युवाओं में अनुशासन और कर्तव्य का बोध कराता है एनएसएस - राजेश कुमार यादव
मिल्कीपुर- अयोध्या।
डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में 19 फरवरी से प्रारम्भ हुआ।शिविर का उदघाटन क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे इनायत नगर थाना के दरोगा राजेश कुमार यादव ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन,संयम और कर्तव्यपरायणता का बोध कराते हुए समाज तथा राष्ट्र के लिए एक अनुशासित सिपाही तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ एसपी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए एक सशक्त माध्यम है यह युवाओं में सामाजिकता का विकास करता है।महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने आये हुए अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी सहित महाविद्यालय की प्रवक्ता आशा पाठक, सुमन लता, प्रतिभा यादव, ममता कौशल, अभिषेक सिंह, वृजेश प्रजापति,डॉ सतेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश,अंकित समेत एनएसएस की स्वयं सेविकाएं भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment