Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 30 September 2021

*समाजसेवी हरिओम प्राथमिक विद्यालय लेंगे गोद*



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 【खांडसा अयोध्या】
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
      जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी हरिओम तिवारी बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के 3 प्राथमिक विद्यालय गोद लेंगे।
यह जानकारी देते हुए समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में 3 ब्लॉक हैं तीनों ब्लॉक सोहावल, मसौधा तथा बीकापुर में स्थित एक एक विद्यालय जो सबसे पिछड़े क्षेत्र में व जर्जर होंगे उन्हें गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया जायेगा। हरिओम तिवारी  ने बताया की इस संबंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी अयोध्या अनुज झा तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय से मिलकर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।  ज्ञातव्य हो कि हरिओम तिवारी विगत कई वर्षों से दर्जनों निर्धन कन्याओं की शादियां तथा तमाम जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन में भी समाजसेवी ने जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। फ़िर वो चाहे पुरोहितों को सम्मानित करना हो, लोगों तक राशन पहुँचाना हो या दवा बैंक का संचालन कर लोगों को जरूरी दवाएँ उपपलब्ध कराना हो। ज्ञातव्य हो कि हरिओम ने राघव चरणानुरागी दल नाम की सामाजिक संस्था की भी स्थापना की है। जो समाज के निचले तबके, असहायों व जरूरतमंदों की सहायता करने हेतु सदैव तत्पर रहती है। श्री तिवारी ने बताया ऐसा करके वह मानव कल्याण का काम कर रहे हैं जिससे उन्हें आत्मिक सुख प्राप्त होता है।

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सप्ताह के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद को 10वाॅ स्थान हुआ प्राप्त।*



*जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह द्वारा मातृ वन्दना योजना में कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।* 
कंट्री. लीडर न्यूज नेटवर्क

      सुलतानपुर 30 सितम्बर/ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का सप्ताह समापन समारोह किया गया। ब्लाक प्रमुख बल्दीराय  शिव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड -37 मो0 आसिफ साथ में उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं के चयन का प्रदेश में जनपद का 10वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 01 सितम्बर से 07 सितम्बर, 2021 प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के दौरान जनपद में प्रथम बार गर्भधारण करने वाली गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभांवित करने के लिये अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने 2113 गर्भवती महिलाओं को आॅनलाइन पंजीकृत किया। वहीं जिले में प्रथम स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय, द्वितीय स्थान पर धनपतगंज, तृतीय स्थान पर अखण्डनगर रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना 01 जनवरी, 2017 से 07 सितम्बर, 2021 में प्रदेश में टाॅप-06 में रहा है। ब्लाक एवं अर्बन के बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ कोर्डिनेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, ए0एन0एम0, आशा संगिनी एवं आशा को प्रशास्ति पत्र देकर महिलाओं को चिन्हित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 30 सितम्बर, 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और सही खान-पान के लिये सरकार की ओर से 03 किश्तों में 5000 रूपये की धनराशि सम्बन्धित महिला के खाते में प्रदान की जाती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक उपासना सिंह द्वारा बताया गया कि शुरूवात से अभी तक 62044 लाभार्थी को लाभांवित किया जा चुका है। 
             समापन समारोह के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डाॅ0 वी0के0 सोनकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जयसिंह, डी0आई0ओ0 डाॅ0 ए0एन0 राय, अधीक्षक कुड़वार डाॅ0 के0ए0ए0 खान, चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आदित्य दूबे, डीपीएम संतोष कुमार यादव, डीसीपीएम अनिल, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक देवनाथ, अर्वन मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक चन्द्रजीत यादव,  डीपीसी उपासना सिंह, अर्वन कोआॅर्डिनेटर विकास, डीपीएम शिल्पा आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  
-----------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जनमानस तक पहंुचाने हेतु विकास खण्ड कुड़वार के ग्राम भगवानपुर में कैम्प हुआ आयोजित।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
              सुलतानपुर 30 सितम्बर/ मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के कुशल नेत्तृव में ब्लाक-कुड़वार के ग्राम सभा भगवानपुर में मुख्य अतिथि रामचन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया।  
              जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा कैम्प में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कोविड-19 से प्रभावित बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के साथ विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार  से उपस्थित लोगो को जानकारी दी गयी।
             जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0वी0 सिंह, द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अपील की गयी कि इस विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सभी का सहयोग आवश्यक है।   
             इस अवसर पर आयोजित कैम्प में महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र रेखा गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई, ए0डी0ओ0 (एसके) एस0के0 ओझा,  सुपरवाइजर समाज कल्याण अनिल कुमार एवं जन समूह उपस्थित रहें।
-----------------------------------------------------------------

Monday, 27 September 2021

किसानों के समर्थन में उमड़ा कांग्रेसियों का हुजूम कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुरू किया धरना प्रदर्शन



जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में दर्जनों किसान नेता व कार्यकर्ता हुए कार्यक्रम में शामिल
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह दर्जनों साथियों के साथ मौजूद

किसान यूनियन के नेता हृदय राम वर्मा के साथ दर्जनों की संख्या में पहुंचे किसान

वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल पद्माकर सिंह , हाजी मोहम्मद जमा खान अरशद पवार ,  युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी सुब्रत सिंह सनी , जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , सिराज अहमद भोला , मानिक चंद श्रीवास्तव , दिलीप मिश्रा , महेंद्र प्रताप सिंह , अती उल्लाह अंसारी , डीसी पांडे राघवेंद्र पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी , अजय पांडेय , नंदलाल मौर्या , अमित सिंह , गुलाम मोइनुद्दीन अभिषेक तिवारी डॉक्टर देवेंद्र तिवारी समेत सैकड़ो मौजूद रहे । 

Sunday, 26 September 2021

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आजमगढ़ जाते हुए हलियापुर में पूर्व सांसद ताहिर खान ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
आज लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश यादव का काफिला सुलतानपुर के हलियापुर में रुका। यहां पूर्व सांसद ताहिर खान  ने अपने साथियों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का स्वागत किया। उन्होंने अखिलेश यादव को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट किया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सभी समर्थकों से पार्टी मजबूत करने व स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया व 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ रवाना हो गए।  

मछुवा समाज को जागृत करेगा निषाद विकास संघ : --श्यामलाल निषाद *आगामी 10 अक्टूबर को सुलतानपुर में सन ऑफ मल्लाह के स्वागत की तैयारी



सुलतानपुर। आज दिनाँक 26-09-2021 को विनोवापुरी स्थित "निषाद भवन" में निषाद विकास संघ के पदाधिकारियों की जिलाध्यक्ष संतराम निषाद के नेतृत्व में मीटिंग की गई। 
          उक्त अवसर पर निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मछुवा समाज को जागृत कर राजनीतिक भागीदार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष "सन ऑफ मल्लाह" मुकेश साहनी आगामी अक्टूबर माह से दर्जनों सम्मेलन करेंगे और उक्त सभी कार्यक्रमों को अभूतपूर्व बनाने के लिए निषाद विकास संघ से जुड़े सभी लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यूपी के सभी जनपदों में संघ की मीटिंग की जाएगी।
          प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार निषाद ने कहा कि अपने समाज को सही दिशा देना प्रत्येक सभ्य व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य है। 
          मण्डल अध्यक्ष मातादीन निषाद ने कहा कि किसी भी वर्ग की उन्नति बुद्धिजीवियों की सक्रियता व एकजुटता पर निर्भर करती है मछुवा समाज के हित-उन्नति के लिए समाज के बुद्धिजीवियों की सक्रियता व सहयोग आवश्यक है। 
          जिलाध्यक्ष संतराम निषाद ने बताया कि निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मा. मुकेश साहनी का आगामी 10 अक्टूबर को सुलतानपुर के विकास खण्ड मोतिगरपुर में आगमन होगा, आज की मीटिंग में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
        उक्त अवसर पर मण्डल प्रधान महासचिव प्रधानाचार्य हृदय राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष सभाजीत निषाद, जिला उपाध्यक्ष डॉ. विनोद निषाद, जिला कोषाध्यक्ष शिक्षक राकेश कुमार निषाद, जिला महासचिव रणजीत निषाद, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार निषाद, जिला सचिव राकेश निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष अंशू निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद निषाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य बलराम निषाद, सुजीत निषाद, अमृतलाल निषाद, जय प्रकाश निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

थाना बल्दीराय पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

सुलतानपुर।-बल्दीराय तहसील अंतर्गत थाना बल्दीराय पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दुर्गापूजा मनाने को लेकर शासन की गाइड लाइन को दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों  व अन्य लोगों को अवगत कराया।
थाना अध्यक्ष बल्दीराय प्रभाकांत तिवारी ने शासन की गाइड लाइन बताया जिसमें मूर्तिया साढ़े चार फीट से ज्यादा नही,कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करना,चेहरे पर मास्क,भीड़ इकट्ठा न हो,डी०जे० पर प्रतिबंध,लाउडस्पीकर का प्रयोग करें सहित तमाम जानकारी दी।
पीस कमेटी की बैठक में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ओझा,सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र, आचार्य सूर्यभान पांडेय,पूर्व जिलापंचायत सदस्य साकिर अब्बास, पूर्व प्रधान,महेश जायसवाल,प्रधान हजारी लाल,  मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, बन्ने प्रधान पटैला, बी०डी०सी तनवीर आलम, राजधर शुक्ला जिला उपाध्यक्ष ,प्रधान अकील अहमद,प्रधान बलराम यादव, नरेंद्र अग्रहरि, जय प्रकाश यादव, नौशाद अली जिला उपाध्यक्ष,प्रधान बरासिन, घनश्याम तिवारी सहित दुर्गा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Friday, 24 September 2021

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल समितियों की आनलाइन फीडिंग की समीक्षा।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

             सुलतानपुर 24 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 24.09.2021 को जिला विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन में क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों के साथ, अमहट के अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम कार्यालय में उपस्थित होकर आई0एस0ए0 (इम्पूल्मेंटिंग सपोर्ट एजेन्सियों) के कार्यों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता (जल निगम) के अलावा सभी सहायक अभियन्ता एवं आई0एस0ए0 के पाॅंच एजेन्सियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्व प्रथम मार्डन टेªनिंग इन्स्टीट्यूट की समीक्षा में पाया गया कि इस एजेन्सी को कुल 15 गाॅंवों में प्रचार-प्रसार विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं समिति गठित करने का कार्य दिया गया था। इनके द्वारा एक गाॅंव में विलेज एक्शन प्लान व एक गाॅंव में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया है।

           श्रद्धा सेवा समिति, पूरे तुलसी को 28 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान गठित करने का कार्य सौंपा गया था, परन्तु अभी तक इनके द्वारा 04 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान व समिति गठित करने का कार्य नहीं कराया गया। सेंटर आफ टेक्नोलाजी एण्ड एण्टर प्रीनियोरशीप डेवलपमेंट को कुल 35 गांवों में विलेज एक्शन प्लान का काम सौंपा गया था, परन्तु आज तक उनके द्वारा कुल 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 27 गाॅंवों में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) का गठन नहीं किया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुये जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने इनके अनुबंध को समाप्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को कहा गया। कृषि एवं शैक्षिक प्रबन्ध संस्थान को कुल 48 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान बनाने एवं आदेश दिया गया था, परन्तु आज भी समीक्षा में पाया गया कि अभी भी इनके स्तर से 19 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया एवं 07 गांवों में पेयजल समिति का गठन इनके द्वारा नहीं किया गया। इस संस्था का भी कार्य ठीक नही पाया गया।
             इस संस्था के विरूद्ध भी अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को लिखने हेतु जिला विकास अधिकारी ने आदेशित किया। उत्कर्ष जल कल्याण सेवा समिति को कुल 26 गाॅवों में विलेज एक्शन प्लान का कार्य दिया गया था। आज की समीक्षा के उपरान्त इस संस्था द्वारा 03 गाॅंवों में विलेज एक्शन प्लान नहीं बनाया गया, मौके पर आदेशित किया गया कि भविष्य में इस योजना की समीक्षा उच्च स्तर से की जानी है। उक्त सभी एजेन्सियाॅं अपना कार्य सुधार लें अन्यथा उनके कार्य न करने की दशा में उन्हें काली सूची में डालने की कार्यवाही की जायेगी। मौके पर सभी अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम के अलावा पटल सहायक उपस्थित थे।

*मा0 उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा का जनपद सुलतानपुर में हुआ भव्य स्वागत।*



*आज का उत्तर प्रदेश बन गया है विकास का पर्याय: डाॅ0 दिनेश शर्मा*

*उत्तर प्रदेश में यह बदलाव केन्द्र की मोदी सरकार और योगी सरकार के संयुक्त प्रयासों की देन यूपी बना निवेशकों का नया पसंदीदा स्थान।*

