Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 31 July 2019

*कर्तव्य और कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ पुलिस विभाग को अपनी सेवा देने वाले सेवानिवृत्ति कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने दी विदाई*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या ।

रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी 

अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियो का आयोजित किया विदाई सम्मान समारोह। सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रीडर पद पर तैनात गोपाल राय तथा कोतवाली बीकापुर में पीआरबी 931 पर तैनात उपनिरीक्षक गोरखनाथ तिवारी का फूल माला पहनाकर धार्मिक पुस्तक तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया स्वागत 

अपने कार्यालय से सड़क तक निकल कर पैदल सेवानिवृत्त कर्मियों तथा पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी । बैंड बाजे के साथ सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को कविता की इन चंद लाइनो के भाव समेटे विदा किया

"स्वस्थ्य सुखमय हो जीवन यही कामना ,


दूर रहने का गम भी सहा जायेगा।

नाम के जैसा काम किया आपने ,

आपको कोई कैसे भुला पायेगा "।



 कोतवाली बीकापुर में तैनात डायल 100 नंबर पीआरबी 931 के उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी के सेवानिवृत्त अवसर पर बीकापुर हंड्रेड डायल के उपनिरीक्षक तथा पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से फूल माला पहना कर दी विदाई  उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी लोगों की सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। खजुराहट के गोला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी गई मूर्ति की बरामदगी सहित कई संवेदनशील मौकों पर उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के प्रति सराहनीय कार्य किया उनके अच्छे कार्यों के लिए एडीजी सुरक्षा लखनऊ के अलावा गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी स्वच्छ छवि, ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार व्यक्तित्व की हमेशा चर्चा रही है। विदाई समारोह के अवसर पर गोरख नाथ तिवारी ने अपने साथियों को लॉ एंड ऑर्डर दोस्त रखने की सलाह देते हुए साथियों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment