Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 31 July 2019

*सावन मे करें काशी के तिलभाडेश्वर शिवलिंग के दर्शन मिलेगी पापों से मुक्ति*

*सावन मे करें तिलभाडेश्वर शिवलिंग 



के दर्शन मिलेगी पापों से मुक्ति*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क वाराणसी 

रिपोर्ट -हनुमान तिवारी 

 शिव की नगरी काशी के कण-कण में शिव का वास है। यहां शिव के अनेक रूप भी हैं। शिव ही यहां के आराध्य हैं और शिव ही लोगों की रक्षा और भरण पोषण करते हैं। शिव के इस आनंद वन में शिव के चमत्कारों की कोई कमी नहीं है। यहां बाबा भैरव रूप में रक्षा करते हैं तो द्वादश ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ तारक मंत्र से तारते हैं। 


इन रूपों के आलावा महादेव का एक और रूप हैं जो काशी में वास करता है और हर साल अपनी उपस्थिति से सबको आश्चर्य में डालते हैं। इन्हें तिलभांडेश्वर के नाम से जाना जाता है ।जो हर साल एक तिल के बराबर बढ़ते हैं। सावन में तिलभाण्डेश्वर के दर्शन के लिए भक्तों का जमावड़ा लगता है।काशी के सोनारपुरा क्षेत्र में बाबा तिलभांडेश्वर का प्राचीन मंदिर है। ये मन्दिर काशी के केदार खंड में स्थित है। इस मन्दिर की मान्यता ये है कि बाबा तिलभाण्डेश्वर स्वयंभू हैं। किवदंतियों के मुताबिक भगवान शिव का ये लिंग मकर संक्रांति के दिन एक तिल के आकार में बढ़ता है। इसका ज़िक्र शिव पुराण धर्म ग्रन्थ में भी मिलता है। मंदिर के निर्माण को लेकर कोई जानकारी किसी को नही है। सतयुग से लेकर द्वापर युग तक यह लिंग हर रोज एक तिल बढ़ता रहा । 
लेकिन कलयुग मे यह शिवलिंग प्रति वर्ष एक तिल ही बढता है।तिलभाण्डेश्वर महादेव का आकार काशी के तीन सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है और हर वर्ष इसमें तिल भर की वृद्धि होती है। इस स्वयंभू शिवलिंग के बारे में वर्णित है कि प्राचीन काल में इस क्षेत्र की भूमि पर तिल की खेती होती थी। एक दिन अचानक तिल के खेतों के मध्य से शिवलिंग उत्पन्न हो गया। जब इस शिवलिंग को स्थानीय लोगों ने देखा तो पूजा-अर्चन करने के बाद तिल चढ़ाने लगे। मान्यता है कि तभी से इन्हें तिलभाण्डेश्वर कहा जाता है।इस शिवलिंग पर तिल और बेलपत्र चढाने पर शनिदोष भी खत्म होता है।

*भाजपा के उ प्र अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का अयोध्या धाम मे भव्य स्वागत*



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अयोध्या पंहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने जम कर फूल मालाओ से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद श्री सिह ने ट्वीट कर कहा कि


"प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के उपरांत, हमारे आदर्श भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में प्रथम आगमन पर देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने स्नेह और उत्साह से जो स्वागत एवं अभिनन्दन किया, उसके लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद"।

 

महिलाओं/बालिकाओं की आत्मरक्षा और सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित।

महिलाओं/बालिकाओं की आत्मरक्षा और सुरक्षा एवं जागरूकता के सम्बन्ध में बैठक आयोजित।


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
सुलतानपुर 31 जुलाई/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं कि सुरक्षा जागरूकता जुलाई अभियान के अंतिम दिन आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयो से आयी 500 बच्चियों को आज आत्मरक्षा और सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया ।  महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लघु फिल्मे प्रदर्शित की गई। नगर की प्रसिद्ध राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री पूजा द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षित किया गया व आवश्यक टिप्स दिए गए हैं। 

कार्यक्रम में शामिल जनपद की समस्त जागरुकता 16 टीमों के सदस्यगण व समस्त नोडल अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के द्वारा पूरे माह 426 विद्यालयों में जाकर लगभग 76000 बालिकाओं को जागरूक व प्रशिक्षित किया गया। महिला थाना अध्यक्ष द्वारा जुलाई अभियान व एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जा रही कार्यवाही को सभी के समक्ष रखते हुए बालिकाओं से अनुरोध किया गया कि किसी भी अपराध के संबंध में अपनी चुप्पी तोड़कर 100, 1090 व 181 पर फोन या महिला थाने में आकर अपनी बात रखें। जनपदीय पुलिस महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सतत तत्पर हैं।

 कार्यक्रम को अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती सुमन खरे, बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रुपाली सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज द्वारा करते हुए महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील के टिप्स देते हुए माता पिता को अपना दोस्त मानकर अपनी बात कहने और जीवन में आगे बढने का मूल मंत्र दिया। अपर जिला अधिकारी हर्ष देव पांडे द्वारा बाल संरक्षण योजना के विषय में प्रकाश डालते हुए बालिकाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा की गई। डॉ0 मीनाक्षी कात्यान द्वारा बालिकाओं को पढ़ लिख कर सुरक्षित रहकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूजा का सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण व डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के अध्यक्षीय उद्घबोधन से बालिकायें काफी प्रभावित हुई और छात्राओं द्वारा स्कूलों में आत्मरक्षण प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम के समापन में मौजूद सभी लोगों द्वारा जनपद में महिलाओं व बालिकाओं सुरक्षा के प्रति जुलाई अभियान की कार्यवाही को इसी तरह आगे जारी रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
-------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*कर्तव्य और कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ पुलिस विभाग को अपनी सेवा देने वाले सेवानिवृत्ति कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने दी विदाई*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या ।

रिपोर्ट -करूणा शंकर तिवारी 

अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियो का आयोजित किया विदाई सम्मान समारोह। सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रीडर पद पर तैनात गोपाल राय तथा कोतवाली बीकापुर में पीआरबी 931 पर तैनात उपनिरीक्षक गोरखनाथ तिवारी का फूल माला पहनाकर धार्मिक पुस्तक तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया स्वागत 

अपने कार्यालय से सड़क तक निकल कर पैदल सेवानिवृत्त कर्मियों तथा पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी । बैंड बाजे के साथ सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को कविता की इन चंद लाइनो के भाव समेटे विदा किया

"स्वस्थ्य सुखमय हो जीवन यही कामना ,


दूर रहने का गम भी सहा जायेगा।

नाम के जैसा काम किया आपने ,

आपको कोई कैसे भुला पायेगा "।



 कोतवाली बीकापुर में तैनात डायल 100 नंबर पीआरबी 931 के उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी के सेवानिवृत्त अवसर पर बीकापुर हंड्रेड डायल के उपनिरीक्षक तथा पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से फूल माला पहना कर दी विदाई  उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी लोगों की सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे। खजुराहट के गोला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी गई मूर्ति की बरामदगी सहित कई संवेदनशील मौकों पर उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के प्रति सराहनीय कार्य किया उनके अच्छे कार्यों के लिए एडीजी सुरक्षा लखनऊ के अलावा गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी स्वच्छ छवि, ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार व्यक्तित्व की हमेशा चर्चा रही है। विदाई समारोह के अवसर पर गोरख नाथ तिवारी ने अपने साथियों को लॉ एंड ऑर्डर दोस्त रखने की सलाह देते हुए साथियों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी।

Tuesday, 30 July 2019

*तीन तलाक की कुप्रथा खत्म, राज्यसभा में भी पास हो गया ऐतिहासिक बिल, 84 के मुकाबले पडे 99 वोट*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

नई दिल्ली। मुस्लिम महिलाओं से एक साथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाला ऐतिहासिक विधेयक राज्यसभा से भी पारित हो गया है। उच्च सदन में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि 84 सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया। बीएसपी, पीडीपी, टीआरएस, जेडीयू, एआईएडीएमके और टीडीपी जैसे कई दलों के वोटिंग में हिस्सा न लेने के चलते सरकार को यह बिल पास कराने में आसानी हुई। बिल की मंजूरी से विपक्ष की कमजोर रणनीति भी उजागर हुई। इस विधेयक का तीखा विरोध करने वाली कांग्रेस कई अहम दलों को अपने साथ बनाए रखने में असफल रही। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक तीन तलाक को लेकर 21 फरवरी को जारी किए गए मौजूदा अध्यादेश की जगह ले लेगा। 


इससे पहले बिल को सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने का प्रस्ताव भी 100 के मुकाबले 84 वोटों से गिर गया। इस बिल को मंजूरी के साथ ही सरकार ने साबित किया कि उसकी फील्डिंग उच्च सदन में खासी मजबूत थी। बिल का विरोध करने वाले जेडीयू, टीआरएस, बीएसपी और पीडीपी जैसे कई दलों ने मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया। राज्यसभा में यह बिल पास होना सरकार के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है क्योंकि उच्च सदन में अल्पमत में होने के चलते उसके लिए इस बिल को पास कराना मुश्किल था। इससे पहले भी एक बार उच्च सदन से यह विधेयक गिर गया था। 

इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि हजारों साल पहले पैगंबर ने भी इस पर सख्ती से पाबंदी लगाई थी और उनके जिस बंदे ने ऐसा किया, उससे कहा कि वह अपनी पत्नी को वापस ले। यहां भी लोग कह रहे हैं कि तीन तलाक गलत है, लेकिन...। आखिर यह लेकिन क्या है, इसका मतलब यह है कि तीन तलाक गलत है, लेकिन सब कुछ ऐसे ही चलने दो। 

रविशंकर प्रसाद ने हिंदू मैरिज ऐक्ट समेत कई कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि 1955 में जब बना तो यह रखा गया कि पति की उम्र 21 साल और पत्नी की 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके उल्लंघन पर दो साल की सजा का प्रावधान किया गया। यदि पत्नी के रहते हुए पति ने दूसरी शादी की या फिर पत्नी ने दूसरा पति कर लिया तो 7 साल की सजा होगी। 55 साल पहले कांग्रेस ने यह किया था और हम इस अच्छे काम के साथ हैं। 

'*दहेज ऐक्ट पर क्यों नहीं सोचा कैसे चलेगा परिवार*' 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1961 में दहेज के खिलाफ कानून लाने का काम किया था। दहेज लेने पर 5 साल की सजा है और मांगने पर 2 साल की सजा है। 1986 में इसे गैरजमानती अपराध करार दिया गया। उसमें तो नहीं सोचा कि परिवार कैसे चलेगा। यह कानून धर्म की सीमाओं से परे है और सभी पर लागू होता है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि आईपीसी में आप 498A लाए, जिसमें पति की क्रूरता पर तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया। यह कानून 1983 में लाया गाया। इन सभी के लिए आपका अभिनंदन है। इतने प्रगतिशील काम करने वाली आपकी सरकार के कदम 1986 में शाहबानो केस में क्यों हिलने लगे। यह बड़ा सवाल है। 

*शाहबानो से सायराबानो तक वहीं खड़ी कांग्रेस* शाहबानो प्रकरण की याद दिलाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 1986 में दो दिन तक आरिफ मोहम्मद खान का भाषण हुआ था। इतनी हिम्मती कांग्रेस सरकार आखिर दहेज उत्पीड़न के अपराध को गैरजमानती बनाती है और शाहबानो पर पीछे हट गई। 1986 में शाहबानो से लेकर 2019 में सायराबानो तक कांग्रेस आज जस की तस खड़ी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि 1986 में आपकी 400 सीटें आई थीं, उसके बाद 9 लोकसभा चुनाव हुए, लेकिन आप तबसे गिरते ही चले गए। 1986 में शाहबाने के बाद से कांग्रेस गिरती ही चली गई, यह आपके लिए सोचने की बात है।

Monday, 29 July 2019

*मत्स्य पालन तालाब का हुआ आवंटन*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

रिपोर्ट - मो इसराइल

बल्दीराय तहसील अंतर्गत तहसील सभागार में आज मत्स्य पालन तालाब का आवंटन किया गया ।

नीलाम अधिकारी नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल ने आवंटन की सारी शर्ते पढ़ कर आवेदन करने वालों को सुनाई
और बताया कि नीलामी की विज्ञप्ति पहले ही समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तक पहुंचा दी गई थी।
तालाब के आवंटन में पचपन तालाबों को आवंटन प्रक्रिया में रखा गया था जिसमें तेरह तालाब का आवंटन हुआ,तेरह में से कुछ को छोड़ कर बाकी सब पर एक-एक दावेदार ही दिखाई पड़े।
तालाब आवंटन के मौके पर मत्स्य इंस्पेक्टर बी०एन०तिवारी सहित आवेदन करता मौजूद रहे।

Monday, 8 July 2019

उत्तर प्रदेश पूरे देश का पेट भरने की क्षमता रखता है>योगी आदित्य नाथ सी एम


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या 



सीएम योगी कुमारगंज के एनडी यूनिवर्सिटी पहुँचे।छात्रावास का किया शिलान्यास।750 किलोवाट का सोलर प्लांट का भी किए लोकार्पण।


रिपोर्ट -कैलाश उपाध्याय 


उत्तर प्रदेश के 84 कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर कुमारगंज स्थित ऑडिटोरियम हॉल  में 26 वीं कृषि विज्ञान केंद्र की वार्षिक कार्यशाला में किसानों, वैज्ञानिको छात्र- छात्रों प्रगतिशील किसानो को प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुये  कहााकि कृषि वैज्ञानिकों की  बहुत बड़ी भूमिका है ।

उन्होंने कहा कि पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना लाकर किसानों का सम्मान बढ़ाया है। सरकार बनने के बाद मेरे द्वारा पहली ही बैठक में प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को खोलने की सहमति दी गई है। भारत को दुनिया मे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मोदी जी प्रयास कर रहे हैं। भारत को मजबूत बनाने में सभी का सहयोग चाहिए चाहे वो राज्य हो या जिला। अकेला उत्तर प्रदेश पूरे देश का पेट भरने की क्षमता रखता है। सिद्धार्थनगर काला नमक चावल की भूमि है।

मोदी जी ने 5 वर्ष पूर्व कृषि को नए अन्वेषण में कार्य शुरू किया है।।।पीएम मोदी का।लक्ष्य किसानों की आय दुगनी करनी है।



इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप निदेशक डो ए के सिंह, प्रदेश के राज्य मंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सेल अयोध्या महानगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ,रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव विश्व विद्यालय प्रबंध परिषद सदस्य व मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, प्रबंध परिषद सदस्य एवं विधायक सतीश द्विवेदी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल सहित जनपद एवं मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Wednesday, 3 July 2019

रेलवे क्रासिग पर बाघ देख गेटमैन के पसीने छूटे

रेलवे क्रॉसिंग पर 35 मिनट दहाड़ते रहे दो बाघ,   जान बचाने के लिये  कमरे मे दुबके गेट मैन
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्कबहराइच
 
कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया रेलवे स्टेशन के  रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार दोपहर में बाघ की दहाड़ सुनाई दी। इस पर काम कर रहे गेटमैन भागकर कमरे में घुस गए। महज पांच मिनट ही बीता था कि दो बाघ रेलवे क्रॉसिंग पर आकर खड़े हो गए। गेटमैन की सूचना पर वन विभाग की टीम रेलवे।क्रासिग पंहुची और जंगल मे चले गये बाघ की तलाश शुरू कर दी 

                             (फोटो  प्रतीकात्मक) 
कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज में 
 मैलानी-गोंडा प्रखंड पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 97  पर गेटमैन गौतम और निरंजन की ड्यूटी है मंगलवार सुबह  गेटमैन रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास काम कर रहे थे। तभी बाघ की दहाड़ सुनाई पड़ी। जिस पर  गेटमैन भागकर पास में स्थित रेलवे क्वार्टर में घुस गये पांच मिनट बाद खिडकी से देखा तो दो बाघ रेलवे क्रॉसिंग पर आकर खड़े हो गए। 
 किसी तरह गेटमैन गौतम ने स्टेशन अधीक्षक को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बाघ जंगल की ओर चले गए थे। 

गेटमैनों के मुताबिक, लगभग 35 मिनट तक दोनों बाघ मौजूद रहे। घटना से रेलकर्मी दहशत में हैं। वहीं वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन ने बताया कि वनकर्मियों की विशेष टीम क्षेत्र में गश्त के लिए लगाई गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गाँधी ने इस्तीफ़े की घोषणा सार्वजनिक कर दी


कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गाँधी ने  इस्तीफ़े की घोषणा सार्वजनिक कर दी।और खुद की जबाब देही को लेकर चार पन्ने का पत्र भी ट्वीट किया।


राहुल ने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए एक पत्र भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरों की जवाबदेही तय करने से पहले खुद जवाब देही जरूरी है ।
कांग्रेस के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है, जिसके आदर्श हमारे ख़ूबसूरत देश के लिए जीवन शक्ति है. मेरे ऊपर पार्टी और मुल्क के प्यार का क़र्ज़ है और मैं इसका अहसानमंद हूं.

कांग्रेस प्रमुख के तौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की ज़िम्मेदारी मेरी है. भविष्य में पार्टी के विस्तार के लिए जवाबदेही काफ़ी अहम है. यही कारण है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है.

पार्टी को फिर से बनाने के लिए कड़े फ़ैसले की ज़रूरत है. 2019 में हार के लिए कई लोगों की जवाबदेही तय करने की ज़रूरत है. यह अन्याय होगा कि मैं दूसरों की जवाबदेही तय करूं और अपनी जवाबदेही की उपेक्षा करूं.

कांग्रेस पार्टी के कई सहयोगियों ने मुझसे कहा कि मैं अगले अध्यक्ष का चुनाव करूं. पार्टी का जो भी नया अध्यक्ष होगा, उसे मैं चुनूं यह मेरे लिए ठीक नहीं होगा. हमारी पार्टी का विशाल इतिहास और विरासत है. मैं इसके संघर्ष और मर्यादा का आदर करता हूं. यह हमारे मुल्क की बनावट के साथ गुँथा हुआ है.

मेरा भरोसा है कि पार्टी नेतृत्व के मामले में बिल्कुल सही फ़ैसला लेगी और नया नेतृत्व पार्टी को साहस, प्रेम और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएगा.

इस्तीफ़ा देने के तत्काल बाद मैंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी में अपने सहकर्मियों को सलाह दी कि वो नए अध्यक्ष चुनने की ज़िम्मेदारी एक ग्रुप को दें. वही ग्रुप नए अध्यक्ष की खोज शुरू करे. मैं इस मामले में मदद करूंगा और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन बहुत ही आसानी से हो जाएगा.

मेरा संघर्ष महज सत्ता पाने के लिए नहीं रहा है.

बीजेपी के ख़िलाफ़ मेरे मन में कोई नफ़रत नहीं है लेकिन भारत के बारे में उनके विचार का मेरा रोम-रोम विरोध करता है.

ये विरोध इसलिए है क्योंकि मेरा अस्तित्व एक ऐसे भारतीय विचार से ओतप्रोत है जो उनके भारत के विचार से सीधे टकराता है. ये कोई नई लड़ाई नहीं है, ये हमारी धरती पर हज़ारों सालों से लड़ी जाती रही है. जहां वे अलगाव देखते हैं, वहां मैं समानता देखता हूं. जहां वे नफ़रत देखते हैं, मैं मोहब्बत देखता हूं. जिस चीज़ से वो डरते हैं मैं उसको अपनाता हूं.

यही सहानुभूति वाला विचार लाखों-लाख मेरे प्यारे देश वासियों के दिलों में भी बहता है.

यही वो भारत का विचार है जिसे हम अब अपने पूरे दमखम से रक्षा करेंगे.

हमारे देश और हमारे संविधान पर जो हमला हो रहा है, वो हमारे राष्ट्र की बुनावट को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इस लड़ाई से मैं किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रहा हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का एक वफ़ादार सिपाही और भारत का समर्पित बेटा हूं और मैं अपनी अंतिम सांस तक इसकी सेवा और रक्षा करता रहूंगा.

हमने एक तीखा और प्रतिष्ठित चुनाव लड़ा. हमारा चुनाव प्रचार भारत के सभी लोगों, धर्मों और समुदायों के लिए भाईचारे, सहिष्णुता और सम्मान वाला था.

मैंने अपने पूरे दमखम के साथ व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री, आरएसएस और उन संस्थाओं से संघर्ष किया है जिन्हें उन्होंने कब्ज़ा कर रखा है.

मैं लड़ा क्योंकि मैं भारत को प्यार करता हूं. मैं उन आदर्शों को बचाने के लिए लड़ा जिनकी बुनियाद पर भारत खड़ा है.

एक समय मैं पूरी तरह अकेला खड़ा रहा और मुझे इस पर गर्व है. मैंने अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी सदस्यों, पुरुषों और महिलाओं के साहस और समर्पण से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने मुझे प्यार दिया और विनम्रता सिखाई है.

पूरी तरह से स्वतंत्र और साफ़-सुथरे चुनाव के लिए देश की संस्थाओं का निष्पक्ष रहना अनिवार्य है. कोई भी चुनाव स्वतंत्र प्रेस, स्वतंत्र न्यायपालिका और एक पारदर्शी चुनाव आयोग जो कि निष्पक्ष हो के बग़ैर सही नहीं हो सकता. तब भी कोई चुनाव स्वतंत्र नहीं हो सकता है जब तक सभी वित्तीय संसाधनों पर एक ही पार्टी का क़ब्ज़ा हो.

हमने 2019 के चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी का सामना नहीं किया बल्कि, हमने भारत सरकार की पूरी मशीनरी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी, हर संस्था को विपक्ष के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया गया था. ।

देश की सभी संस्थाओं पर क़ब्ज़ा करने का आरएसएस का उद्देश्य अब पूरा हो गया है. हमारा लोकतंत्र अब मौलिक तौर पर कमज़ोर कर दिया गया है. सबसे बड़ा ख़तरा ये है कि अब से चुनाव जो कि भारत का भविष्य निर्धारित करते थे अब वो केवल एक रस्मअदायगी भर रह जाएंगे.


सत्ता पर क़ाबिज़ होने के परिणाम स्वरूप भारत को अकल्पनीय हिंसा और पीड़ा सहना होगा. किसानों, बेरोज़गार, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को सबसे ज़्यादा नुक़सान सहना होगा.

हमारे देश की अर्थव्यवस्था और साख पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा.

प्रधानमंत्री की इस जीत का मतलब ये नहीं है कि वो भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त हो गए हैं. कोई कितना भी पैसा ख़र्च कर ले या कितना ही प्रॉपेगैंडा कर ले, सच्चाई की रोशनी को छिपाया नहीं जा सकता है. भारत की संस्थाओं को दोबारा हासिल करने और उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए पूरे भारत को एक होना होगा और कांग्रेस पार्टी ही इन संस्थाओं को दोबारा खड़ा करेगी.

इस अहम काम को करने के लिए, कांग्रेस पार्टी को ख़ुद में आमूलचूल बदलाव लाना होगा. आज बीजेपी भारत के लोगों की आवाज़ को सुनियोजित तरीक़े से कुचल रही है. इन आवाज़ों की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है.

भारत में कभी भी केवल एक आवाज़ नहीं रही है और नहीं कभी केवल एक आवाज़ रहेगी. भारत हमेशा से कई आवाज़ों का संगम रहा है. असली भारत माता का सार यही है.

भारत और विदेश में रहने वाले हज़ारों भारतीयों का बहुत शुक्रिया जिन्होंने मुझे समर्थन के लिए सन्देश और पत्र भेजे. मै अपनी पूरी ताक़त से कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के लिए लड़ता रहूंगा.

जब भी पार्टी को मेरी सेवा, मेरे किसी भी सलाह की ज़रूरत होगी, मैं हमेशा मौजूद रहूंगा. कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने वाले और ख़ासकर पार्टी के प्रिए कार्यकर्ता, मुझे अपने भविष्य में पूरी आस्था है और मुझे आप सभी के प्रति बहुत सारा प्रेम है.

भारत में लोगों की आदत रही है कि शक्तिशाली लोग सत्ता से चिपके रहते हैं, कोई भी सत्ता को त्यागना नहीं चाहता. लेकिन सत्ता के अपने मोह को छोड़े बिना और एक गहरी विचारधारा की लड़ाई लड़े बिना हम अपने विरोधियों को नहीं हरा सकते. मैं एक कांग्रेसी पैदा हुआ था, ये पार्टी हमेशा मेरे साथ रही है, ये मेरी जीवनरेखा रही है और मेरे लिए ये हमेशा इसी तरह रहेगी

बीडीसी हत्या मामले में लापरवाह दरोगा हुआ सस्पेंड


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
*सुलतानपुर ब्रेकिंग*
दिनदहाड़े बीडीसी सदस्य की हुई हत्या के मामले में दरोगा समेत दो सिपाही सस्पेंड। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में हुई घटना को लिया संज्ञान। तहरीर के आधार पर चार लोगों की हुई गिरफ्तारी। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा गांव में दिनदहाड़े हुई आशुतोष मिश्रा की हत्या का मामला। पुलिस अधीक्षक बोले, कानून व्यवस्था में शिथिलता बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। पीड़ित की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज। एसपी की शक्ति से क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने वालों की मंशा पर फिरा पानी।