Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 18 October 2023

रसोई तक पंहुंचा घडियाल, मचा हडकंप

धनपतगंज ।थाना क्षेत्र के पाली( गांव  कुटिया) में एक घर की रसोई में घड़ियाल निकलने  से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन महकमा की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर घड़ियाल को जाल में फसाया और साथ ले गई ।
घटना के मुताबिक मंगलवार को देर रात 11बजे कुटियवा गांव निवासी राणा प्रताप सिंह  के नए बने मकान की रसोई मे देर रात एक घड़ियाल ने डेरा जमा लिया ।परिवरीजन किसी जरूरत के लिए रसोई में गए तो घड़ियाल को देख चिल्लाने लगे।  गुहार पर इकट्ठा लोगों ने इसकी सूचना डायल पुलिस 112 और वन महकमा को दी ।रात 1:00 बजे पहुंची वन महकमा की टीम ने घड़ियाल को कब्जे में लेने के लिए रेस्क्यू शुरू किया ।कड़ी मसक्कत के बाद भोर 3:00 बजे घड़ियाल को जाल में फंसा पाए ।तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।रिहायसी इलाके में घर के भीतर घड़ियाल के मिलने की यह पहली घटना है ।घड़ियाल की लंबाई तकरीबन 6 फिट है ।
इस बाबत मौके पर मौजूद रेंजर आर के मौर्य ने बताया कि गांव के बगल नहर माइनर है तथा घर के बगल गड्ढा है संभव है नहर के रास्ते गांव के गड्ढे में घड़ियाल पहुंचा उसके बाद घर के भीतर रात भोजन की तलाश में घुस आया होगा। जिसकी उम्र और लिंग का सही अनुमान  नहीं लग पा रहा हैं ।

Wednesday, 11 October 2023

शांति और सद्भाव के साथ मनाये त्यौहार---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या


कंट्री लीडर समाचार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार द्वारा चौकी कामाख्या धाम पर आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा/दशहरा को शांति एवं सद्भाव से मनाने हेतु दुर्गापूजा पाण्डाल आयोजकों, डीजे संचालकों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से भाईचारे एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी ।*

Tuesday, 10 October 2023

*सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) अन्तर्गत राज्य के अन्दर कृषकों का अध्ययन भ्रमण का हुआ शुभारम्भ।*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
        सुलतानपुर 10 अक्टूबर/विकास भवन सभागार से मंगलवार को नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आयोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (एस0एम0ए0ई0) अन्तर्गत राज्य के अन्दर कृषकों का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 10 एवं 11 अक्टूबर, 2023 होने वाले 02 दिवसीय किसान मेले में समस्त विकास खण्डों के किसानों हेतु ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दूबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें कृषि उप निदेशक रामाश्रय यादव, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर दीपचंद चौरसिया, विकास खण्ड दूबेपुर, लम्भुआ, पी0पी0 कमैचा एवं करौंदी कलां के क्षेत्रीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कृषि मेले में किसानों को नवीनतम जानकारी प्रदान की जायेगी।  
--------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात ले उडे।

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुरथाना धनपतगंज अंतर्गत टीकर गांव में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना। कपड़ा सहित लाखो के जेवरातो पर हाथ साफ किया।चोरी की जानकारी पीड़िता को सुबह जागने पर हुई।जिसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई।पुलिस जांच में जुटी।
घटना के अनुसार मंगलवार की बीती रात चोरों ने टीकर गांव के  विश्व प्रकाश मिश्र, के घर चोरी की। पीड़ित का परिवार जब सुबह उठा तो देखा की घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है । बक्शो का ताला टूटा है।घर के पीछे भी समान पड़ा है।घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि घर से 2अंगूठी, 3मटर माला,1झाला,1सुई तागा,4पायल 1सोने को चैन, 4बिछुआ,लगभग 2लाख का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने लिखित शिकायत थाने पर दर्ज कराई।
 बताते चलें कि अभी दो दिन पूर्व शनिवार को  भीखरपुर गांव में भी चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बना कर लाखो की चोरी की थीं।

इस बाबा थाना प्रभारी अनूप सिंह  ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर निगाह रखी जा रही है जल्दी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Sunday, 8 October 2023

धनपतगंज के भीखरपुर में चोरो ने दो परिवारों को बनाया निशाना ।पुलिस की रात्रि गश्त पर उठा सवाल।पीड़ितों ने दी तहरीर


कंट्री लीडर समाचार
धनपतगंज।थाना धनपतगंज इलाके में नवागत थाना प्रभारी के चार्ज लेते ही मारपीट व चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है।भीखरपुर गांव में एक ही रात में हुई दो घरों में चोरी की वारदात ने इलाकाई पुलिस की सक्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
घटना रविवार की बीती रात का है ।गांव निवासी प्रेमप्रकाश गौड़ व उनके चाचा राम बुधेश का मकान गांव के बाहर हलियापुर कूरेभार मार्ग पर स्थित है।दोनों परिवार के लोग शनिवार को खा पीकर अपने अपने घरों में सो गए । रविवार सुबह जब प्रेम प्रकाश का परिवार सोकर उठा तो बाहर से कमरे की कुंडी बन्द थी।किसी तरह परिवार के लोग बाहर से छत के रास्ते जब अंदर गए तो देखा कि चोरो ने घर की सुटकेशो व आलमारी का ताला तोड़ लाखो के जेवरात समेत 5000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।घटना से परिवार में हड़कम्प मच गया इसी बीच प्रेम कुमार के चाचा राम बुधेश के घर मे भी बक्सा खुला मिला जिसने से जेवरात गायब थे।पीड़ित परिवारों ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी है। बताते चले कि नवागत थाना प्रभारी को चार्ज लिये अभी चंद दिन हुए है कि अपराधिक तत्वों ने अपनी गतिविधियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है।

Sunday, 1 October 2023

माटी के चाक पर घूमती जिंदगी का दर्द

धनपतगंजआधुनिक जीवन शैली ने गांव गिराव के हस्तशिल्पियों को जो दर्द दिया उससे कई समुदायो के सामने रोजी-रोटी का संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है ।इसमें से एक समुदाय कुम्हार भी है। तीज त्योहारों के नजदीक आते ही बाजारों की ओर हसरत भरी निगाहों से टकटकी लगाने वाले इस समुदाय को बाजार की मांग और बड़े-बड़े यांत्रिक उद्योगों से इन्हें निराशा ही हाथ लगती है ।हाट बाजारों में  इनके सामानों के खरीदार भी काम हो गए हैं। कुम्हार समुदाय के इस दर्द को साझा करने के लिये हमने मुलाकात की क्षेत्र के पीपर गांव निवासी 80वर्षीय भवानीप्रसाद(फक्कडी)प्रजापति से । तेजी से घूम रहे उम्मीदों की चाक पर अपनी हसरतों को  माटी के सामानो के रुप मे आकार दे रहे फक्कड़ी ने निराशा भरे लहजे मे कहा  कि बाबू !  अब इस पुस्तैनी माटी कला  व्यवसाय का दम टूटै मा देर नाय बा, भैया आपन तीन पुस्त तो हमरी समझ मा गुजरी ,,न खेती ,न वारी ,बस यही माटी के सहारे परिवार के गाड़ी चलत रही। लेकिन अब जब से रेडीमेड सामान बाजार में आइगा,  तब से वही का इस्तेमाल लोगै करा थे।सरकारौ दावा तो करा थै कि कोंहारन  का सुविधा दी जा रही है, बाजार भी मिलेगी। लेकिन हम जैसे गांव के कोहार कवनउ सुविधा का लाभ नाही पाइत।
हमरे पंचन मे जे तनिक रुपया पैंसा से मजबूत अहैं उनही का साहब सूबा पूंछा थे। उनही लाभ लेत अहैं।
हम तो कामौ करत अही, तब्बौ क्यो पुंछत्तर नाय बाय। जान परत अहै कि ई हमार पुस्तैनी माटी कला हमरे साथेन हमरे परिवार से खतम होई जाये। कुम्हारों का यह दर्द समाज और लोगों के जीवन शैली मे क्या कभी संजीदगी पैदा कर पायेगा यह यक्ष प्रश्न से कम नही है।