महिलाओं/बालिकाओं की आत्मरक्षा और सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित।
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
सुलतानपुर 31 जुलाई/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं कि सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान के अंतिम दिन आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयो से आयी 500 बच्चियों को आज आत्मरक्षा और सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया । महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लघु फिल्मे प्रदर्शित की गई। नगर की प्रसिद्ध राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री पूजा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षित किया गया व आवश्यक टिप्स दिए गए हैं।
कार्यक्रम में शामिल जनपद की समस्त जागरुकता 16 टीमों के सदस्यगण व समस्त नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के द्वारा पूरे माह 426 विद्यालयों में जाकर लगभग 76000 बालिकाओं को जागरूक व प्रशिक्षित किया गया। महिला थाना अध्यक्ष द्वारा जुलाई अभियान व एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही को सभी के समक्ष रखते हुए बालिकाओं से अनुरोध किया गया कि किसी भी अपराध के संबंध में अपनी चुप्पी तोड़कर 100, 1090 व 181 पर फोन या महिला थाने में आकर अपनी बात रखें। जनपदीय पुलिस महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सतत तत्पर हैं।
कार्यक्रम को अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती सुमन खरे, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रुपाली सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज द्वारा करते हुए महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील के टिप्स देते हुए माता पिता को अपना दोस्त मानकर अपनी बात कहने और जीवन में आगे बढने का मूल मंत्र दिया। अपर जिला अधिकारी हर्ष देव पांडे द्वारा बाल संरक्षण योजना के विषय में प्रकाश डालते हुए बालिकाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की गई। डॉ0 मीनाक्षी कात्यान द्वारा बालिकाओं को पढ़ लिख कर सुरक्षित रहकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूजा का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण व डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के अध्यक्षीय उद्घबोधन से बालिकायें काफी प्रभावित हुई और छात्राओं द्वारा स्कूलों में आत्मरक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम के समापन में मौजूद सभी लोगों द्वारा जनपद में महिलाओं व बालिकाओं सुरक्षा के प्रति जुलाई अभियान की कार्यवाही को इसी तरह आगे जारी रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
-------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment