Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 20 February 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न

 


218 के सापेक्ष तीन मामले का हुआ निस्तारण
कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या
 समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी सर्किल के सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। तहसील दिवस शनिवार को ही जिलाधिकारी की अगुवाई में होनी थी लेकिन महाशिवरात्रि का पर्व होने के चलते सोमवार को आयोजित की गई।
समाधान दिवस में पाराधमथुआ गांव निवासी आदित्य प्रताप शर्मा ने प्रार्थना पत्र दिया कि पूर्व प्रधान गायत्री देवी द्वारा स्ट्रीट लाइट में धांधली की  जांच कराने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई डीएम ने डीपीआरओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, दसौली गांव निवासी अवधेश पांडे ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि सीएचसी मिल्कीपुर डॉक्टर/ अधीक्षक द्वारा घोर लापरवाही व मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं, वही डॉ पंकज द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रही है,अधीक्षक 10 वर्ष से अस्पताल में ही जमे हैं जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, कदनपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से चक मार्ग गाटा संख्या 1260 व तालाब गाटा संख्या 1262, 1263, 1264 पर हुए अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम ने तहसीलदार
को जांच कर कब्जा हटवाने का निर्देश दिया है। दिवस में सिधौना ग्राम प्रधान ने शिक्षा समिति का गठन ना होने बसापुर में एम डी एम समिति के गठन न होने की शिकायत की ।
 समाधान दिवस में जब किसानों ने शिकायती प्रार्थना पत्र छुट्टे मवेशियों के संबंध में दिया तो जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द चिन्हित स्थानों पर गौशालाओं का निर्माण कराकर छुट्टे मवेशियों को पकड़वाया जाए किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।फिलहाल जिला अधिकारी एवं एस एसपी 1:10 पर ही समाधान दिवस से निकल गए तथा फरियादी अपना प्रार्थना पत्र लेकर अपनी बारी आने का इंतजार करते ही रहे।अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे वही दर्जनों अधिकारी अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक चलाते नजर आए।
समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा, उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी,एसडीएम अमित जायसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आसुतोष मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी पीके श्रीवास्तव,  निरीक्षक मुइद खान, खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह, तीनों विकासखंड के वीडीओ, उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।

Sunday, 19 February 2023

युवाओं में अनुशासन और कर्तव्य का बोध कराता है एनएसएस - राजेश कुमार यादव



युवाओं में अनुशासन और कर्तव्य का बोध कराता है एनएसएस - राजेश कुमार यादव

मिल्कीपुर- अयोध्या।

डॉ लोहिया महिला पीजीकॉलेज कुचेरा में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित ग्राम अहिरौली सलोनी में 19 फरवरी से प्रारम्भ हुआ।शिविर का उदघाटन क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे इनायत नगर थाना के दरोगा राजेश कुमार यादव ने किया।उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन,संयम और कर्तव्यपरायणता का बोध कराते हुए समाज तथा राष्ट्र के लिए एक अनुशासित सिपाही तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ एसपी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए एक सशक्त माध्यम है यह युवाओं में सामाजिकता का विकास करता है।महाविद्यालय के अध्यक्ष राम बहादुर यादव ने आये हुए अतिथि का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी सहित महाविद्यालय की प्रवक्ता आशा पाठक, सुमन लता, प्रतिभा यादव, ममता कौशल, अभिषेक सिंह, वृजेश प्रजापति,डॉ सतेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश,अंकित समेत एनएसएस की स्वयं सेविकाएं भी मौजूद रहीं।

मेहदौना में भव्य जलसे का आयोजन हुआ।



मुसलमानों के त्यौहार शबे कद्र की मौके पर आयोजित हुआ।
कंट्री लीडर समाचार

मिल्कीपुर (अयोध्या)।थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत मेहदौना में भव्य जलसे का आयोजन किया गया।मुस्लिम त्योहार शबे कद्र की रात आठ बजे से शुरू हुए जलसे में अनेक उलेमाओं ने अपने विचार व्यक्त किया।जलसे में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मौलाना सलमान रजा बाराबंकवी ने जलसे की को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को दीन और इस्लाम की रोशनी में हक और ईमान के रास्ते पर चलकर जिन्दगी जीने की बात बताई।जलसे की अध्यक्षता जामा मस्जिद मेहदौना के शाही इमाम मौलाना अल्ताफ हुसैन तथा जलसे का संचालन कारी सरफराज अहमद नूरी ने किया।जलसे में मौलाना मोहतमिम ने शानदार सुरों में नात शरीफ को पेश कर महफिल की वाहवाही बटोरी तथा शायरे इस्लाम अब्दुल कदीर फैजाबादी एवं हाफिज जकी अहमद समेत कई अन्य उलेमाओं ने भी जलसे को संबोधित किया। आखिर में सलाम पढ़कर जलसे का समापन हुआ।जलसे में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Friday, 17 February 2023

चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण


कंट्री लीडर समाचार
मिल्कीपुर अयोध्या।

शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना स्थिति प्राथमिक विद्यालय पूरे पठानिया द्वितीय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की आंख,नाक, कान समेत अन्य शारीरिक बीमारियों,लंबाई,वजन एवं बीएमआई का परीक्षण किया गया तथा डॉक्टरों ने बच्चों को स्वच्छता, पोषण एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से बताया गया।डॉक्टरों ने SUMAN K विधि के द्वारा हैंड वॉश करने की का तरकीब बच्चों को बताई। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आए 33 छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया जिसमें 19 छात्र व 14 छात्राएं शामिल रहीं।स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में डॉ एपी सिंह,डॉ दिनेश कुमार,डॉ डीके यादव,नेत्र सहायक नमित गौतम एवं फिजियोथेरेपिस्ट विपुल शर्मा शामिल रहे।परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने स्केबीज बीमारी से ग्रसित दो छात्रों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के लिए संदर्भित किया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय की शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।

Thursday, 16 February 2023

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

*उप जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक

*मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए

 मिल्कीपुर अयोध्या

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश संचालित हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर  परीक्षाएं दी। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हो रही है
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने क्षेत्र में चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रथम दिन हिन्दी की परीक्षा दे रहे केंद्रों पर निरीक्षण किया इस दौरान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर, सरस्वती जूनियर हाई स्कूल सरूरपुर 
का निरीक्षण किया ।
 उप जिला अधिकारी ने बताया कि तहसील अंतर्गत 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे एक जोनल मजिस्ट्रेट 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए है परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रूम आदि का भी निरीक्षण किया गया।