Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 28 November 2019

श्रावस्ती मे विकास खंड गिलौला के भदईपुर मे हुआ राम विवाह का मंचन


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क श्रावस्ती 
रिपोर्ट -दिलीपकुमार मिश्र 


राम विवाह उत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भदईपुर जनपद श्रावस्ती विकासखंड गिलौला के अंतर्गत मनाया जा रहा है संयोजक पंडित अनमोल मिश्रा अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा दीपक मिश्रा संदीप कुमार मिश्रा व्यवस्थापक अशोक कुमार मिश्रा विवेक मिश्रा व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है 

Monday, 25 November 2019

साकार हो रही रामराज्य की कल्पना ! , अयोध्या की गायें अब पहनेंगी ” गर्म कोट


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 
भीषण ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने साधु संतों के सुझाव पर लिया निर्णय
अयोध्या, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : जब भी बात अयोध्या की आती है तो हजारों हजार साल पहले का राम राज भी चर्चा में आ जाता है। कहा जाता है कि ग्राम राज में न कोई गरीब था और ना ही किसी को कोई कष्ट था ना कोई दुखी था फिर वह चाहे इंसान हो जानवर हो पशु या पक्षी हो। सब सुखी थे। अब अयोध्या में एक बार फिर राम राज आ रहा है। विगत 9 नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जहां एक तरफ राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है, वहीं अयोध्या की गायों के दिन भी बहुरने वाले हैं। खबर है कि नगर निगम इन्हें ठंड से बचाने के लिए गर्म और मुलायम कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है।


बताते चलें कि अयोध्या में राममंदिर और गोरक्षा यूपी सरकार के एजेंडे में है। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या नगर-निगम यह कदम उठाने जा रहा है। अयोध्या नगर निगम ने साधु-संतों और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद अयोध्या नगर निगम की सीमा में रहने वाली छुट्टा गायों को ठंड से बचाने की दिशा में यह निर्णय लिया है।

अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बातचीत में बताया कि, “रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए ‘काऊ कोट’ के इंतजाम किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर गायों की संख्या करीब 1,200 के आसपास है। इसलिए पहले यहां पर 100 गायों के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं।”


उन्होंने बताया कि गायों के बछड़ों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा है। इसमें पहले मुलायम कपड़ा लगाया जा रहा है उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। इस कोट की कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच प्रति नग के दर से आएगी। इस कदम को गाय प्रेमियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है वहीं सपा बसपा और कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियां इसकी खिल्ली भी उड़ा रही हैं।

गोमाता पर हमारा पूरा फोकस

दूसरी ओर अयोध्या के महापौर ऋषिकेष उपाध्याय ने बताया, “गोमाता की सेवा पर हमारा पूरा फोकस है। उन्हें काऊ कोट के अलावा शीत लहरसे बचाने के लिए जो भी इंतजाम होंगे, वह अयोध्या नगर निगम करेगी। इसे हम लोग एक बेहतरीन गोशाला के रूप में धीरे-धीरे विकसित कर रहे हैं।”

Saturday, 23 November 2019

सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज धनपतगंज का वार्षिक उत्सव यज्ञीय वातावरण मे सम्पन्न

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 



धनपतगंज ।क्षेत्र के धनपतगंज कस्बा स्थिति सत्य साई गर्ल्स इंटर कालेज  का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पूरे धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विदयालय के साई मंदिर मे हवन पूजन के साथ रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई तथा जरूरतमंदो को विदयालय प्रबंध कमेटी की तरफ से वस्त्र दान भी किया गया।



वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम शनिवार को यज्ञीय वातावरण मे शुरू हुआ ।बच्चों के साथ विदयालय के समस्त स्टाफ ने  वैदिक मंत्रो के साथ अपनी आहुती यज्ञ देव को अर्पित की ।तो दूसरी तरफ बच्चों के लिये रंगोली प्रतियोगिता भी हुई।समापन के अवसर पर विदयालय प्रबंक एस एन पांडे ने सैकड़ों जरूरत मंदो को वस्त्र दान भी किया।इस मौके पर समाज सेवी रामेश्वर मिश्र, गायत्री परिवार के शत्रुहन मिश्र, इद्रनरायन तिवारी, करूणा शंकर पाडे ,डा राधेश्याम तिवारी आदि लोगों के साथ स्कूल की छात्राओं के साथ अभिभावक मौजूद रहे।

Friday, 22 November 2019

*महाराष्ट्र में भारी उलटफेर, फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ अजित पवार बने डिप्टी सीएम*



*कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क मुंबई* 
महाराष्ट्र में आज शनिवार 23 नवंबर की सुबह एक बड़ी उलटफेर लेकर आई है. अप्रत्याशित रुप से राज्य के पूर्व cm देवेंद्र फडणवीस ने सुबह सुबह राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ ncp  के अजित पवार ने  डिप्टी cm पद की शपथ ली महाराष्ट्र में अब राष्ट्रपति शासन खत्म हो गया है वहां bjp -ncp गठबंधन की सरकार बन गई है.  इसी के साथ शिवसेना  के मंसूबे धूल में मिल गए हैं .


महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।

 

फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका दिया। जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने हमारा साथ छोड़कर किसी और जगह गठबंधन करना शुरू कर दिया। जिसके चलते महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ। महाराष्ट्र जैसे राज्य में यह कितने समय लागू रहे यह शोभा भी नहीं देता है। इसके चलते महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी खिचड़ी सरकार की नहीं। अंत में मैं राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अजित पवार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारा साथ दिया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ कई अन्य लोग भी आएं हैं। हमारा दावा राज्यपाल का पेश किया। राज्यपाल जी ने राष्ट्रपति जी से अनुशंस की कि वह राष्ट्रपति शासन वापस लें। इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता दिया। महाराष्ट्र में स्थिर और स्थाई सरकार दे पाएंगे।


 

Thursday, 21 November 2019

*अब पराली जलाने पर होगी कार्यवाही प्रधान की भी अहम जिम्मेदारी*- जिलाधिकारी सी इंदुमती
- *कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर*
*सभी प्रधान गण आम जन से अपील*



*1. आप किसी भी स्थिति में अपने ग्राम पंचायत में पराली न जलाने दे।*
*2. यदि कोई व्यक्ति पराली जलाया पाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने को दें।*
*3. पराली जलाने पर रुपये 2500 से लेकर रुपये 15000 प्रति घटना दंड है और आई पी सी की धारा 278,285, तथा NGT एक्ट की धारा 24 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज होगी एवं गिरफ्तारी भी की जाएगी।*
*4. इसमे 2 एकड़ तक के किसानों पर रुपये 2000 ,2 एकड़ से 5 एकड़ तक के किसानों पर रुपये 5000, एवं 5 एकड़ से ऊपर पर रुपये15000 जुर्माना लगेगा।*
*5. आप आज ही पराली न जलाने एवं जागरुकता हेतु  डुग्गी मुनादी कराकर पूरे गांव के किसानों को जागरूक करें 

Wednesday, 20 November 2019

अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुल्तानपुर के संयोजन मे श्रम योगी मानधन योजना पंजीकरण कैंप आयोजित*


*मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर*
कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर *
अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुल्तानपुर के संयोजन मे श्रम योगी मानधन योजना पंजीकरण कैंप आयोजित*
सुल्तानपुर मे श्रम योगी मानधन योजना का शिविर आयोजित।
आज प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन शहर के मेजरगंज चौक पर किया गया। कैम्प मे उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि जिला अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल  श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी   गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे

Friday, 15 November 2019

जिलाधिकारी ने प्रस्तुत किया जनपद के विकास कार्यों का ब्यौरा


कंंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के प्रयासों से जनपद में कई महत्वपूर्ण कार्य कराये जा रहे हैं, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी ने स्वयं एक प्रेसवार्ता में दी।

          जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 14 लाख से ऊपर सीड बाल का अभिनव प्रयोग कर जनपद ने वृक्षारोपण में कीर्तिमान स्थापित किया। इसी प्रकार शहर में जाम की समस्या के निस्तारण हेतु अमहट से बस स्टेशन, पयागीपुर से गोलाघाट, डीएम आवास से अफीम कोठी का प्रस्ताव किया गया। राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना के लिये दूबेपुर ब्लाक में भूमि का चयन कर शासन स्तर से स्वीकृति प्राप्त की गयी। मिशन 1000 के अन्तर्गत दिसम्बर के अन्त तक एक हजार तालाब, एक हजार शोकपिट व एक हजार रेन वाटर हारवेस्टिंग का निर्माण। ब्लाक कूरेभार में वृहद गो-संरक्षण केन्द्र की स्थापना, 37.67 लाख पौधों का वृक्षा रोपण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 260946 कृषक लाभांवित, पेंशन योजना के अन्तर्गत 11891 तथा सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 709 पात्र आच्छादित, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 10321 पात्र लाभांवित, 1437 सेल्फ हेल्प गु्रप का गठन, कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 10918 लाभार्थियों का पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 89907 गोल्डन कार्ड का वितरण, 29 सड़कों का कार्य पूर्ण, 52 सुपोषित ग्रामों में से 39 को पोषित किया गया। एन0एच0 56 व 232 तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजनान्तर्गत 23 पात्र लाभांवित, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 285543 किसान लाभांवित, पंत स्टेडियम मैदान उच्चीकरण व अन्य कार्य, खेलो इण्डिया के तहत स्पोर्टस क्लब के प्रस्ताव सहित अन्य विकास एवं निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।
----------------------------------------------

Saturday, 2 November 2019

*जहरीली गैस घटना स्थल हादसे का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*


*शोक संतप्त परिवार की हर संभव होगी मदत्*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

  
सुलतानपुर 02 नवम्बर/दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कटघरा चिरानीपटटी ग्राम में कल हुए सैप्टिक टैंक जहरीली गैस घटना स्थल हादसे का जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने निरीक्षण किया। शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर   
उन्हें सान्तावना दी तथा हर सम्भव सहायता पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों को कृषक दुघर्टना बीमा योजना के अन्तर्गत 05 लखा रू0, आपदा राहत कोष से 04 लाख रू0 तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 30 हजार रू0 की सहायता दी जायेगी।

 इसके अतिरिक्त शासन की संचालित अन्य कन्याणकारी योजनाओं से परिजनों को आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कोष से 04 लाख रू0 की सहायता सायं तक पीड़ित परिजनों के खाते में स्थानान्तरित कर दी जायेगी।
------------------------------------------------------