय असरोगा, बंधुआ कलां में 03 बूथ, सदर में 03 बूथ सहित अन्य बूथों पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लिया। 
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों  की निर्वाचक नामावालियों के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इसी अवधि में मा0 आयोग द्वारा दिनांक 07.11.2021 (रविवार), दिनांक 13.11.2021 (शनिवार), दिनांक 21.11.2021 (रविवार) तथा 27.11.2021 (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 से 04 बजे के अतिरिक्त समय में सभी पुनरीक्षण केन्द्रों पर एक-एक पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावें व आपत्तियों के आवेदन को स्वीकार करेंगे। 
              उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुँचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में ‘वोटर हेल्पलाइन एप‘ को डाउनलोड कर आनलाइन प्रक्रिया को भी अपनाया जाना चाहिये। बूथ लेवल अधिकारियों को ‘गरूण एप‘ डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण www.nvsp.in अथवा  www.voterportal.eci.gov.in पर कराया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुँचाया जाय। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को भलिभाॅति समझें तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन मजबूत लोकतंत्र के लिये करें। 
         इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाण्डेय, उप जिलाधिकारी बल्दीराय संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी लम्भुआ वन्दना पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कादीपुर राम अवतार, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार विदुषी सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश बाजपेयी सहित अन्य उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------------

जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1847 गरीब मरीजों को मिला चिकित्सा लाभ-सीएमओ।*



*जनपद में हर गरीब मरीज का जरिया बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

          सुलतानपुर 07 नवम्बर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओ में इलाज, जांच, कोविड-19 जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा। 
           मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० त्रिपाठी ने बताया कि  जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 89 चिकित्सक, 393 पैरामेडिक ने योगदान दिया, जिससे 1847 लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ, जिनमें 775 पुरुष, 787 महिला, 245 बच्चों को चिकित्सा व्यवस्था सुविधाएं प्रदान की गई तथा 47 गोल्डन कार्ड, 836 कोविड़ स्क्रीनिंग तथा 232 आरटीपीसीआर किये गये।
---------------------------------------------------------------------------

अनिल कुमार वर्मा ' मधुर ' की काव्य कृति वेदना का हुआ लोकार्पण*


कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क सुलतानपुर
आज दिनांक- 07-11-2021 को अनिल कुमार वर्मा की काव्य कृति *वेदना* (कविता संग्रह) का लोकार्पण साहित्य मर्मज्ञ एवं मनीषी डॉ० राधेश्याम सिंह (प्राचार्य के०एन०आई० सुलतानपुर) के कर कमलों द्वारा सरिता लोक सेवा संस्थान, सहिनवाँ, गोशैसिंहपुर- सुलतानपुर के सम्मान समारोह में हुआ। वेदनाकार ने स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राधेश्याम सिंह जी का स्वागत एवं सम्मान किया। अनिल वर्मा जी ने बताया की उन्हें डॉ० साहब का शिष्य होने का गौरव प्राप्त है। कार्यक्रम मे उपस्थित देश के कोने-कोने से आये कवियों और साहित्यकारों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ० राधेश्याम सिंह जी ने वेदना पर प्रकाश डालते हुए कहा "काव्य संग्रह 'वेदना' एक नवोदित किंतु महत्वपूर्ण कवि अनिल के सात्विक हृदय के प्रेमिल आवेग हैं। संग्रह का एक-एक गीत प्रेम भाव की रिचा की तरह है।" श्री महेन्द्र भीम, लखनऊ ने वेदना के संबंध में कहा प्रथम मिलन की रात किसी का पिया रूठ जाए । सजी महफिल में वीणा का कोई तार टूट जाए। दोनों वेदना से परिचित होगा कौन उसकी? कच्चा घड़ा एक हो घर में वही फूट जाए। तथा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा जी ने भी वेदना के बारे में अपना विचार रखते हुए वेदना के प्रकृति चित्रण से प्रभावित होकर उन्हें  दूसरा 'पंत' कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सभापति मिश्र जी और संचालन श्री मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' जी ने  किया। इस अवसर पर उपस्थित डॉ० सुशील कुमार पांडेय 'साहित्येन्दु' ,श्री वृजेश कुमार पाण्डेय ' इन्दु' आत्माराम पाण्डेय, श्री इन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री राममूर्ति वर्मा आदि ने वेदनाकार को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उत्साह वर्धन किया।

अपर मुख्य सचिव गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी (रनवे) के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का लिया गया जाजया।*


*कंट्री लीडर समाचार*
              सुलतानपुर 07 नवम्बर/अपर मुख्य सचिव गृह, उ0प्र0 शासन/मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी रविवार को पूर्वान्ह में यूपीडा के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी(रनवे) पैकेज-4 के उद्घाटन पूर्व तैयारियों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने जनपद सुलतानपुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी (रनवे) की गुणवत्ता व तकनीकी पहलुओं की जाॅच-पड़ताल कर साफ-सफाई, पेन्टिंग व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कर ली जाय। 
              इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित यूपीडा के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------