कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय
वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को यज्ञीय वातावरण मे शुरू हुआ ।बच्चों के साथ विदयालय के समस्त स्टाफ ने वैदिक मंत्रो के साथ अपनी आहुती यज्ञ देव को अर्पित की ।तो दूसरी तरफ बच्चों के लिये रंगोली प्रतियोगिता भी हुई।समापन के अवसर पर विदयालय प्रबंक एस एन पांडे ने सैकड़ों जरूरत मंदो को वस्त्र दान भी किया।इस मौके पर समाज सेवी रामेश्वर मिश्र, गायत्री परिवार के शत्रुहन मिश्र, इद्रनरायन तिवारी, करूणा शंकर पाडे ,डा राधेश्याम तिवारी आदि लोगों के साथ स्कूल की छात्राओं के साथ अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment