Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 22 September 2019

*विधायक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा*



 *बाढ पीड़ितो का जाना हाल*

*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या*

*रिपोर्ट -रामशंकर* 

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का रविवार को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने एसडीएम विपिन सिंह के साथ दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

विधायक ने घाघरा नदी के किनारे बसे गांव महंगू का पुरवा में जाकर घाघरा नदी की बाढ़ व कटान की भी जायजा लिया।विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने जलजमाव से हो रही सैकड़ो बीघे फसल के नुकसान व पशुओं के चारे के संकट आदि की व्यथा सुनाई।ग्रामीणों बताया कि नदी का जलस्तर तो घट रहा है लेकिन पानी से अगल बगल के दर्जनों गांवो में जल जमाव होने के कारण सैकड़ों बीघे फसलें बर्बाद हो रही है।जिससे पशुओं के चारे का भी संकट खड़ा हो गया है।विधायक ने एडीएम वित्त एवं फाइनेंस से तत्काल बात कर फसलो के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए कहा।वही महंगू का पुरवा गांव में ग्रामीणों ने कीचड़ युक्त रास्ते पर खड़ंजे की मांग की।जिस पर विधायक ने तत्काल डीसी मनरेगा से दूरभाष पर बात कर खड़ंजा लगवाने के निर्देश दिये है।श्री यादव ने महंगू का पुरवा,नैपुरा,सडरी,पसैया,नैपुरा,अब्बुपुर आदि गांवो का दौरा किया।विधायक ने बताया कि जलजमाव से हो रही फसलो के नुकसान के लिए नैपुरा गांव के पास पम्पिंग स्टेशन शासन में विचाराधीन है।उम्मीद है कि बहुत जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी।पशुओं के चारे की जो संकट उसके लिए अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।इसके अलावा महंगू का पुरवा गांव के पास 80 लाख की लागत पुल भी बनेगा।

इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव,कानूनगो विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

*ग्राम पंचायत इसरौली मे विकास कार्यो मे अनियमितता की जांच शुरू*



>इसरौली में हुए विकास कार्यों की जांच शुरू

>स्थलीय सत्यापन में अर्धनिर्मित मिले शौचालय एवं वसूली की भी पुष्टि

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

कुड़वार, सुलतानपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत में इसरौली में

प्रधान और सचिव की मिलीभगत से की व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों में
अनियमितता अब उजागर होने लगी है। शनिवार को डीएम के निर्देश पर गठित जांच
टीम ने गांव में स्थलीय निरीक्षण कर लोगों के बयान दर्ज किए तो चैकाने
वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच दल ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित
किए जाने की बात की है।

गत 27 जुलाई को ग्राम पंचायत सदस्य लल्लन मौर्या ने जिलाधिकारी को
शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र देकर प्रधान पर आवास, शौचालय,हैण्डपम्प
मरम्मत, सोलर लाइट, जाब कार्ड, मध्यान्ह भोजन, पौधरोपण आदि कार्यों में
भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। जिस पर जिलाधिकारी सी इन्दुमती
ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी रमाशंकर सिंह

को जांच का आदेश दिया। उसी क्रम में जांच अधिकारी सचिव महिमा सिंह के साथ
शनिवार को गांव पहुंचे। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर लोगों पहुंचकर अपनी
शिकायत दर्ज करायी। आवास में कृपाली पत्नी गजाधर, विरजा पत्नी बन्दीदीन,
विमला पत्नी अयोध्या प्रसाद, शिवकला पत्नी छोटेलाल ने आवास में प्रधान
प्रतिनिधि द्वारा बीस हजार रूपये लेने की शिकायत दर्ज करायी। जांच
अधिकारी गांव में पहुंचकर शौचालय सहित शिकायतों की हकीकत देखी। गांव में
अर्धनिर्मित शौचालय पाए गए। जांच अधिकारी रमाशंकर सिंह ने बताया कि गांव
के अधिक लोगों ने प्रधान के कार्यों पर विरोध जताया है। जांच डीपीआरओ को
सौंपी जाएगी।

*दिसम्बर से शुरू होगी कानपुर से अहमदाबाद हवाई सेवा*


*एक माह तक चलेगा कानपुर-अहमदाबाद फ्लाइट का ट्रायल, एक दिसंबर से शुरू होगी हवाई सेवा, 78 सीटर है विमान*


*कंट्री लीडर न्यूज नेेटवर्क*  (कानपुर )

अहमदाबाद-कानपुर के बीच 25 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लाइट फिलहाल एक महीने के लिए चलेगी। 78 सीटर हवाई जहाज दोपहर में अहमदाबाद से उड़कर दो बजे के बाद कानपुर पहुंचेगा। चकेरी के अहिरवां एयरपोर्ट से करीब 25 मिनट बाद यात्रियों को लेकर यह विमान रवाना होगा।
हवाई जहाज संचालन एजेंसी स्पाइस जेट की ओर से शनिवार को जारी शेड्यूल में बताया गया कि अहमदाबाद के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट एक महीने तक ट्रायल के तौर पर चलेगी। शेड्यूल के अनुसार एक महीने का ट्रायल पूरा होने के बाद यह विमान फिर से एक दिसंबर 19 से 31 अगस्त 2020 तक लगातार उड़ान भरेगा। इसका भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रविवार को विमान नहीं उड़ेगा।

