कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या।
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थिति प्राथमिक विद्यालय पूरे पठानिया द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की आंख,नाक, कान समेत अन्य शारीरिक बीमारियों,लंबाई,वजन एवं बीएमआई का परीक्षण किया गया तथा डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, पोषण एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया गया।डॉक्टरों ने SUMAN K विधि के द्वारा हैंड वॉश करने की का तरकीब बच्चों को बताई। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आए 33 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया जिसमें 19 छात्र व 14 छात्राएं शामिल रहीं।स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में डॉ एपी सिंह,डॉ दिनेश कुमार,डॉ डीके यादव,नेत्र सहायक नमित गौतम एवं फिजियोथेरेपिस्ट विपुल शर्मा शामिल रहे।परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने स्केबीज बीमारी से ग्रसित दो छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के लिए संदर्भित किया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment