कंट्री लीडर समाचार(अमेठी)
अमेेेठी जनपद अन्तर्गत मुसाफिरखाना में बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2021-22 सम्पन्न हुआ जिसमें कुल मत 109 पडे़।जिसमें कुल 109 सदस्य हैं चुनाव मतदान शत-प्रतिशत रहा। अधिवक्ता संघ के मतगणना में अध्यक्ष पद पर गुरुप्रसाद तिवारी अपने प्रतिद्वन्दी वी0वी0 मिश्रा से 47 वोटों से तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभाशंकर पाठक नि0 ग्राम पूरे दुर्गापाठक पो0 भखरी अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सुनील कुमार श्रीवास्तव से 69 वोट पाकर विजयी रहे।कोषाध्यक्ष पद पर राहुल अवस्थी तथा सचिव पद पर संजय कुमार शुक्ला विजयी हुए।
गौरतलब है कि अधिवक्ता संघ ने जीते हुए अधिवक्ताओं को फूल माला पहनाकर बधाई दी। अखिलेश पाठक एडवोकेट ने अपने पिता प्रभाशंकर पाठक एडवोकेट (नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष) को विजयी बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं बन्धुओं को आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment