कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
भीषण ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने साधु संतों के सुझाव पर लिया निर्णय
अयोध्या, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : जब भी बात अयोध्या की आती है तो हजारों हजार साल पहले का राम राज भी चर्चा में आ जाता है। कहा जाता है कि ग्राम राज में न कोई गरीब था और ना ही किसी को कोई कष्ट था ना कोई दुखी था फिर वह चाहे इंसान हो जानवर हो पशु या पक्षी हो। सब सुखी थे। अब अयोध्या में एक बार फिर राम राज आ रहा है। विगत 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जहां एक तरफ राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है, वहीं अयोध्या की गायों के दिन भी बहुरने वाले हैं। खबर है कि नगर निगम इन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म और मुलायम कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है।
बताते चलें कि अयोध्या में राममंदिर और गोरक्षा यूपी सरकार के एजेंडे में है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या नगर-निगम यह कदम उठाने जा रहा है। अयोध्या नगर निगम ने साधु-संतों और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद अयोध्या नगर निगम की सीमा में रहने वाली छुट्टा गायों को ठंड से बचाने की दिशा में यह निर्णय लिया है।
अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बातचीत में बताया कि, “रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए ‘काऊ कोट’ के इंतजाम किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर गायों की संख्या करीब 1,200 के आसपास है। इसलिए पहले यहां पर 100 गायों के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि गायों के बछड़ों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा है। इसमें पहले मुलायम कपड़ा लगाया जा रहा है उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। इस कोट की कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच प्रति नग के दर से आएगी। इस कदम को गाय प्रेमियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है वहीं सपा बसपा और कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियां इसकी खिल्ली भी उड़ा रही हैं।
गोमाता पर हमारा पूरा फोकस
दूसरी ओर अयोध्या के महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने बताया, “गोमाता की सेवा पर हमारा पूरा फोकस है। उन्हें काऊ कोट के अलावा शीत लहरसे बचाने के लिए जो भी इंतजाम होंगे, वह अयोध्या नगर निगम करेगी। इसे हम लोग एक बेहतरीन गोशाला के रूप में धीरे-धीरे विकसित कर रहे हैं।”
No comments:
Post a Comment