*निवेश प्रस्तावों पर आरंभ हुए कार्य बदलेंगे सूबे की तस्वीर और तकदीर।*

*भ्रष्टाचारमुक्त यूपी की परिकल्पना हुई साकार।*

*साढे चार साल में दी साढे चार लाख सरकारी नौकरियां।*

*एक्सप्रेस वे बन रहे हैं नए यूपी की नई पहचान।*

*नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी यूपी सबसे आगे।*
*कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क*
                  सुलतानपुर 24 सितम्बर/मा0 उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 डाॅ0 दिनेश शर्मा का एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शुक्रवार को पूर्वान्ह में हेलीकाप्टर द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में आगमन हुआ। सुलतानपुर में उपमुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीकाप्टर से उतरने के पश्चात डाॅ0 शर्मा का गार्ड आफ आनर हुआ। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह भाजपा के पदाधिकारीगण व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा आदि ने पुष्प गुच्छ उपमुख्यमंत्री डाॅ0 शर्मा को भेंटकर भव्य स्वागत किया। 
            इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री पुलिस लाइन से कार द्वारा पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन पहुँचे और भाजपा कार्यकर्ताओं/ पार्टी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।                                                                                             
          तत्पश्चात निरीक्षण भवन में विधायकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ *बैठक कर विधान सभावार जन शिकायतों/समस्याओं को सुना व सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण कराने के निर्देश दिये।*
              मा0 उपमुख्यमंत्री डाॅ0 शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अयोध्या मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक/क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।  
             उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में उपस्थित लोगों से कहा कि आज का उत्तर प्रदेश विकास का पर्याय बन गया है। देशभर में जब भी विकास कार्यो के उदाहरण की बात आती है, तो उत्तर प्रदेश का नाम ही सबसे पहले आता है। यही कारण है कि प्रदेश देश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं में से 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में पहले स्थान पर है। विकास के चलते ही प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। रू0 11 लाख करोड़ की अर्थ व्यवस्था आज 22 लाख करोड़ की हो गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह बदलाव केन्द्र की मोदी सरकार और योगी सरकार के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है। अपराध और अपराधियों का ठिकाना कहा जाने वाला प्रदेश आज निवेशकों का नया पसंदीदा स्थान गया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार साढे चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से करीब तीन लाख करोड के निवेश प्रस्तावों पर कार्य आरंभ हो चुका है। निवेश प्रस्तावों पर आरंभ हुए कार्य सूबे की तस्वीर और तकदीर बदलने के साथ ही यहां के किसान, नौजवान और महिलाओं के भी सुनहरे भविष्य की बुनियाद रखेंगे। कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी प्रदेश में 56 हजार करोड़ का निवेश आया है।
             उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने साढे चार साल में साढे चार लाख नौकरियां दी है। एक भी नौकरी विवादित नहीं है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश में बेरोजगारी को पूरी तरह से समाप्त करने का है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई प्रकार की योजनाओं से करोड़ों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं। साढे चार साल में आया यह बदलाव किसी परिकथा से कम नहीं है। साढे चार साल पहले कोई आज के उत्तर प्रदेश की कल्पना भी नहीं कर सकता था। उस समय की सरकारों के लिए विकास का अर्थ कुछ और हुआ करता था पर आज विकास का अर्थ केवल और केवल प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कार्य के लिए बेहतर माहौल, अपराध नियंत्रण व जनकल्याण की योजनाओं को बिना भेदभाव के जनता तक पहुचाना है। भारत सरकार से विभिन्न केन्द्रीय सहायतार्थ योजनाओं में वर्ष 2012-17 के मुकाबले वर्ष 2017-21 तक लगभग दोगुनी सहायता प्राप्त हुई। अपने शानदार प्रबंधन और दमदार क्रियान्वयन से योगी सरकार ने साढ़े चार वर्षों में 2 लाख करोड़ से अधिक की रिकार्ड केन्द्रीय सहायता हासिल की। जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता तक पहुचा है। सूबे में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। विकास आज प्रदेश के हर कोने में देखने को मिलेगा। 
                उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे यूपी की पहचान बन रहे हैं तथा आर्थिक प्रगति में सहायक हो रहे हैं। करीब 36400 करोड़ की लागत से देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस-वे सूबे में बनने जा रहा है। इसके बनने के बाद करीब 20 हजार लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है। युवाओं को रोजगार देना ही सरकार की प्राथमिकता है। जेवर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस एयरपोर्ट की वजह से देश तथा विदेश के बड़े-बड़े निवेशक एयरपोर्ट के नजदीक ही अपना उद्यम स्थापित करने में रूचि ले रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे बनने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी से करीब 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हमने 42 लाख गरीबों के आवास बनाये हैं। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उज्ज्वला योजना में 1.56 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं सौभाग्य योजना में 01 करोड़ 38 लाख से अधिक निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत 06 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवर तथा 03 करोड़ प्रवासी निवासी श्रमिकों को 02 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा गारण्टी दी गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रारम्भ से अब तक 02 करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37,521 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 08 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेण्डर्स लाभान्वित हुए हैं। 
              उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया का नजरिया बदल चुका है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षा, प्रदेश के कुल 590 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारम्भ हो गई हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के केन्द्रीयकृत ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम तथा समस्त परीक्षा केन्द्रो पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आया क्रान्तिकारी बदलाव देश को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा। शिक्षा क्षेत्र की तस्वीर ही बदल गई है। नकलविहीन परीक्षा और आजादी के बाद पहली बार बदले गये पाठ्यक्रम ने प्रयागराज बोर्ड की गरिमा बहाल की है। अब प्रदेश में विद्यार्थी भी बोर्ड के विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी यूपी सबसे आगे हैं। आज यूपी की शिक्षा व्यवस्था फिर से ए ग्रेड में रखी जा रही है तथा ज्ञान और संस्कार के मूल तत्व इसमें वापस आ चुके हैं। नोयडा आईटी हब बनने की और अग्रसर है। देश में बनने वाले 100 मोबाइल में से 70 मोबाइल प्रदेश में बन रहे हैं। देश का सबसे बढा डाटा सेन्टर यूपी में बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कोविड प्रबन्धन की देश और दुनिया में सराहना हुई है।
              उपमुख्यमंत्री डाॅ0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को टीके का वैक्सीनेशन प्रदान करने में भी यूपी सबसे आगे है, करीब 9.75 करोड लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज भी दो लाख से अधिक टेस्ट रोज किए जा रहे हैं। प्रदेश के 30 जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। सरकार का लक्ष्य जीवन भी, जीविका को भी सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना की दूसरी लहर में नागरिकों को सुरक्षित करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखा था। आज भ्रष्टाचार मुक्त यूपी की परिकल्पना साकार हुई है। प्रधानमंत्री ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज एक क्लिक मात्र पर किसी भी योजना के लाभार्थी का पूरा का पूरा पैसा उसके खाते में पहुच जाता है। यह बदलाव है जो 2014 के बाद आया है। उन्होंने कहा कि फ्री गैस कनेक्शन एवं घर-घर शौचालय जैसी तमाम योजनाएं महिला कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उत्तर प्रदेश में विकास को नई पहचान देने के लिए गांव-गांव तक बनाई जा रही नई सड़कें बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मजरों तक आवाजाही की सुविधा के साथ उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साढ़े 4 साल में प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। प्रदेश में 57162.55 किमी सडक का निर्माण पूरा करा लिया गया है। 05 वर्ष तक इन मार्गो के रख रखाव का कार्य सडक बनाने वाले ठेकेदारों को दिया गया है। गाॅवों को भी इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ प्रदेश सरकार ने विगत चार वर्ष में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान, बुजुर्ग, दलित, वंचित के लिए बिना भेदभाव के सभी के समग्र विकास व कल्याण के लिए लगातार कार्य किए हैं।
          स्थानीय पीडब्ल्यूडी निरीक्षण गृह में उच्च शिक्षाधिकारियों से बैठक करने के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी के निवास-ग्राम सूर्यभान पट्टी, लम्भुआ, सुलतानपुर उपमुख्यमंत्री डाॅ0 शर्मा कार द्वारा पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ पहुँचे  और  विधायक लम्भुआ से भेंटकर उनके पिता जी  के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुःख की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 
----------------------------------------------------------------------------

आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का हुआ आयोजन।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
                  सुलतानपुर 24 सितम्बर/भारत सरकार द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत वाणिज्य सप्ताह 2021 के क्रम में शुक्रवार को जनपद स्तर पर ‘‘एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव‘‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। एक्सपोटर्स काॅन्क्लेव कार्यक्रम में जनपद के निर्यातक/उद्यमियों/विभागों/बैंकों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया।

              मुख्य अतिथि ने कहा कि जनपद में निर्यात बढ़ाने एवं निर्यातक/उद्यमी की समस्याओं हेतु तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जनपद के निर्यातक/उद्यमियों मेसर्स नवीन एग्रो इण्डस्ट्रीज  प्रो0 प्रवीन कुमार अग्रवाल, मेसर्स भावना तिवारी, आयरन एवं स्टील फैबीकेशन उद्योग, मेसर्स काशी प्रान्त आटा उद्योग  प्रो0 जमील अहमद एवं इंजमामुल हशन, मेसर्स अरविन्द एक्जिम प्रो0 अरविन्द कुमार, रमेश जायसवाल, मेसर्स गोविन्द आयरन स्टील एण्ड फैब्रीकेशन चन्द्र प्रकाश अग्रवाल सहित आदि को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

                  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, निदेशक एम0एस0एम0ई0 भारत सरकार प्रयागराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, खादीग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा सहित आदि जनपदीय स्तरीय अधिकारी एवं जनपद के निर्यातक व उद्यमियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।  

Tuesday, 14 September 2021

खीरी के सम्पूर्णानगर मे खेत के मेड पर मिला अजगर

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना संपूर्णानगर में मुरार खाना गांव में विशालकाय अजगर के चलते मची खलबली
 बताते चलें तकरीबन डेढ़ कुंटल वजनी अजगर को वन विभाग द्वारा रेसक्यू कर कब्जे मे लिया गया

 घंटों कोशिश के बाद बनकर्मी अजगर को काबू करने में हुए सफल ।
शिकार की तलाश में खेत के मेड़ पर बैठे तकरीबन आठ  फीट लंबे अजगर को पकड़ बन कर्मियों ने जंगल में छोडा।

मितौली के सती शिव मंदिर पर अराजक तत्व का उत्पात

कंट्री लीडर समाचार लखीमपुर खीरी
*रिपोर्ट-वी के त्रिवेदी*

लखीमपुर खीरी के मितौली के कस्बा में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश से दुधवा सती शिव मंदिर के पुजारी से की गई मारपीट। 
पुजारी ने आलू व्यापारी पर स्थाई आलू की दुकान लगाने के लिए हवनकुंड तोड़ने  का लगाया आरोप
 आलू व्यापारी ने पुजारी से किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग 
प्रताड़ित पुजारी ने थाना प्रभारी को दिया प्रार्थना पत्र
दबंग आलू व्यापारी के द्वारा पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी 

प्रशासन से पुजारी ने उनके  के खिलाफ की कार्यवाही की मांग  
विदित हो पुजारी दूसरे गांव का निवासी है एकल तथा वृद्ध पुजारी काफी डरा सहमा हुआ है

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति(डीएलआरसी) की बैठक हुई आयोजित।*


कंट्री लीडर समाचार
                 सुलतानपुर 14 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार के अपरान्ह में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों/बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि ऋण वितरण हेतु लंबित पत्रावलियों को शीघ्र ही ऋण वितरित किये जाने तथा विभिन्न योजनाएं से जनपद के अधिकाधिक लोगों को लाभांवित किये जायें। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा तल्ख लहजे में अधिकारियों/बैंकर्स को लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। 
    डीएम/अध्यक्ष द्वारा जनपद के बैंक शाखाओं में स्थित आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कूरेभार द्वारा सर्वाधिक आधार नामांकन/अद्यतन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इण्डियन बैंक शाखा दरियापुर द्वारा सबसे कम मात्र 18 आधार बनाने एवं यूकों बैंक द्वारा एक भी आधार नहीं बनाने को गम्भीरता से लिया। उक्त बैंको को आधार केन्द्र सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया। 
               डीएम/अध्यक्ष द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम ऋण रूपये 10 हजार का भुगतान कर चुके लोगों को द्वितीय ऋण रूपये 20 हजार वितरित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) योजनान्तर्गत बड़ौदा यू0पी0 बैंक में सीसीएल हेतु प्रेषित 2178  आवेदन के सापेक्ष मात्र 64 आवेदन स्वीकृत एवं 1503 वापस प्रेषित होने तथा सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया में 99 प्रेषित आवेदन के सापेक्ष सभी लंबित होने को गंभीरता से लिया और निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से एनआरएलएम अन्तर्गत सीसीएल की कार्यवाही इसी माह पूर्ण करवाई जाय। 
         उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP-DIC, KVIB, KVIC) , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत प्रगति काफी कम होने पर अध्यक्ष द्वारा चिंता व्यक्त की गयी। बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंकों के नियमों के विपरीत होकर पत्रावलियों को वापस किये जाने तथा शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति में कोई सहयोग न किये जाने के दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। 
              बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, अभिनव द्विवेदी, अग्रणी जिला अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक अक्षय सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक मिताली जैन, इण्डियन बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम0के0 वर्मा सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।  
----------------------------------------------------

छुट्टा सांडों के जंग में ,मरने से बचा अधेड़ । *कंट्री लीडर समाचार

**छुट्टा सांडों के जंग में ,मरने से बचा अधेड़ । *
कंट्री लीडर समाचार
छुट्टा सांडों के जंग  के चपेट में आने से अधेड़ मृत्यु से बचा ।गृहस्थी हुई चौपट । पीड़ित ने जिला प्रशासन पर छुट्टा गोबन्शों द्वारा किसानों की चहुमुखी हानि की बड़ी चुनौती के बाबत सीधा आरोप लगाया है ।
 तहसील बल्दीराय थानाक्षेत्र धनपतगंज के पीपरगांव निवासी विनय सिंह पुत्र अमरपाल सिंह मृत्यु से उस समय बाल बाल बच गए जब वे रात्रि को अपने निवास में सो रहे थे ।छुट्टा सांडों की जंग के चपेट में आने से गृहस्थी का नुकसान तो हुआ ही ,साथ ही वे गम्भीर चोटहिल हो गए । किसी तरह उनकी जान बची ।
**पीड़ित ने जिला प्रशासन व जिम्मेदारों से  ,लोगों की जानमाल ,और फसलों की सुरक्षा की मांग कर , गोबन्शों को नजदीकी गोशालाओं में भेजने की मांग कर डाली । 

तिकोनिया पार्क में मनाई गई महर्षि दधीचि की जयंती*

कंट्री लीडर समाचार

सुलतानपुर : नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल व उनके प्रतिनिधि/पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल की तरफ से तिकोनिया पार्क में महर्षि दधीचि की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतिमा पर वरिष्ठ नागरिकों ने माल्यार्पण किया और उनके त्याग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सिंह, सभासद अरुण सिंह, आत्मजीत सिंह टीटू,  दिनेश चौरसिया, वेद प्रकाश चैंपियन, अरविंद सिंह राजा, प्रमोद अग्रवाल, निर्भय सिंह, सुशील सिंह समेत दर्जनों की संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

21 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्त्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षा क्षेत्र कूरेभार के परिषदीय शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर शासन को दिया ज्ञापन।


कंट्री लीडर समाचार
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

सुलतानपुर।जिले के कूरेभार बीआरसी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की बिभिन्न समस्याओं पर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया । 

और 21 सूत्रीय मांगपत्र शासन को भेजा। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष करुण सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली, खाली पदों पर तैनाती,कर्मचारियों की भर्ती के साथ आंगनबाड़ियों, रसोइयों, शिक्षा मित्र,अनुदेशक का मानदेय बढ़ाने,और ऑनलाइन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने, मृतक आश्रित शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने सहित कुल 21 सूत्रीय मांग पत्र को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक डॉ रितेश सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र वर्मा की मौजूदगी में 21 सूत्रीय ज्ञापन पत्र डाक के माध्यम से मुख्य सचिव उत्त्तर प्रदेश को भेजा गया। प्रदर्शन में अमरेन्दर सिंह , उर्मिला सोनी, पूनम, अनामिका जायसवाल ,चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र दुबे ,हरिओम गुप्ता, मनखुश, रवि प्रकाश त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी,राजकुमार यादव, विजय बहादुर सिंह,संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, अनुदेशक, रसोइया मौजूद रहे

Monday, 13 September 2021

दिव्यांगजन निःशुल्क चिकित्सा व उपकरण हेतु 30 सितम्बर तक करें रजिस्ट्रेशन।*

कंट्री लीडर समाचार 
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

             सुलतानपुर 13 सितम्बर/ जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद सुलतानपुर के सर्व साधारण को एतत्द्वारा सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा  शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको कान से सुनाई नही देता उन बच्चों में आॅपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीक की सुनने की मशीन, जिसकी कीमत रू0 6.00 लाख है को निःशुल्क लगवाने हेतु तथा शून्य से 24 वर्ष तक के पोलियों से ग्रसित बच्चें/युवक जिनके घुटनों का आॅपरेशन कर पेैर सीधा किया जाना हो, को पोलियों करैक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा योजना) के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराये जाने हेतु इच्छुक दिव्यंागजन अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.09.2021 तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, कक्ष सं0 21, विकास भवन, सुलतानपुर में सम्पर्क कर करवाना सुनिश्चित करें।  
----------------------------------------------------

*प्रेस क्लब की ढही बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू।*

कंट्री लीडर न्यूज. नेटवर्क
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
                      सुलतानपुर 13 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जिला सूचना अधिकारी के दूरभाष तथा तत्काल पत्राचार पर प्रेस क्लब सुलतानपुर की बाउन्ड्रीवाल 11 सितम्बर, 2021 की प्रातः नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की कूड़ा उठाने वाली जे0सी0बी0 से ढही/गिरी दीवाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और नालियों की सफाई भी शुरू हो गयी है।  
                      नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बबिता जायसवाल व विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह द्वारा सोमवार को आकस्मिक तौर पर प्रेस क्लब सुलतानपुर पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर नगर पालिका परिषद सुलतानपुर की ओर से कराये जा रहे निर्माण कार्यों को अनवरत रूप से कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित को दिये तथा प्रेस क्लब परिसर/आस-पास की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने तथा कूड़ा डम्पिंग का कार्य प्रेस क्लब के पास न करने की भी हिदायत दी। 
----------------------------------------------------

डीएम व एसपी द्वारा शिवम के वाटर लेबल मशीन को इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर किया गया सम्मानित।

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी

                   सुलतानपुर 13 सितम्बर/ वाटर लेबल मापन मशीन बनाने वाले शिवम वर्मा पुत्र रमेश कुमार वर्मा, निवासी - ग्राम व पोस्ट भाॅई, विकास खण्ड दूबेपुर, जनपद सुलतानपुर को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा सोमवार को अपने-अपने कार्यालय में किया सम्मानित।

                  मधुसूदन विद्यालय इण्टर कालेज, सुलतानपुर के 12वीं के छात्र शिवम ने बैट्री द्वारा संचालित वाटर लेबल मशीन बनाकर जल संरक्षण की दिशा में अभिनव प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यह मशीन घर में लगी पानी की टंकी के वाटर लेबल को समय-समय पर दर्शाता रहेगा। इनके इस प्रयास को इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड में शामिल किया गया है।  इनके इसी डिवाइस के लिये 15 मार्च, 2018 को पूर्व जिलाधिकारी संगीता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।  

Sunday, 12 September 2021

डबल मर्डर से पखरपुर क्षेत्र मे मचा हडकंप

कंट्री लीडर न्यूज बहराइच

अज्ञात हत्यारों ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों भाई-बहन लग रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। फिगर प्रिट एवं डॉग स्क्वाड का हत्यारों की तलाश में सहारा लिया गया।


फखरपुर के गजाधरपुर ग्राम पंचायत के गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे शनिवार की सुबह श्रीराम लोधी के खेत में पशुओं के लिए घास काटने गए किसानों ने दो बच्चों के शव देखे, जिसमें एक लड़का व एक लड़की थी। लड़के की उम्र करीब आठ वर्ष एवं लड़की की उम्र 10 वर्ष है। दोनों बच्चे केवल लोअर पहने हैं। दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की। हत्या शुक्रवार की रात की बताई जा रही है।

मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 की अध्यक्षता में लो0नि0वि0 (पीडब्ल्यूडी) गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

कंट्री. लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर

                 सुलतानपुर 11 सितम्बर/ मा0 सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 लखनऊ तथा सदस्य राज्य सलाहकार समिति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, उ0प्र0 धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत लो0नि0वि0 (पीडब्ल्यूडी) गेस्ट हाउस में स्वच्छ कार्य विभूक्ति एवं पुर्नवासन अधिनियम 2013 (मैनुअल स्कैवेजिंग एक्ट 2013) का जनपद में लागू कराने तथा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

                 बैठक में जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव मण्डी समिति के साथ हाथ से मैला उठाने की प्रथा तथा उसमें लगे व्यक्तियों के पुर्नवासन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। मा0 सदस्य द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रथा को समाप्त किया जाना चाहिये और तकनीकी प्रयोग को बढ़ावा दिया जाये। इस प्रथा में लगे हुए लोगों को आर्थिक मदद व पुर्नवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
                  तत्पश्चात प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को गाॅवों तक पहुँचाने तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौंचालय, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुद्रा लोन, स्ट्रीट लाइट, हैण्ड पम्प तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।    
                इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सदर विधेश, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

"सुनील शर्मा बने भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक"



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क (मिल्कीपुर, अयोध्या)

भारतीय जनता पार्टी के दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक के पद पर सुनील शर्मा  के मनोनयन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थक युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने घुरेहटा, धन्जौ चौराहा, रेवतीगंज व आस्तीकन बाजार में मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की ओर से दिव्यांग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें सुनील शर्मा को दिव्यांग प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर जिला संयोजक बनाए गए सुनील शर्मा ने कहा कि पार्टी हित में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। आगे और मजबूती तथा दोगुने उत्साह से कार्य करेंगे तथा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए पार्टी के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।