रेलवे क्रॉसिंग पर 35 मिनट दहाड़ते रहे दो बाघ, जान बचाने के लिये कमरे मे दुबके गेट मैन
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्कबहराइच
कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार दोपहर में बाघ की दहाड़ सुनाई दी। इस पर काम कर रहे गेटमैन भागकर कमरे में घुस गए। महज पांच मिनट ही बीता था कि दो बाघ रेलवे क्रॉसिंग पर आकर खड़े हो गए। गेटमैन की सूचना पर वन विभाग की टीम रेलवे।क्रासिग पंहुची और जंगल मे चले गये बाघ की तलाश शुरू कर दी
गेटमैनों के मुताबिक, लगभग 35 मिनट तक दोनों बाघ मौजूद रहे। घटना से रेलकर्मी दहशत में हैं। वहीं वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन ने बताया कि वनकर्मियों की विशेष टीम क्षेत्र में गश्त के लिए लगाई गई है।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्कबहराइच
कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार दोपहर में बाघ की दहाड़ सुनाई दी। इस पर काम कर रहे गेटमैन भागकर कमरे में घुस गए। महज पांच मिनट ही बीता था कि दो बाघ रेलवे क्रॉसिंग पर आकर खड़े हो गए। गेटमैन की सूचना पर वन विभाग की टीम रेलवे।क्रासिग पंहुची और जंगल मे चले गये बाघ की तलाश शुरू कर दी
(फोटो प्रतीकात्मक)कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज में
मैलानी-गोंडा प्रखंड पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 97 पर गेटमैन गौतम और निरंजन की ड्यूटी है मंगलवार सुबह गेटमैन रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास काम कर रहे थे। तभी बाघ की दहाड़ सुनाई पड़ी। जिस पर गेटमैन भागकर पास में स्थित रेलवे क्वार्टर में घुस गये पांच मिनट बाद खिडकी से देखा तो दो बाघ रेलवे क्रॉसिंग पर आकर खड़े हो गए।
किसी तरह गेटमैन गौतम ने स्टेशन अधीक्षक को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बाघ जंगल की ओर चले गए थे।
गेटमैनों के मुताबिक, लगभग 35 मिनट तक दोनों बाघ मौजूद रहे। घटना से रेलकर्मी दहशत में हैं। वहीं वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन ने बताया कि वनकर्मियों की विशेष टीम क्षेत्र में गश्त के लिए लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment