>इसरौली में हुए विकास कार्यों की जांच शुरू
>स्थलीय सत्यापन में अर्धनिर्मित मिले शौचालय एवं वसूली की भी पुष्टि
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
कुड़वार, सुलतानपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत में इसरौली में
प्रधान और सचिव की मिलीभगत से की व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों मेंअनियमितता अब उजागर होने लगी है। शनिवार को डीएम के निर्देश पर गठित जांच
टीम ने गांव में स्थलीय निरीक्षण कर लोगों के बयान दर्ज किए तो चैकाने
वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच दल ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित
किए जाने की बात की है।
गत 27 जुलाई को ग्राम पंचायत सदस्य लल्लन मौर्या ने जिलाधिकारी को
शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र देकर प्रधान पर आवास, शौचालय,हैण्डपम्प
मरम्मत, सोलर लाइट, जाब कार्ड, मध्यान्ह भोजन, पौधरोपण आदि कार्यों में
भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। जिस पर जिलाधिकारी सी इन्दुमती
ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी रमाशंकर सिंह
को जांच का आदेश दिया। उसी क्रम में जांच अधिकारी सचिव महिमा सिंह के साथ
शनिवार को गांव पहुंचे। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर लोगों पहुंचकर अपनी
शिकायत दर्ज करायी। आवास में कृपाली पत्नी गजाधर, विरजा पत्नी बन्दीदीन,
विमला पत्नी अयोध्या प्रसाद, शिवकला पत्नी छोटेलाल ने आवास में प्रधान
प्रतिनिधि द्वारा बीस हजार रूपये लेने की शिकायत दर्ज करायी। जांच
अधिकारी गांव में पहुंचकर शौचालय सहित शिकायतों की हकीकत देखी। गांव में
अर्धनिर्मित शौचालय पाए गए। जांच अधिकारी रमाशंकर सिंह ने बताया कि गांव
के अधिक लोगों ने प्रधान के कार्यों पर विरोध जताया है। जांच डीपीआरओ को
सौंपी जाएगी।
No comments:
Post a Comment