कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर 24 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 24.09.2021 को जिला विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन में क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों के साथ, अमहट के अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम कार्यालय में उपस्थित होकर आई0एस0ए0 (इम्पूल्मेंटिंग सपोर्ट एजेन्सियों) के कार्यों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता (जल निगम) के अलावा सभी सहायक अभियन्ता एवं आई0एस0ए0 के पाॅंच एजेन्सियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्व प्रथम मार्डन टेªनिंग इन्स्टीट्यूट की समीक्षा में पाया गया कि इस एजेन्सी को कुल 15 गाॅंवों में प्रचार-प्रसार विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं समिति गठित करने का कार्य दिया गया था। इनके द्वारा एक गाॅंव में विलेज एक्शन प्लान व एक गाॅंव में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया है।
श्रद्धा सेवा समिति, पूरे तुलसी को 28 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान गठित करने का कार्य सौंपा गया था, परन्तु अभी तक इनके द्वारा 04 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान व समिति गठित करने का कार्य नहीं कराया गया। सेंटर आफ टेक्नोलाजी एण्ड एण्टर प्रीनियोरशीप डेवलपमेंट को कुल 35 गांवों में विलेज एक्शन प्लान का काम सौंपा गया था, परन्तु आज तक उनके द्वारा कुल 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 27 गाॅंवों में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुये जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने इनके अनुबंध को समाप्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को कहा गया। कृषि एवं शैक्षिक प्रबन्ध संस्थान को कुल 48 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं आदेश दिया गया था, परन्तु आज भी समीक्षा में पाया गया कि अभी भी इनके स्तर से 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 07 गांवों में पेयजल समिति का गठन इनके द्वारा नहीं किया गया। इस संस्था का भी कार्य ठीक नही पाया गया।
इस संस्था के विरूद्ध भी अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को लिखने हेतु जिला विकास अधिकारी ने आदेशित किया। उत्कर्ष जल कल्याण सेवा समिति को कुल 26 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान का कार्य दिया गया था। आज की समीक्षा के उपरान्त इस संस्था द्वारा 03 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया, मौके पर आदेशित किया गया कि भविष्य में इस योजना की समीक्षा उच्च स्तर से की जानी है। उक्त सभी एजेन्सियाॅं अपना कार्य सुधार लें अन्यथा उनके कार्य न करने की दशा में उन्हें काली सूची में डालने की कार्यवाही की जायेगी। मौके पर सभी अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम के अलावा पटल सहायक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment