कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर 13 सितम्बर/ राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है।
क्रार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आम जनमानस को पोषण शपथ दिलाई गयी। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती मालती, पत्नी ज्ञान प्रकाश, श्रीमती हिना पत्नी सकील खान, श्रीमती शमा पत्नी सुभान, तथा श्रीमती ज्योति पत्नी मनीष की गोदभराई मा0 अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक, सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल, मा0 विधायक, लम्भुआ सीता राम वर्मा, ब्लाक प्रमुख, बल्दीराय शिव कुमार सिंह द्वारा की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे शिवाय पुत्र श्री प्रदीप तथा आंशी पुत्री श्री रोहित का अन्नप्राशन किया गया। जी द्वारा गर्भवती महिलाआंे को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसार मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे।
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।