Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 2 November 2019

*जहरीली गैस घटना स्थल हादसे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*


*शोक संतप्त परिवार की हर संभव होगी मदत्*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

  
सुलतानपुर 02 नवम्बर/दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कटघरा चिरानीपटटी ग्राम में कल हुए सैप्टिक टैंक जहरीली गैस घटना स्थल हादसे का जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने निरीक्षण किया। शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर   
उन्हें सान्तावना दी तथा हर सम्भव सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों को कृषक दुघर्टना बीमा योजना के अन्तर्गत 05 लखा रू0, आपदा राहत कोष से 04 लाख रू0 तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 30 हजार रू0 की सहायता दी जायेगी।

 इसके अतिरिक्त शासन की संचालित अन्य कन्याणकारी योजनाओं से परिजनों को आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष से 04 लाख रू0 की सहायता सायं तक पीड़ित परिजनों के खाते में स्थानान्तरित कर दी जायेगी।
------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment