कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के प्रयासों से जनपद में कई महत्वपूर्ण कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी ने स्वयं एक प्रेसवार्ता में दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 14 लाख से ऊपर सीड बाल का अभिनव प्रयोग कर जनपद ने वृक्षारोपण में कीर्तिमान स्थापित किया। इसी प्रकार शहर में जाम की समस्या के निस्तारण हेतु अमहट से बस स्टेशन, पयागीपुर से गोलाघाट, डीएम आवास से अफीम कोठी का प्रस्ताव किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना के लिये दूबेपुर ब्लाक में भूमि का चयन कर शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त की गयी। मिशन 1000 के अन्तर्गत दिसम्बर के अन्त तक एक हजार तालाब, एक हजार शोकपिट व एक हजार रेन वाटर हारवेस्टिंग का निर्माण। ब्लाक कूरेभार में वृहद गो-संरक्षण केन्द्र की स्थापना, 37.67 लाख पौधों का वृक्षा रोपण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 260946 कृषक लाभांवित, पेंशन योजना के अन्तर्गत 11891 तथा सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 709 पात्र आच्छादित, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 10321 पात्र लाभांवित, 1437 सेल्फ हेल्प गु्रप का गठन, कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 10918 लाभार्थियों का पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 89907 गोल्डन कार्ड का वितरण, 29 सड़कों का कार्य पूर्ण, 52 सुपोषित ग्रामों में से 39 को पोषित किया गया। एन0एच0 56 व 232 तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजनान्तर्गत 23 पात्र लाभांवित, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 285543 किसान लाभांवित, पंत स्टेडियम मैदान उच्चीकरण व अन्य कार्य, खेलो इण्डिया के तहत स्पोर्टस क्लब के प्रस्ताव सहित अन्य विकास एवं निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।----------------------------------------------
No comments:
Post a Comment