Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 20 May 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या

रिपोर्ट-विनय शुक्ला

 थाना बीकापुर क्षेत्र में गजडी गांव में 24 वर्षीय युवक की बीती रात्रि सरिया के पास जख्मी अवस्था में पड़ा मिलने से परिजन द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया।
        घटना की सूचना पर हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। 
      ग्राम प्रधान निर्मला के प्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस मामले को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गया है। वैसे मामला कुछ भी हो जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना कि हत्या है यह फिर आत्महत्या से मौत हुई कहना जल्दबाजी होगी।

     मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भावापुर के गजडी गांव निवासी अमित कुमार यादव 24 उम्र लगभग,   18/19   बीती रात सरिया और खेत की तरफ छुट्टा जानवर हांकने गया था साथ में उसका भाई विजय कुमार था। कुछ देर बाद हल्ला गुहार की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण व परिजन के लोग पहुंचे तो जख्मी होकर जमीन पर  गिरा पड़ा मिला।

       आनन फानन में परिजन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालजी यादव के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना किसी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा पुलिस टीम के साथ और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Tuesday, 19 May 2020

तहसील मिल्कीपुर थाना खंडासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत की कीन्हूपुर में मिला पहला कोरोना पाजटिव क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ने किया गांव को सील


रिपोर्ट-विनय शुक्ला

 अमानीगंज अयोध्या 

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से कीन्हूपुर गांव को खंडासा पुलिस ने पूरे गांव को अपने घेरे में ले लिया है।मिल्कीपुर ब्लाक के थाना खण्डासा क्षेत्र के गांव कीन्हूपुर  में कोरोना का पहला पाजटिव मरीज मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए।जहां पर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर हसन किदवई अपनी पूरी टीम के साथ एंव उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह एवं थाना अध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने अपनी भारी फोर्स बल के साथ गांव। 
   को सील कर दिया एवं आने जाने वाले लोगों को प्रतिबंधित कर दिया है। बताते चलें कि थाना खंडासा क्षेत्र के कीन्हूपुर गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति प्रदीप सिंह 9/5/ 2020 को मुंबई से अपने घर पर आया था उसने 15/5/ 2020 को अपना चेकअप मसौधा क्वॉरेंटाइन सेंटर में करवाया था जिसका ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर पाजटिव पाया गया।प्रशासन ने पूरे गांव को अपने कब्जे में ले लिया और घेराबंदी कर दी। पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि संक्रमित व्यक्ति से कौन-कौन से लोग संपर्क में आए हैं उनकी जांच की जा रही है और गांव को एक किलोमीटर के अंदर में हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।

Friday, 15 May 2020

मोरंग लदी ट्रक गढ्ढे मे पलटी, ड्राइवर बालबाल बचा


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
थाना क्षेत्र कूरेभार के चंदौर बरासिन मार्ग पर मोरंग से लदी ट्रक चंदौर गाँव की नई बस्ती के निकट संतुलन बिगडने के चलते काफी गहरे गढ्ढे मे जा 

  गिरी।मौके पर पंहुचे ग्रामीणो ने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला।जो हल्की चोट लगने से बेहोश हो गया था। ग्रामीणो की माने तो ड्राइवर शराब के नशे मे था गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई। ट्रक जनपद फतेहपुर की है जो मोरंग से लदी बरासिन की तरफ जा रही थी।

*जिलाअधिकारी ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र की पौधशाला का निरीक्षण किया*

*जिलाअधिकारी ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र की पौधशाला का  निरीक्षण किया*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
           सुलतानपुर 15 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर स्थित इटकौली प्रक्षेत्र में बहुउद्देशीय मेंहदी प्रजाति सोजत-24 की पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।     

कृषि वैज्ञानिक जे0बी0 सिंह ने बताया कि मंेहदी की इस प्रजाति का औसत उत्पादन 9 से 10 कु0 प्रति एकड़ तथा विक्री दर रू. 80 से 100 प्रति कि०ग्रा० होती है। इस प्रकार मेंहदी की खेती से प्रति एकड़ औसत लाभ रू. 72,000 से 1,00,000 प्रति वर्ष लाभ होता है।
           जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सेब पौधरोपण का भी निरीक्षण किया व केन्द्र मुख्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमे उन्होंने कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 जे0बी0 सिंह को समन्वित कृषि पद्धति, शुष्क सहनशील, दलहन व तिलहन प्रजातियों का संक्षिप्त विवरण के पत्रक तैयार करने के साथ जैविक खेती हेतु तकनीकी जानकारी का पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन बनाने का सुझाव दि

