सुलतानपुर।जिले के कूरेभार बीआरसी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की बिभिन्न समस्याओं पर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया ।
और 21 सूत्रीय मांगपत्र शासन को भेजा। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष करुण सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली, खाली पदों पर तैनाती,कर्मचारियों की भर्ती के साथ आंगनबाड़ियों, रसोइयों, शिक्षा मित्र,अनुदेशक का मानदेय बढ़ाने,और ऑनलाइन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने, मृतक आश्रित शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने सहित कुल 21 सूत्रीय मांग पत्र को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ रितेश सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र वर्मा की मौजूदगी में 21 सूत्रीय ज्ञापन पत्र डाक के माध्यम से मुख्य सचिव उत्त्तर प्रदेश को भेजा गया। प्रदर्शन में अमरेन्दर सिंह , उर्मिला सोनी, पूनम, अनामिका जायसवाल ,चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र दुबे ,हरिओम गुप्ता, मनखुश, रवि प्रकाश त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी,राजकुमार यादव, विजय बहादुर सिंह,संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अनुदेशक, रसोइया मौजूद रहेBreaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Thursday, 30 September 2021
*समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद*
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सप्ताह के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद को 10वाॅ स्थान हुआ प्राप्त।*
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जनमानस तक पहंुचाने हेतु विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम भगवानपुर में कैम्प हुआ आयोजित।*
Monday, 27 September 2021
किसानों के समर्थन में उमड़ा कांग्रेसियों का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुरू किया धरना प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों किसान नेता व कार्यकर्ता हुए कार्यक्रम में शामिल
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह दर्जनों साथियों के साथ मौजूद
किसान यूनियन के नेता हृदय राम वर्मा के साथ दर्जनों की संख्या में पहुंचे किसान
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल पद्माकर सिंह , हाजी मोहम्मद जमा खान अरशद पवार , युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सुब्रत सिंह सनी , जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , सिराज अहमद भोला , मानिक चंद श्रीवास्तव , दिलीप मिश्रा , महेंद्र प्रताप सिंह , अती उल्लाह अंसारी , डीसी पांडे राघवेंद्र पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी , अजय पांडेय , नंदलाल मौर्या , अमित सिंह , गुलाम मोइनुद्दीन अभिषेक तिवारी डॉक्टर देवेंद्र तिवारी समेत सैकड़ो मौजूद रहे ।
Sunday, 26 September 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ जाते हुए हलियापुर में पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया*
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
आज लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश यादव का काफिला सुलतानपुर के हलियापुर में रुका। यहां पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने साथियों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वागत किया। उन्होंने अखिलेश यादव को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट किया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी समर्थकों से पार्टी मजबूत करने व स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया व 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ रवाना हो गए।
मछुवा समाज को जागृत करेगा निषाद विकास संघ : --श्यामलाल निषाद *आगामी 10 अक्टूबर को सुलतानपुर में सन ऑफ मल्लाह के स्वागत की तैयारी
थाना बल्दीराय पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
Friday, 24 September 2021
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल समितियों की आनलाइन फीडिंग की समीक्षा।
सुलतानपुर 24 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 24.09.2021 को जिला विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन में क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों के साथ, अमहट के अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम कार्यालय में उपस्थित होकर आई0एस0ए0 (इम्पूल्मेंटिंग सपोर्ट एजेन्सियों) के कार्यों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता (जल निगम) के अलावा सभी सहायक अभियन्ता एवं आई0एस0ए0 के पाॅंच एजेन्सियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्व प्रथम मार्डन टेªनिंग इन्स्टीट्यूट की समीक्षा में पाया गया कि इस एजेन्सी को कुल 15 गाॅंवों में प्रचार-प्रसार विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं समिति गठित करने का कार्य दिया गया था। इनके द्वारा एक गाॅंव में विलेज एक्शन प्लान व एक गाॅंव में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया है।
श्रद्धा सेवा समिति, पूरे तुलसी को 28 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान गठित करने का कार्य सौंपा गया था, परन्तु अभी तक इनके द्वारा 04 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान व समिति गठित करने का कार्य नहीं कराया गया। सेंटर आफ टेक्नोलाजी एण्ड एण्टर प्रीनियोरशीप डेवलपमेंट को कुल 35 गांवों में विलेज एक्शन प्लान का काम सौंपा गया था, परन्तु आज तक उनके द्वारा कुल 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 27 गाॅंवों में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुये जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने इनके अनुबंध को समाप्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को कहा गया। कृषि एवं शैक्षिक प्रबन्ध संस्थान को कुल 48 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं आदेश दिया गया था, परन्तु आज भी समीक्षा में पाया गया कि अभी भी इनके स्तर से 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 07 गांवों में पेयजल समिति का गठन इनके द्वारा नहीं किया गया। इस संस्था का भी कार्य ठीक नही पाया गया।
इस संस्था के विरूद्ध भी अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को लिखने हेतु जिला विकास अधिकारी ने आदेशित किया। उत्कर्ष जल कल्याण सेवा समिति को कुल 26 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान का कार्य दिया गया था। आज की समीक्षा के उपरान्त इस संस्था द्वारा 03 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया, मौके पर आदेशित किया गया कि भविष्य में इस योजना की समीक्षा उच्च स्तर से की जानी है। उक्त सभी एजेन्सियाॅं अपना कार्य सुधार लें अन्यथा उनके कार्य न करने की दशा में उन्हें काली सूची में डालने की कार्यवाही की जायेगी। मौके पर सभी अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम के अलावा पटल सहायक उपस्थित थे।
*मा0 उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा का जनपद सुलतानपुर में हुआ भव्य स्वागत।*
आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का हुआ आयोजन।
सुलतानपुर 24 सितम्बर/भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में शुक्रवार को जनपद स्तर पर ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव कार्यक्रम में जनपद के निर्यातक/उद्यमियों/विभागों/बैं
मुख्य अतिथि ने कहा कि जनपद में निर्यात बढ़ाने एवं निर्यातक/उद्यमी की समस्याओं हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जनपद के निर्यातक/उद्यमियों मेसर्स नवीन एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रो0 प्रवीन कुमार अग्रवाल, मेसर्स भावना तिवारी, आयरन एवं स्टील फैबीकेशन उद्योग, मेसर्स काशी प्रान्त आटा उद्योग प्रो0 जमील अहमद एवं इंजमामुल हशन, मेसर्स अरविन्द एक्जिम प्रो0 अरविन्द कुमार, रमेश जायसवाल, मेसर्स गोविन्द आयरन स्टील एण्ड फैब्रीकेशन चन्द्र प्रकाश अग्रवाल सहित आदि को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, निदेशक एम0एस0एम0ई0 भारत सरकार प्रयागराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, खादीग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा सहित आदि जनपदीय स्तरीय अधिकारी एवं जनपद के निर्यातक व उद्यमियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
Tuesday, 14 September 2021
खीरी के सम्पूर्णानगर मे खेत के मेड पर मिला अजगर
मितौली के सती शिव मंदिर पर अराजक तत्व का उत्पात
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित।*
छुट्टा सांडों के जंग में ,मरने से बचा अधेड़ । *कंट्री लीडर समाचार
तिकोनिया पार्क में मनाई गई महर्षि दधीचि की जयंती*
Monday, 13 September 2021
दिव्यांगजन निःशुल्क चिकित्सा व उपकरण हेतु 30 सितम्बर तक करें रजिस्ट्रेशन।*
*प्रेस क्लब की ढही बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू।*
डीएम व एसपी द्वारा शिवम के वाटर लेबल मशीन को इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर किया गया सम्मानित।
सुलतानपुर 13 सितम्बर/ वाटर लेबल मापन मशीन बनाने वाले शिवम वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, निवासी - ग्राम व पोस्ट भाॅई, विकास खण्ड दूबेपुर, जनपद सुलतानपुर को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सोमवार को अपने-अपने कार्यालय में किया सम्मानित।
मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज, सुलतानपुर के 12वीं के छात्र शिवम ने बैट्री द्वारा संचालित वाटर लेबल मशीन बनाकर जल संरक्षण की दिशा में अभिनव प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यह मशीन घर में लगी पानी की टंकी के वाटर लेबल को समय-समय पर दर्शाता रहेगा। इनके इस प्रयास को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में शामिल किया गया है। इनके इसी डिवाइस के लिये 15 मार्च, 2018 को पूर्व जिलाधिकारी संगीता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
Sunday, 12 September 2021
डबल मर्डर से पखरपुर क्षेत्र मे मचा हडकंप
कंट्री लीडर न्यूज बहराइच
अज्ञात हत्यारों ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों भाई-बहन लग रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। फिगर प्रिट एवं डॉग स्क्वाड का हत्यारों की तलाश में सहारा लिया गया।
फखरपुर के गजाधरपुर ग्राम पंचायत के गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे शनिवार की सुबह श्रीराम लोधी के खेत में पशुओं के लिए घास काटने गए किसानों ने दो बच्चों के शव देखे, जिसमें एक लड़का व एक लड़की थी। लड़के की उम्र करीब आठ वर्ष एवं लड़की की उम्र 10 वर्ष है। दोनों बच्चे केवल लोअर पहने हैं। दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की। हत्या शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।
मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 की अध्यक्षता में लो0नि0वि0 (पीडब्ल्यूडी) गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 11 सितम्बर/ मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 लखनऊ तथा सदस्य राज्य सलाहकार समिति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, उ0प्र0 धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत लो0नि0वि0 (पीडब्ल्यूडी) गेस्ट हाउस में स्वच्छ कार्य विभूक्ति एवं पुर्नवासन अधिनियम 2013 (मैनुअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013) का जनपद में लागू कराने तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव मण्डी समिति के साथ हाथ से मैला उठाने की प्रथा तथा उसमें लगे व्यक्तियों के पुर्नवासन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। मा0 सदस्य द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिये और तकनीकी प्रयोग को बढ़ावा दिया जाये। इस प्रथा में लगे हुए लोगों को आर्थिक मदद व पुर्नवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
तत्पश्चात प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गाॅवों तक पहुँचाने तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौंचालय, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुद्रा लोन, स्ट्रीट लाइट, हैण्ड पम्प तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सदर विधेश, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।