*कानपुर-अहमदाबाद की फ्लाइट का शेड्यूल*
-*12:25 बजे दोपहर में अहमदाबाद से उड़ेगा विमान*

*2:45 बजे विमान कानपुर पहुंचेगा*
*3:10* *बजे कानपुर से उड़ान भरेगा*

*5:30* *बजे शाम को अहमदाबाद पहुंचेगा*

Sunday, 8 September 2019

*कुपोषण से लडने मे आँगनबाडी कार्यकत्रियो का योगदान अहम् है*सांसद मेनका संजय गाँधी


*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर*


दो दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचीं सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दूबेपुर ब्लाक के जुड़ूपुर गांव में आगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह पर लाडली दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद मेनका गांधी ने कहा इस देश को आगे बढ़ाने में
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बड़ा योगदान किसी का नहीं है, क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम कुपोषण से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह समझना चाहिये कि देश की वह फौज है, जो दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो के कुपोषण से संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका शिक्षकों व डाक्टरों से भी बढ़कर है।


मेनका गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार में आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यह जांच केवल एक ही बार होनी चाहिए। जांच के नाम पर प्रधानों को बार-बार परेशान नहीं किया जाना चाहिए। मेनका ने अपने दो दिवसीय दौरे में सुल्तानपुर जिले को सखी सेंटर ट्रामा सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर एवं 72 हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी कई सौगातें देने की बात भी कही
सांसद मेनका संजय गांधी ने बंधुआ कला गांव में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा मै यहां मां के रूप में हर जाति हर शख्स के लिए अच्छा करने के लिए आई हूं। मैं आपके लिए बड़े बड़े काम तो कर ही रही हूं जैसे सुलतानपुर का रेलवे स्टेशन ठीक किया है, कादीपुर में बस अड्डा ठीक होने जा रहा है, कादीपुर में रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर चालू हो चुका है, जयसिंहपुर एवं कादीपुर में फायर स्टेशन बिल्डिंग का शिलान्यास कर चुकी हूं आदि। मैं आपके व्यक्तिगत काम भी कर रही हूं। कही लेखपाल, पुलिस आपको परेशान करती हो आपको मेरी मदद की जरूरत हो तो समझिए मै हूँ। मैने आपके व्यक्तिगत कार्यो के समाधान के लिए अपना कार्यालय खोला है जिसे मेरे प्रतिनिधि रणजीत सिंह देखते हैं आप लिखित में उनको अपनी समस्या बताए उसका तत्काल समाधान किया जायेगा।

Tuesday, 3 September 2019

*इमाम हुसैन के घोडे का जब पाँव थमा तो उस दिन दूसरी मोहर्रम थी ,और जंहा पाँव थमे थेे वह कर्बला की जमी थी*


*कंट्री लीडर न्यूज अयोध्या* 

 *रिपोर्ट -वीरेन्द्र सिंह यादव* 

भेलसर(अयोध्या)नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मोर्हरम की दूसरी तारीख सोमवार को बड़े ही अकीदत में मनाई गई।पूरे दिन मजलिस-ओ-मातम का सिलसिला जारी रहा।औरतें,बच्चे सभी ने मजलिस-ए-हुसैन में शिरकत की।इसी क्रम में  इमामबारगाह हुसैनिया इरशादिया में अशरे की  दूसरी मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना मुहम्मद हुज्जत

 ने फरमाया कि इमाम हुसैन का काफिला दूसरी मोहर्रम को कर्बला पहुंचा।इससे पूर्व इमाम हुसैन के काफिले को कई बार यजीद की फौज ने रोकने की कोशिश की।इस दौरान इमाम हुसैन ने प्यास से परेशान यजीदी फौज को पानी पिलाकर दीन के दुश्मनों को पहली शिकस्त दी।जब काफिला एक मुकाम पर पहुंचा तो इमाम हुसैन के घोड़ों के कदम थम गए।काफी चाहने के बावजूद भी जब घोड़ों ने कदम आगे नहीं बढ़ाया तो इमाम हुसैन घोड़े से उतरे और वहां के लोगों से उस जगह का नाम पूछा तो लोगों ने बताया कि इसे नैनवा कहते है।फिर पूछा इस जमीन को और किस नाम से जानते है तो किसी ने बताया कि इसे कर्बला कहते हैं।बस इमाम हुसैन ने अपने सफर को खत्म किया और खेमा लगाने का हुक्म दिया।खेमे लगाए जा रहे थे तभी यजीद की फौज ने दरिया किनारे खेमा लगाने से मना किया।इस पर हुसैन(र.)के भाई अब्बास(र.)को गुस्सा आ गया लेकिन इमाम हुसैन(र.)और उनकी बहन जैनब(र.)ने उन्हें समझाया।कहा-भैया हम जंग करने नहीं नाना रसूल खुदा(स.)के दीन की हिफाजत करने आए हैं।जिसको सुन कर मजलिस में उपस्थित लोगों की आँखों में आंसू छलक आये।