या, जिससे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की जा सके ।
           उन्होंने बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक को निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के कुछ प्रगतिशील कृषकों को चयनित करके प्रदर्शन व प्रशिक्षण के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक को यह भी निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय मेंहदी प्रजाति सोजत-24 को किसानों के खेत के मेड़ों पर चारो तरफ व गांवों में बनाये गये तालाबों के किनारे-किनारे लगाने हेतु प्रेरित किया जाय।  

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक/प्रमुख के0वी0के0 डा0 जे0बी0 सिंह, डा० एस०पी० मिश्रा, डा0 ए0के0सिंह, डा0 ए0वी0 शर्मा, अतुल कुमार सिंहए प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि-संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक अभियन्ता लघुसिंचाई, सहायक अभियन्ता नलकूप व सहायक अभियन्ता सिंचाई, उद्यान निरीक्षक पवन सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

*सहायक आयुक्त सहकारिता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बाँटे मास्क और साबुन के साथ विटामिन (सी )की टेबलेट*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

जनपद सुलतानपुर में आज सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता सुलतानपुर के अध्यक्षता में सहकारी संघ कुड़वार पर गेहूं खरीद कर रहे श्रमिकों, पीसीएफ पयागीपुर के गोदाम  मजदूरों व ग्राम खड़गिन मजरा दुबे का पुरवा कुडवार में कार्यरत मनारेगा के मजदूरों को कोरोना (कोविड -19 ) के संक्रमण से बचाव हेतु इफको की तरफ से निःशुल्क  150 मास्क 150 साबुन व 1500 विटामिन सी की गोली   
का निःशुल्क  वितरण किया गया । कार्यक्रम में   श्री रोहित गुप्ता जिला प्रबंधक पीसीएफ सुलतानपुर भी उपस्थित रहे ।

Thursday, 14 May 2020

हॉटस्पाट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा-पुलिस कप्तान सुलतानपुर


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर-पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान थाना कुडवार क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडवार (एल-1हॉस्पिटल) 
    व थाना बल्दीराय क्षेत्र में हॉटस्पाट।
क्षेत्र का भ्रमण कर बैरियर डियूटी को चेक किया  तथा तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये  । एसपी द्वारा कहा गया कि हॉटस्पाट क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा । तैनात पुलिस कर्मियों से लोगों को जागरूक करने व स्वयं सोशल डिस्टेन्सिंग नियमों का पालन करने व डियूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने व ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क वितरण कर सतर्क रहकर स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।

Tuesday, 12 May 2020

*देहली चौकी इंचार्ज ने महाराष्ट्र से आए हुए 75 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर कर दिया होम कोरनटाइन*

*देहली चौकी इंचार्ज ने महाराष्ट्र से आए हुए 75 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर कर दिया होम कोरनटाइन*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

बल्दीराय/सुलतानपुर-वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से लोग जहां भयभीत हैं वही भारत देश में सभी राज्य की सरकारें अपने अपने सूबे की प्रवासी एवं मजदूर को सकुशल दिल्ली, मुंबई, विहार,पंजाब, गुजरात,आदि शहरों से ट्रेन द्वारा सुरक्षित लाकर उन्हें उनके गतंव्य तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रवासी मजदूर अपने (वतन) घर वापस ट्रक द्वारा करने में लग चुके हैं आज महाराष्ट्र से लगभग 75 लोग ट्रक द्वारा बल्दीराय क्षेत्र के गांव कुमासी (मथाना) के निवासी आये जब इसकी सूचना देहली चौकी इंचार्ज खुर्शीद अहमद को हुई तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर बुलाया और आए हुए सभी लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट करा कर होम कोरन टाइन करवा दिया     

    इसीलिए हर उस सामाजिक लोगों से अनुरोध है कि जो भी बाहरी प्रवासी मजदूर या कोई भी व्यक्त गांव अगर आता है किसी भी साधन से तो सबसे पहले आप स्वास्थ विभाग को सूचित कराकर उनकी स्क्रीनिंग कराएं और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दें और  उन्हें जागरूक करें कि आप लोग एक दूसरे से ना मिले आये हुए शहर से लोगों की हिफाजत उनके परिवार वालों की खुद बनती है कि उन्हें घर से बाहर कदम ना निकलने दें तभी  इस महामारी से लोग बच सकते हैं और भारत कोरोना से जंग जीत सकता है।

लाकॅडाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही

लाकॅडाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अनूपसिंह के  निर्देशानुसार प्रभारी यातायात उ0नि0 पवन कनौजिया ने  मयटीम साथ वाहनों की चेकिंग की ।चेकिग के दौरान लॉक डाउन/नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

*शौच के लिए गए व्यक्ति की पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब कर हुई मौत*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

बल्दीराय /सुल्तानपुर- तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दुर्गापुर (पूरे बढईन) के पुरवा निवासी रघुनाथ यादव सुत स्वर्गीय रामअचल यादव शौच के लिए मदहा तालाब के पास गए थे शौच करते समय अचानक रघुनाथ यादव का पैर फिसल जाने के कारण तालाब में डूबने लगे और पूर्ण कोशिश के बाद भी बाहर नहीं निकल सके       
       और उसी तालाब के अंदर दम तोड़ दिया जब इसकी सूचना ग्राम वासियों को मिली तो वहां पर पहुंचकर देखा फिर तत्काल पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही बल्दीराय पुलिस चौकी इंचार्ज पारा नूतन स्वरूप कांस्टेबल विक्रम,हेमराज के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और गांव वालों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला फिर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tuesday, 5 May 2020

करंट के चपेट में आने पर संविदा लाइनमैन की मौत


कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर। करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत,गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे की घटना,मंगलवार दिन में करीब 3 बजे ट्रांसफार्मर ठीक करते समय लाइनमैन चपेट में आकर झुलसा था लाइनमैन, गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया 
  संविदाकर्मी,मौत की सूचना से परिवार में मचा कोहराम,अधिशाषी अभियंता बोले जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई,तत्कालिक राहत देते हुए बिजली विभाग ने 20 हजार रुपये नगद धनराशि दिये जाने की कही बात अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा ने कहा,मृतक संविदाकर्मी के परिवार को 5 लाख की मिलेगी आर्थिक मदद,संविदाकर्मी को भर्ती करने वाली कंपनी से वार्ता कर जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी सहायता धनराशि। 

*जिलाअधिकारी ने नगर स्थित कम्युनिटी किचन सेन्टर पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार का किया निरीक्षण*

*जिलाअधिकारी ने  नगर स्थित कम्युनिटी किचन सेन्टर पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार का किया निरीक्षण*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

          सुलतानपुर 05 मई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कम्युनिटी किचन सेन्टर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ताजी हरी सब्जी पायी गयी। भण्डारण की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी। सभी कर्मचारी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पाये गये। 

         उन्होंने निर्देशित किया कि सब्जी को गरम पानी से धोकर ही बनायें। कर्मचारी स्वच्छ कपड़े पहनें तथा पैकिंग करने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं। इस कम्युनिटी किचन 2500 भोजन पैकेट तैयार किये जाते हैं। 

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। 

---------------------------------------------------------

Saturday, 2 May 2020

जिला सत्र न्यायालय स्टाफ का कोरोना स्कैनिंग टेस्ट हुआ



कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

सुलतानपुर।जिला सत्र न्यायालय पहुँची डॉक्टरों की टीम,सीएमओ सी बी एन त्रिपाठी के निर्देश पर जिला सत्र न्यायालय स्टाफ का हुआ कोरोना स्क्रीनिंग टेस्ट नोडल अधिकारी डॉ पी के सिंह की अगुवाई में डॉ राघवेन्द्र सोनकर,डॉ इन्द्रजीत मौर्या व अरुण यादव ने किया जिला सत्र न्यायालय के समस्त स्टाफों   
     का स्क्रीनिंग टेस्ट,नोडल अधिकारी डॉ पीके सिंह ने कहा कि हम और हमारी टीम लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे है,चाहे कोटा राजस्थान से आई छात्रों से भरी बस हो या इलाहाबाद व हरियाणा से श्रमिक मजदूर हो हमारी टीम निरन्तर कार्यो में सावधानी बरत अपने काम को पूरा किया,हमारी टीम में डॉ राघवेन्द्र सोनकर व डॉ इन्द्रजीत मौर्या जैसे योग्य चिकित्सक का होना ही टीम को एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।