Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 1 September 2023

*रेड क्रॉस ने मनाया अनोखा रक्षा बंधन।*


कंट्री लीडर समाचार 
        सुलतानपुर 01 सितम्बर/इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की महासचिव माननीय डॉ0 हिमा बिंदु नायक, जनपद सुलतानपुर जिलाधिकारी/अध्यक्ष (जसजीत कौर), मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष (अंकुर कौशिक) के मंशाअनुसार डॉ0 डी.एस. मिश्रा के संरक्षण में डॉ0 पंकज तिवारी उपाध्यक्ष, जयप्रकाश शुक्ला सचिव, डॉ चंद्रभान सिंह आपदा प्रबंधन अध्यक्ष, डॉक्टर इरशाद आपदा प्रबंधन सचिव, विवेक सिंह फाइनेंस कमेटी अध्यक्ष,महिला विंग अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा मिश्रा, श्रेया दुबे सचिव महिला विंग, नन्दनी पान्डेय के साथ वेदांती आश्रम गोला घाट छात्रावास के 10 छात्र, सीता कुंड वनवासी छात्रवास के 25 छात्र व आनन्द भवन वृद्धाश्रम में 30 महिला 60 पुरुष वृद्धजनों के साथ रक्षा बंधन का पवन पर्व मनाया। 
      सचिव जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि हर चेहरे पर मुस्कुराहट ही हमारा लक्ष्य है, हमारी टीम ने आज सुबह से रक्षा बंधन के पावनपर्व पर इन निराश्रित बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया, जिसमे  टीम ने उपरोक्त सभी स्थानों पर जाकर सभी को ’रक्षा बंधन बांधकर मीठा खिलाया तथा जरूरत के अनुसार सभी को उपहार स्वरूप नहाने एवम कपड़े का साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश,महिलाओं को साड़ी ब्लाउज, पुरषों को धोती, कुर्ता पाजामा आदि वितरित कर सब के साथ हंसी-खुशी से रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया। रेड क्रॉस की टीम को पाकर छात्रो में एक अलग ही खुशियों की झलक दिखाई दी सभी छात्र बहुत खुश थे और सब के साथ रेड क्रॉस की टीम ने एक अलग ही पहचान बनाई इस कार्यक्रम से सभी वृद्ध जनों का मन भर आया और सभी वृद्ध जनों ने बताया कि हम लोगों ने कई सालों के बाद आज आप सब के साथ रक्षा बंधन मनाया है हम लोगों को खुशियां देकर आप लोगों ने हम सबका दिल जीत लिया आप सब हमेशा खुश रहे और मानव सेवा में समर्पित रहे इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ शुक्ल जान्हवी शुक्ला प्रांजल शुक्ल सुनिधि शुक्ला आदि मौजूद रहे। महिला विंग सचिव श्रेया दुबे ने आज के इस सराहनीय कार्य में अतुलनीय सहयोग हेतु सभी सम्मानित सदस्यों एवम् पदाधिकारी को ह्रदय से आभार व्यक्त किया
-------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

No comments:

Post a Comment