Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 22 September 2019

*विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा*



 *बाढ पीड़ितो का जाना हाल*

*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या*

*रिपोर्ट -रामशंकर* 

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का रविवार को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने एसडीएम विपिन सिंह के साथ दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

विधायक ने घाघरा नदी के किनारे बसे गांव महंगू का पुरवा में जाकर घाघरा नदी की बाढ़ व कटान की भी जायजा लिया।विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने जलजमाव से हो रही सैकड़ो बीघे फसल के नुकसान व पशुओं के चारे के संकट आदि की व्यथा सुनाई।ग्रामीणों बताया कि नदी का जलस्तर तो घट रहा है लेकिन पानी से अगल बगल के दर्जनों गांवो में जल जमाव होने के कारण सैकड़ों बीघे फसलें बर्बाद हो रही है।जिससे पशुओं के चारे का भी संकट खड़ा हो गया है।विधायक ने एडीएम वित्त एवं फाइनेंस से तत्काल बात कर फसलो के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए कहा।वही महंगू का पुरवा गांव में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त रास्ते पर खड़ंजे की मांग की।जिस पर विधायक ने तत्काल डीसी मनरेगा से दूरभाष पर बात कर खड़ंजा लगवाने के निर्देश दिये है।श्री यादव ने महंगू का पुरवा,नैपुरा,सडरी,पसैया,नैपुरा,अब्बुपुर आदि गांवो का दौरा किया।विधायक ने बताया कि जलजमाव से हो रही फसलो के नुकसान के लिए नैपुरा गांव के पास पम्पिंग स्टेशन शासन में विचाराधीन है।उम्मीद है कि बहुत जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी।पशुओं के चारे की जो संकट उसके लिए अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।इसके अलावा महंगू का पुरवा गांव के पास 80 लाख की लागत पुल भी बनेगा।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव,कानूनगो विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment