Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Tuesday, 21 May 2019
Wednesday, 15 May 2019
*पुलिस के हत्थे चढा आटो लिफ्टर गिरोह*
*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या*
*रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख*
*_जनपद अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में में कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।कोतवाली नगर पुलिस इधर कुछ दिनों से नगर में सक्रिय आटो लिफ्टर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद किया।
इस बात का खुलासा बुधवार को कोतवाली नगर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह सिसौदिया ने किया_*।
उन्होंने बताया कि गत दिनों थाना कोतवाली नगर में दर्ज मुकदमा के मुताबिक आधा दर्जन बाइको को आटो लिफ्टरो ने ढीली लाक होने के चलते पार कर दिया। जिसे गंभीरता पूर्वक से लेते हुये पुलिस अधीक्षक नगर ने सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर शीघ्र से शीघ्र इस चोरी का खुलासा करने का निर्देश दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि महज कुछ ही दिनो में इसका खुलाशा पुलिस ने कर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो व आधा दर्जन चोरी के बाइक को बरामद किया। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियो की पहचान अनीश कुमार पुत्र छेदी लाल निवासी कन्दैला खड़कपुर सरियावा चौराहा थाना पूराकलन्दर व लालबाबू पुत्र छेदराम निवासी खेमपुर गोशाईगंज थाना भीटी अम्बेडकरनगर व वर्तमान निवासी लोको कालोनी अयोध्या के रुप में हुई।इन लोगों का काम बाइको के ढीली लाक में दूसरी चाभी लगाकर बाइक चुराना रहता था।इसमें एक आरोपी लालबाबू लोको में नौकरी करता है।
उन्होंने बताया कि इस घटना की खुलाशा करने वाली टीम में उप निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रिकाबगंंज, उप निरीक्षक देवेन्द्र नाथ राय कोतवाली नगर,कांस्टेबल अच्छेलाल व संदीप यादव कोतवाली नगर शामिल रहे।
Tuesday, 14 May 2019
*चोरो ने पार किये लाखो के जेवरात*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
*धनपतगंज* ।थाना क्षेत्र कूरेभार के पूरे निधऊ पुरवा गाँव मे सोमवार की रात छत के रास्ते एक घर मे दाखिल अज्ञात चोर लाखो रूपये के जेवरात सहित ढेर सारे कीमती सामान पार कर जाने मे सफल रहे।सुबह परिवार को इसकी जानकारी हुई।पीडित ने चोरी की सूचना 100डायल पुलिस के साथ थाना पुलिस को दी है।
घटना के मुताबिक गाँव निवासी राम नरेश यादव का पूरा परिवार गहरी नीद सोया था।तभी अज्ञात चोर मकान की बाहरी दीवार के सहारे छत के रास्ते आँगन मे पंहुचे और अलग अलग तीन कमरो मे सोये परिवारी जनो को कमरो मे लगे फाटक को बाहर से सिटकनी लगा बंद कर दिया और अलग कमरे मे रखी एक अटैची और लोहे के बक्शे मे रखा सोने का झुमका (2)जोडी,तीन सोने की अंगूठी ,(2)सोने की जंजीर ,सोने का लाकेट(1),सोने की नाक की कील(1 ),चाँदी का ( 1) पावजेव,चाँदी की पायल(1)जोडी तथा साथ मे कीमती कपडा व अन्य सामान मय बक्शा सहित उठा ले गये।सुबह जागने पर कमरे मे बिखरा सामान देख परिवार के लोग सन्न रह गये।खोजबीन के दौरान घर से थोडी दूर पर बाग मे टूटा बक्शा व जेवरात के खाली पडे डिब्बे और कुछ सामान बिखरा पडा मिला ।पीडित ने इसकी सूचना 100 डायल पुलिस सहित थाना पुलिस को दी ।और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये चोरी गये सामानो की लिस्ट के साथ लिखित तहरीर दी है।
Monday, 13 May 2019
दुल्हन के प्रेमी ने साथियो के साथ कैची से गोदकर की दूल्हे की निर्मम हत्या
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अयोध्या
रिपोर्ट -एस एन तिवारी ब्यूरो प्रमुख
कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव में कैची से वार कर दूल्हे की निर्मम हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है वहीं दूसरी ओर गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के महुलारा गांव निवासी रामदयाल कोरी के बेटे 21 वर्षीय सुरेंद्र कुमार की शादी कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली निवासी सीताराम कोरी के बेटी पिंकी के साथ तय हुई थी और रविवार 12 मई शाम बारात भी पहुंची थी। देर रात द्वार पूजा के कार्यक्रम के उपरांत बाराती भोजन कर रहे थे इसी बीच दूल्हे को भी भोजन कराने की व्यवस्था बनाई गई lरात करीब 12 बजे दूल्हा सुरेंद्र कुमार अपने एक रिश्तेदार तथा चचेरे छोटे भाई के साथ भोजन के लिए बैठा। पत्तल में भोजन परोसा जा रहा था कि दूल्हा अपने रिश्तेदार युवक के साथ लघुशंका करने घर के बगल चला गया ।अभी वह लघुशंका कर ही रहा था कि तीन युवक उसके पास पहुंच गए और चाकू से दूल्हे पर हमला बोल दिया। यूवको के हमले में दुल्हा लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा।दूल्हे के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार ने दौड़ाकर पिंटू नामक युवक को पकड़ भी लिया। इतने में हड़कंप मच गया ।ग्रामीणों ने आनन-फानन में लहूलुहान दूल्हे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया जब तक डॉक्टर प्राथमिक उपचार करके दूल्हे को जिला अस्पताल रेफर करते तब तक दूल्हे की मौत हो चुकी थी।
उधर घटना की जानकारी पाकर मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थाना कुमारगंज खंडासा और इनायत नगर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई इसके अलावा एक कंपनी पीएसी के सशस्त्र जवान भी गांव पहुंच गए देखते ही देखते तिदौली गांव छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ घटना के बाद आरोपियों को की धरपकड़ शुरू कर दी है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस के सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपने दोअन्य साथियों का नाम बता दिया। पिंटू की निशादेही पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त लड्डू को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त की गई कैंची बरामद कर ली है वहीं तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। घटना के बाद दूल्हे के घर एवं ससुराल में कोहराम मच गया है।मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपराध संख्या 107/19 धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना की गहन छानबीन में जुटी है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण घटना को दबी जुबान से प्रेम प्रसंग की बात बता रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)