*कंट्री लीडर समाचार पत्र धनपतगंज*
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 4130/-रूपये मालफड़ बरामद किया गया। अभियुक्तगण 1.जय नारायण पुत्र हरिराम 2.सत्येंद्र सिंह पुत्र नन्हू सिंह 3.दयाराम पुत्र अशर्फीलाल 4.रामलाल पुत्र रामधनी 5.विनोद सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह 6.महावीर पुत्र जय श्री 7.जय शंकर पुत्र राम बहादुर निवासी गण पीपर गांव थाना धनपतगंज के गिरफ्तार कर, के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 199/21 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment