Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Thursday, 30 April 2020

*अवैध तमंचे के साथ अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

क्षेत्र में गश्त पर निकले कूरेभार थानाध्यक्ष को मय मुखबिर जरिये मिली सूचना,अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष ने घेराबन्दी कर वांछित अभियुक्त *विक्रम यादव पुत्र स्व हौसिला प्रसाद यादव निवासी खेतपालिया मौजा जोहन थाना बीकापुर जिला आयोध्या* को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख भागने की फिराक में था गिरफ्तार अभियुक्त, *थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने दौड़ाकर भरथी सरैया पुल* के पास किया गिरफ्तार,थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस इस अभियुक्त की सरगर्मी से कर रही थी तलाश,थाने में कई गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा है दर्ज,पड़ोसी जनपद के बीकापुर थाने में भी गंभीर धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ है मुकदमा दर्ज, ।गिरफ्तार अभियुक्त से *315 का अवैध तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस* पुलिस ने किया है बरामद।

Monday, 20 April 2020

*4 कुंटल गौमांस के साथ 5 हुए गिरफ्तार,अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस सहित मांस काटने के उपकरण भी हुए है बरामद*

*4 कुंटल गौमांस के साथ 5 हुए गिरफ्तार,अवैध तमंचा जिन्दा कारतूस सहित मांस काटने के उपकरण भी हुए है बरामद*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क

सुल्तानपुर फ्लैश-कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन होने के बाद *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के निर्देश में लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,लगभग *4 कुंटल गौमांस के साथ पुलिस ने 5 लोगो को* को गिरफ्तार करने में पाई सफलता


*धंमौर थानाध्यक्ष अशोक कुमार* के कुशल नेतृत्व  में गिरफ्तार हुए सभी तस्कर,गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अशोक कुमार को मुखबिर जरिये प्रतिबंधित मांस के कटने की मिली सूचना,मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मारा छापा *अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर एक तस्कर ने झोखा था फायर* अपनी सूझबूझ व साहस दिखाते हुए थानाध्यक्ष ने सभी को गिरफ्तार करने में पाई सफलता *शमीम उर्फ सोनू पुत्र मो रईस,मो०वकील पुत्र मोफिक,जमीद अली पुत्र मो नसीम,नसीम पुत्र जलील उर्फ जललु,मो ताहिर पुत्र रमजान निवासी लौहर पश्चिम* को पुलिस ने घेराबंदी कर किया है गिरफ्तार।

Sunday, 19 April 2020

मुहल्ले के लोगों ने छतों के ऊपर से पुष्प वर्षा कर सफाई कर्मियों का किया सम्मान


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन के घोसियाना शास्त्रीनगर वार्ड ने आज कोरोना के सफाई योद्धाओ को सम्मानित किया। 

संगठन के वार्ड नंबर तीन अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के संयोजन में आयोजित सफाई योद्धाओ के सम्मान में मोहल्ले वासियो ने अपनी छतों से पुष्प वर्षा कर सफाई योद्धाओ को भावुक कर दिया। बाद में संगठन की ओर से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मो इलियास, कोषाध्यक्ष भूलईराम गुप्ता, विजय विद्रोही गोकर्ण पाठक, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, आदित्य अग्रहरि, कृष्णा गुप्ता, ज्ञानेश मिश्र एवं इजीनियर आर पी सिंह, संजय उर्फ मुन्ना सिंह, राजू सरदार, अशोक श्रीवास्तव, उमेश शुक्ल, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम आसरे गुप्ता, मंटू श्रीवास्तव, यहां मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर के डीजी डॉ संतोष अंश, जिला प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव आदि ने सफाई योद्धाओ को गमछा भेटकर माला पहनाया, मिठाई, सेनेटाइजर, मास्क व लिफाफे में कुछ उपहार भेट किया। 

इस सम्मान से गदगद सफाई योद्धाओ ने कहा कि वह इस सम्मान के फूल के एक एक पंखुड़ी का कर्ज अपने कार्यो से अदा करेंगे। अपनी सफाई व्यवस्था से कोरोना को टिकने नही देंगें। इस अवसर पर मोहल्लेवासी अपने अपने छतों से पुष्पवर्षा कर तालिया बजाकर सफाई कर्मियो का सम्मान किया

ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
बल्दीराय/सुल्तानपुर 
बलदीराय थाना क्षेत्र के देहली चौकी के ग्राम पंचायत ऐंजर के युवक के फेसबुक पर ब्राह्मण व हिंदू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देख हिंदू समाज व ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए।
बताते चलें कि फेसबुक पर ब्राह्मणों को मंदिर का भिखारी बताया।
 बलदीराय थाना क्षेत्र के  शिक्षक  दान बहादुर पुत्र बद्री ग्राम पंचायत ऐंजर ने फेसबुक पर  हिन्दू समाज की कार्यशैली पर अभद्र टिप्पणी करते हुए लिखा कि  लेकर  हिंदू धर्म पर व ब्राह्मण समाज पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किया। जिसकी कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता भड़क गए , भगवान परशुराम अखिल ब्राह्मण  सभा मंच के संस्थापक राकेश कुमार पांडेय ने पुलिस से शिकायत की  जिस पर बल्दीराय पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने ले आई, अब देखना यह है कि सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला मास्टरमाइंड धर्म बिरोधी युवक के खिलाफ पुलिस क्या करती है यह आने वाला वक्त बताएगा।
इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी

*बल्दीराय तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई ।*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मीनरायन तिवारी

बैठक में तहसीलदार ने क्षेत्र के धार्मिक गुरूओं से वार्ता क रते हुये कहा कि  रोजा इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो और अपने-अपने घर पर रोजा इफ्तार करें तथा नमाज भी अपने घरों में पढ़ें। इसी प्रकार हिन्दू धर्म के लोग अपने-अपने घरों में पूजा पाठ करें मन्दिरों में जाने की अनुमति बिल्कुल नही है । सीओ ने कहा कि लाॅक डाउन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध Disaster Management Act-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा. की धारा-188 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।बैठक में नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल ,थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास सिंह ,दारोगा विकास गौतम ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नफीस अहमद ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आचार्य सूर्यभान पांडेय प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास ,मोहम्मद जमा खान ,राजधर शुक्ला,प्रधान प्रदीप यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीति ,विजय सिंह ,बबलू सिंह ,प्रधान कृष्ण कुमार यादव ,प्रधान शहंशाह ,नरेंद्र अग्रहरि ,सत्य प्रकाश दूबे स्वामी नाथ यादव ,मौलाना सरफुरदीन ,सलीम जावेद ,मौलाना सादिक ,हाजी जिया उल्ला व भाजपा नेता सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।

जिला कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।*

*जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक हुई आयोजित।*

*जिला कारागार का निरीक्षण जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया गया।*
कंट्री। लीडर न्यूज नेटवर्क

          सुलतानपुर 19 अप्रैल/ मा0 उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आज रविवार दोपहर 12.00  बजे जिला कारागार सुल्तानपुर में

अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें  जिलाधिकारी सुलतानपुर सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरी मीना, जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक अमेठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री हरीश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर श्रीमती अमिता दुबे उपस्थित रहे।
          यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन द्वारा देते हुए बताया कि इस बैठक में सर्वप्रथम 436ं से संबंधित  विचाराधीन बंदियों पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित बंदियों से संबंधित समस्त आदेशों पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला कारागार सुल्तानपुर निरुद्ध बंदियो को अंतरिम बेल पर रिहा किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

          बैठक समाप्त होने के पश्चात मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार सुलतानपुर अधीक्षक के साथ जिला कारागार के चिकित्सालय कक्ष, महिला बैरिक तथा अन्य वैरिक एवं भोजनालय(रसोईं) आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिये गये। 

------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Wednesday, 15 April 2020

लेबल 2 स्तर के अस्पताल के चिन्हांकन को लेकर जिलाधिकारी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण


*कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम हेतु लेबल-2 स्तर का हास्पिटल, चिन्हांकन के लिये डीएम व एसपी द्वारा किया गया निरीक्षण।*
*सुलतानपुर में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है- डीएम।*


कंट्री लीडर न्यूज नेेटवर्क
सुलतानपुर 15 अप्रैल/ उ0प्र0 प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लेबल-2 स्तर का हास्पिटल का चिन्हांकन के लिये जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज नगर के आस्था, सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। डीएम ने बताया कि जनपद में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है, फिर भी हम सभी को भविष्य के लिये सर्तक रहने की जरूरत है। 
                भविष्य की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त हास्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनाये जाने के लिये बेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हास्पिटल के प्रबन्धक को डीएम ने निर्देशित किया कि आवश्यकता पड़ने पर उक्त हास्पिटल को लेबल-2 आईसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा, जिसके लिये सुमन व करूणाश्रय हास्पिटल के प्रबन्धक ने अपनी सहमति दी। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हास्पिटल के प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मरीजों को देखा जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

Friday, 10 April 2020

*मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपये की धनराशि का चेक जिलाधिकारी सी० इंदुमती को किया भेंट।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क
          सुलतानपुर 10 अप्रैल/ वैश्विक महामारी (कोविड-19) से निपटने के लिये सरकार, प्रशासन की कोशिशें रंग ला रही है। इसी कोशिशों में अन्तः प्रेरणा से समाजसेवी भी सरकार को आर्थिक मदद दे इस महामारी से लड़ने का हौसला प्रदान कर रहें हैं । राष्ट्रीय विपत्ति की इस बेला में मानवाधिकार सुरक्षा बोर्ड सुल्तानपुर के डीजी एवं राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 संतोष सिंह ‘‘अंश‘‘ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक लाख रूपये की धनराशि स्टेट बैंक के चेक के माध्यम से जिलाधिकारी सी० इंदुमती को प्रदान कर मानव सेवा की उत्तम बानगी प्रस्तुत की।

          उन्होंने कहा कि एक नागरिक के कर्तव्य के नाते मानव सेवा की अन्तःप्रेरणा से उन्होंने यह कदम उठाया है और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। डीएम सी० इंदुमती की कर्मठता की प्रसंसा करते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से ही जनपद में कोरेना महामारी से बचाव में अब तक सफलता मिली है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अमर बहादुर सिंह, प्रमोद पाण्डेय उपस्थिति रहे। राणा प्रताप महाविद्यालय के अध्यक्ष  संजय सिंह, प्रबंधक राम बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉ0 एम0 पी0 सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्यों, मित्रांे, शुभचिंतकों  ने ‘‘अंश‘‘ के इस पुनीत कार्य की सराहना की है ।
-----------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।