**छुट्टा सांडों के जंग में ,मरने से बचा अधेड़ । *
कंट्री लीडर समाचार
छुट्टा सांडों के जंग के चपेट में आने से अधेड़ मृत्यु से बचा ।गृहस्थी हुई चौपट । पीड़ित ने जिला प्रशासन पर छुट्टा गोबन्शों द्वारा किसानों की चहुमुखी हानि की बड़ी चुनौती के बाबत सीधा आरोप लगाया है ।
तहसील बल्दीराय थानाक्षेत्र धनपतगंज के पीपरगांव निवासी विनय सिंह पुत्र अमरपाल सिंह मृत्यु से उस समय बाल बाल बच गए जब वे रात्रि को अपने निवास में सो रहे थे ।छुट्टा सांडों की जंग के चपेट में आने से गृहस्थी का नुकसान तो हुआ ही ,साथ ही वे गम्भीर चोटहिल हो गए । किसी तरह उनकी जान बची ।
**पीड़ित ने जिला प्रशासन व जिम्मेदारों से ,लोगों की जानमाल ,और फसलों की सुरक्षा की मांग कर , गोबन्शों को नजदीकी गोशालाओं में भेजने की मांग कर डाली ।
No comments:
Post a Comment