Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 26 August 2021

बार एसोशियसन मुसाफिरखाना के लिए अध्यक्ष गुरुप्रसाद व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाशंकर पाठक हुए विजयी


कंट्री लीडर समाचार(अमेठी)
 अमेेेठी जनपद अन्तर्गत मुसाफिरखाना में बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2021-22 सम्पन्न हुआ जिसमें कुल मत 109 पडे़।जिसमें कुल 109 सदस्य हैं चुनाव मतदान शत-प्रतिशत रहा। अधिवक्ता संघ के मतगणना में अध्यक्ष पद पर गुरुप्रसाद तिवारी  अपने प्रतिद्वन्दी वी0वी0 मिश्रा से 47 वोटों से तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभाशंकर पाठक नि0 ग्राम पूरे दुर्गापाठक पो0 भखरी अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सुनील कुमार श्रीवास्तव से 69 वोट पाकर विजयी रहे।कोषाध्यक्ष पद पर राहुल अवस्थी तथा सचिव पद पर संजय कुमार शुक्ला विजयी हुए। 
गौरतलब है कि अधिवक्ता संघ ने जीते हुए अधिवक्ताओं को फूल माला पहनाकर बधाई दी। अखिलेश पाठक एडवोकेट ने अपने पिता प्रभाशंकर पाठक एडवोकेट (नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष) को विजयी बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं बन्धुओं को आभार व्यक्त किया।

डीएम द्वारा इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सहयोगियों को किया गया सम्मानित

कंट्री लीडर समाचार
       सुलतानपुर 26 अगस्त/इंडियन रेड क्रास सोसाइटी सुलतानपुर अध्यक्ष/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में चेयरमैन डॉ0 डी0एस0 मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्म देव शुक्ला के संरक्षण में 18 वर्ष से कम उम्र के गोद लिये गए क्षयरोग पीड़ित 59 बच्चों (20 बच्चे सदर तहसील से) को गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा पौष्टिक आहार एवं कोविड-19 राहत सामग्री का वितरण किया गया।
       इसी क्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ल के साथ सहयोग कर रहे रेड क्रास के सबसे अच्छे सहयोगियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सहित आपदा प्रबंधन के (अध्यक्ष) डॉ0 चंद्रभान, रक्त जीवन सुरक्षित समिति सचिव, सुभाष कुमार प्रजापति महिला विंग, सचिव सरस्वती मिश्रा, कोमल तिवारी आदि मौजूद रहे।

Thursday, 19 August 2021

थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए कुल 07 जुआरियों को किया गया गिरफ्त


*कंट्री लीडर समाचार पत्र धनपतगंज* 
थाना धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते समय 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 4130/-रूपये मालफड़ बरामद किया गया। अभियुक्तगण 1.जय नारायण पुत्र हरिराम 2.सत्येंद्र सिंह पुत्र नन्हू सिंह 3.दयाराम पुत्र अशर्फीलाल 4.रामलाल पुत्र रामधनी 5.विनोद सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह 6.महावीर पुत्र जय श्री 7.जय शंकर पुत्र राम बहादुर निवासी गण  पीपर गांव थाना धनपतगंज के गिरफ्तार कर, के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 199/21 धारा 13 जुआ अधिनियम अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

जिलाधिकारी ने नवीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कंट्री लीडर समाचार

              सुलतानपुर 19 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज डायट के सामने नवीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह एवं डी0एफ0ओ0 आनन्देश्वर प्रसाद द्वारा एक-एक वृक्ष लगाया गया। वृक्ष को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के कतिपय अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा अपनी स्वेच्छा से वृक्षारोपण किया गया और अपने-अपने नाम का ट्री गार्ड लगाकर वृक्ष को सुरक्षित किया गया।
         जिलाधिकारी ने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से ही हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा जा सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुन्दर ढंग से किये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीएफओ की प्रसंशा की।
        मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से अपील की कि सभी अपने नाम एक पौधा अवश्य लगायें और ट्री गार्ड से सुरक्षित करें।
       बीएसए दीवान सिंह द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और जनपद के समस्त परिषदीय एवं अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों से अपील की कि वे अपने विद्यालयों में एक वृक्ष अवश्य लगायें। इस अवसर पर डीएफओ द्वारा भी वृक्षारोपण करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आश्वसन जिलाधिकारी को दिया।
       इस अवसर पर जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।         
------------------------------------------------

डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत कुड़वार ,विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणधीन हाॅट बाजार व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*

कंट्री लीडर समाचार

      सुलतानपुर 19 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को ग्राम पंचायत कुड़वार, विकास खण्ड कुड़वार में निर्माणाधीन बाजार हाॅट व ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कुड़वार में बन रहे हाॅट बाजार की मौके पर माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई 54 मीटर, चैड़ाई 6 मीटर पायी गयी, जिसे 02 टीन शेड से कवर किया जाना है, जिसकी अनुमानित लागत 8.56 लाख रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करा लिया जाय, जिससे व्यापारियों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
      तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत गंजेहड़ी में निर्माणाधीन चकरोड (जगदेव के घर से वसीम के खेत तक) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लम्बाई 225 मीटर, चैड़ाई 03 मीटर पायी गयी , जिसमें चकरोड पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था, जिसकी अनुमानित लागत 60,859 रू0 है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार अंजली सरोज सहित अन्य उपस्थित रहे।
------------------------------------------------

Monday, 9 August 2021

आजादी का अमृत महोत्सव

*(कंट्री. लीडर समाचार*)
सुल्तानपुर 9 अगस्त/उ0प्र0शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में जनपद में *आजादी का अमृत महोत्सव* के अंतर्गत आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमो का भव्य आयोजन कराकर नगर में प्रभात फेरी,विभागों की भव्य प्रदर्शनी/स्टाल ,दीप  प्रज्ज्वलन,सूचना विभाग के सांस्कृतिक दलों द्वारा स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,काकोरी गीत,स्कूली बच्चों द्वा रा   गीत,भाषण आदि कार्यक्रम चल रहा है। लखनऊ में आयोजित काकोरी काण्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम दिखाया जा रहा है ।
                 इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष  श्रीमती बबिता जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रतिनिधि /ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय श्री शिव कुमार, जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ0विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स्य, सी0एम0ओ0 डॉक्टर डी0के0त्रिपाठी,जिला विकास अधिकारी डा0डी0आर0विश्वकर्मासहित अन्य अधिकारीगण तथा भारी संख्या में जनसामान्य  मौजूद रहे।

भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ सड़क पर उतरा कांग्रेसियों का हुजूम



क्रांति दिवस पर महंगाई,मूल्य वृद्धि व प्रदेश सरकार की कुनीतियों के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भाजपा गद्दी छोड़ो कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय व लंभुआ तहसील मुख्यालय पर प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक व प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीश खान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिला कांग्रेस कमेटी से बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर कांग्रेसियों ने मार्च निकाला । महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय के साथ दर्जनों महिलाओं ने अपने सर पर गैस सिलेंडर रखकर प्रदर्शन को मजबूती दी । महंगाई भ्रष्टाचार व सरकार की विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कांग्रेसी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे । यहां प्रदेश महासचिव श्री पाठक ने कहा आज ऐतिहासिक दिन है आज के दिन कांग्रेस के नेतृत्व में अंग्रेजो के खिलाफ आर पार की निर्णायक लड़ाई की शुरुआत हुई थी । वर्तमान प्रदेश सरकार अपने किए गए सभी वादों पर फेल है । प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई ,पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि , शिक्षा के व्यवसायीकरण, बढ़ती फीस के दबाव में कराह रही है । कृषि बिल के काले कानून देश के अन्नदाता पर जबरन थोपे जा रहे हैं । कांग्रेस पार्टी प्रदेश की अनाचारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर मैदान में है । प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मो अनीश खान ने कहा कांग्रेस पार्टी जनता के दुख दर्द के साथ खड़ी है । कोरोना काल में प्रदेश सरकार की लापरवाही व अव्यवस्था के चलते हजारों लोग काल के गाल में समा गए । सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करती रही । तेल , गैस व रोजमर्रा की वस्तुओं के मूल्य बढ़ने से जनता को दोहरी मार पड़ रही है । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार सभी मुद्दों पर फेल है । बेतहाशा महंगाई से जनता की कमर टूट रही है । करोड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगार बैठे हैं । हमारा किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है । डीजल मूल्यों में वृद्धि कर किसान की खेती की लागत बढ़ाने का काम सरकार कर रही है । भाजपा की केंद्र सरकार तीन काले कानूनों से किसान को आत्महत्या करने के रास्ते पर ले जा रही है । तीनों काले कानून केंद्र की भाजपा सरकार के उद्योग पतियों को मजबूत करने के लिए लाए गए हैं जिसके विरोध में पूरे देश का किसान सड़क पर बीते साल से बैठा है । कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। सुपर मार्केट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो कांग्रेसियों का हुजूम शहर अध्यक्ष नौशाद खान की अगुवाई में शहर के लाल डिग्गी चौराहा,नॉर्मल चौराहा, राहुल चौराहा , बाधमंडी चौराहा , शाहगंज चौराहा , कलेक्ट्रेट , दीवानी तिराहा , डीएम आवास चौराहा , बस अड्डा , तहसील अस्पताल तिराहा , गल्ला मंडी , डाकखाना चौराहा से होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम में युवक कांग्रेस , राष्ट्रीय छात्र संगठन व महिलाओ की भारी भीड़ दिखाई दी। कार्यक्रम में मकसूद आलम,लाल पदमाकर सिंह, प्रदेश सचिव राहुल त्रिपाठी,हाजी जमा खान,तेज बहादुर पाठक, योगेश पांडेय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र, एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष मानस तिवारी,सुब्रत सिंह सनी,शकील अंसारी, रणवीर सिंह ,महिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय, रेनू श्रीवास्तव, कंचन सिंह,रामकुमारी,धर्मराज मिश्र,धनंजय शुक्ल,मोबिन अहमद, अमित सिंह, पवन मिश्र, नफीस फारुखी, मनोज तिवारी,विनोद राना, काली सहाय सिंह, अतिउल्लाह अंसारी, इमरान मोनू,विभु पांडे,अनवर हैदर मनोज तिवारी,रविंद्र कुमार मिश्रा,सुरेंद्र शुक्ला,मोहसिन सलीम, सलाउद्दीन हाशमी, शिवपूजन सिंह,सुशील कुमार मिश्र देवेंद्र तिवारी, देवव्रत यादव नंदलाल मोर्य,प्रेम प्रकाश अग्रहरि, अब्दुल लतीफ, रंजीत वर्मा,फैजान अंसारी, मो. इमरान फिरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Saturday, 7 August 2021

कंट्री लीडर समाचार पत्र

कंट्री
लीडर

डीएम व एसपी द्वारा ताइक्वान्डों खिलाड़ी कु0 आकांक्षा द्विवेदी को मेडल भेंटकर किया गया सम्मानित।*


कंट्री लीडर समाचार
        सुलतानपुर 07 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा तहसील सदर में  आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ताइक्वान्डों खिलाड़ी कु0 आकांक्षा द्विवेदी पुत्री तारकेश्वर प्रसाद दूबे, निवासी ग्राम घासीपुर, पोस्ट लोहरामऊ, जनपद सुलतानपुर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 
कु0 आकांक्षा द्विवेदी राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय खेल में ताइक्वान्डों प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं, जिसमें इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इन्टरनेशनल खेल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला है। कु0 आकांक्षा द्विवेदी ने जिलाधिकारी से मिलकर खेल जगत में आगे बढ़ने के लिये आर्थिक मदद का अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकरी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कु0 आकांक्षा द्विवेदी को आर्थिक सहयोग के लिये अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें।  
------------------------------------------------

*डीएम व एसपी टी0जी0टी0 की चल रही परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर।*

कंट्री लीडर समाचार
  सुलतानपुर 07 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र  ने जनपद में चल रही टी0जी0टी0 प्रवेश परीक्षा को सकुशल, नकल विहीन व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु शनिवार को राजकीय इण्टर कालेज, सुलतानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी शांति पूर्वक परीक्षा देते हुए पाये गये।  
----------------------------------------------

*जनपद में मिशन शक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।*


*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन पत्र की औपचारिकताएं 18 अगस्त, 2021 पूर्ण करें अधिकारी-जिलाधिकारी।*
*कंट्री लीडर समाचार*
        सुलतानपुर 07 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति फेज 3.0 अभियान के अन्तर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति बालिकाओं एवं महिलाओं को डीएम द्वारा यौन हिन्सा, लैंगिक आसमनता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तन्त्र एवं महिलाओं से सम्बन्धित समस्त योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना की जानकारी जन-जन तक पहुँचायी जाय, महिलाओं को स्वावलम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त किया जाय, सरकार की सभी सामान्य योजनाओं में भी कम से कम महिलाओं की एक तिहाई भागीदारी सुनिश्चित की जाय, जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक लाने का प्रयास किया जाय।  
       पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा समाज की आधी आवादी को सशक्त करने हेतु शासन एवं प्रशासन किसी भी समय सहयोग के लिये तत्पर है, सभी हेल्पलाइन नम्बर, सेल्फडिफेन्स एवं साइवर क्राइम पर वित्तृत रुप से जानकारी दी गई। जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारी शक्ति पर विस्तृत रूप से बालिकाओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने नारी सशक्तिकरण अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए नारी शक्ति स्वरूपा है, मानव निर्माण में नारी का अहम योगदान है। वेद एवं पुराणों में नारी को उच्चदर्जा प्राप्त है। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत कार्य योजना पर जो कि 07 अगस्त, 2021 तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के सम्बन्ध में उपस्थिति बालिकाओं एवं महिलाओं को अवगत कराया गया। 
       तत्पश्चात सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जनपद नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 6500 को 18.08.2021 तक पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुये हंै, जिसके सम्बन्ध में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी में आवेदन करवाने हेतु 2500 का लक्ष्य मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में आवेदन करवाने हेतु 2500 का लक्ष्य दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक, को पाॅचवी व छठवी श्रेणी में आवेदन करावाने हेतु 1500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 
          इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त निर्धारित लक्ष्य को 18.08.2021 तक प्रत्येक दशा में शत् प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभाग के अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 
      कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, रुपाली सिंह, महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, रेखा गुप्ता, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाप सेंटर सीता सिंह एवं समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रही।
------------------------------------------------