Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Sunday, 19 February 2023

मेहदौना में भव्य जलसे का आयोजन हुआ।



मुसलमानों के त्यौहार शबे कद्र की मौके पर आयोजित हुआ।
कंट्री लीडर समाचार

मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत मेहदौना में भव्य जलसे का आयोजन किया गया।मुस्लिम त्योहार शबे कद्र की रात आठ बजे से शुरू हुए जलसे में अनेक उलेमाओं ने अपने विचार व्यक्त किया।जलसे में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मौलाना सलमान रजा बाराबंकवी ने जलसे की को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को दीन और इस्लाम की रोशनी में हक और ईमान के रास्ते पर चलकर जिन्दगी जीने की बात बताई।जलसे की अध्यक्षता जामा मस्जिद मेहदौना के शाही इमाम मौलाना अल्ताफ हुसैन तथा जलसे का संचालन कारी सरफराज अहमद नूरी ने किया।जलसे में मौलाना मोहतमिम ने शानदार सुरों में नात शरीफ को पेश कर महफिल की वाहवाही बटोरी तथा शायरे इस्लाम अब्दुल कदीर फैजाबादी एवं हाफिज जकी अहमद समेत कई अन्य उलेमाओं ने भी जलसे को संबोधित किया। आखिर में सलाम पढ़कर जलसे का समापन हुआ।जलसे में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment