Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 23 November 2019

सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज धनपतगंज का वार्षिक उत्सव यज्ञीय वातावरण मे सम्पन्न

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 



धनपतगंज ।क्षेत्र के धनपतगंज कस्बा स्थिति सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज  का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पूरे धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विदयालय के साई मंदिर मे हवन पूजन के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई तथा जरूरतमंदो को विदयालय प्रबंध कमेटी की तरफ से वस्त्र दान भी किया गया।



वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को यज्ञीय वातावरण मे शुरू हुआ ।बच्चों के साथ विदयालय के समस्त स्टाफ ने  वैदिक मंत्रो के साथ अपनी आहुती यज्ञ देव को अर्पित की ।तो दूसरी तरफ बच्चों के लिये रंगोली प्रतियोगिता भी हुई।समापन के अवसर पर विदयालय प्रबंक एस एन पांडे ने सैकड़ों जरूरत मंदो को वस्त्र दान भी किया।इस मौके पर समाज सेवी रामेश्वर मिश्र, गायत्री परिवार के शत्रुहन मिश्र, इद्रनरायन तिवारी, करूणा शंकर पाडे ,डा राधेश्याम तिवारी आदि लोगों के साथ स्कूल की छात्राओं के साथ अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment