Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Wednesday, 13 September 2023

‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढ़ावा दिये जाने हेतु जनसामान्य को किया गया प्रेरित।*



कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
              सुलतानपुर 13 सितम्बर/ राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 01.09.2023 से 30.09.2023 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार, सुलतानपुर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।  राष्ट्रीय पोषण माह, 2023 की मुख्य थीम ‘‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत‘‘ है। 
           क्रार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा आम जनमानस को पोषण शपथ दिलाई गयी। पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला श्रीमती मालती, पत्नी ज्ञान प्रकाश, श्रीमती हिना पत्नी सकील खान, श्रीमती शमा पत्नी सुभान, तथा श्रीमती ज्योति पत्नी मनीष की गोदभराई मा0 अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक, सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल, मा0 विधायक, लम्भुआ सीता राम वर्मा, ब्लाक प्रमुख, बल्दीराय शिव कुमार सिंह द्वारा की गई तथा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे शिवाय पुत्र श्री प्रदीप तथा आंशी पुत्री श्री रोहित का अन्नप्राशन किया गया। जी द्वारा गर्भवती महिलाआंे  को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई।
         प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पोषण माह का आयोजन 30 सितम्बर, 2023 तक चलेगा। स्वास्थ्य, आयुष, पंचायती राज, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर आंगनबाडी केंद्रों पर सामुदायिक सहभागिता से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन दैनिक रूप से किया जाना है। आयोजन के दौरान पोषण पंचायत, पोषण रैली, वजन दिवस व मोटा अनाज के प्रयोग को बढावा देने को प्रेरित किया जाना है। जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह में आयोजित स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की लंबाई व वजन पोषण ट्रेकर पर फीड कराया जायेगा। 30 सितम्बर तक प्रतिदिन आंगनवाडी केन्द्रो पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर गर्भवती महिलाओं कीं खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी तथा पोषण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। 
          इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अजीत कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसार मुख्यसेविकाएं तथा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम से हो रहा राष्ट्रवाद मजबूत :बलराम मिश्रा

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर

सुलतानपुर।पूर्व जिला मंत्री भाजपा बलराम मिश्र व पूर्व मण्डल अध्यक्ष तथा बर्तमान जिला कार्य समिति सदस्य राजमणि पांडेय एडवोकेट की अगुवाई में  बिकास खण्ड धनपतगंज के हरौरा बाजार व आर डीह में  घर-घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की गई।इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री बलराम मिश्र ने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी अभियान चलाकर एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से राष्ट्रवाद मजबूत होगा।उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बलिदानियों,अमर शहीदों को सम्मान देने का है। इस मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जायेगी। इस मौके पर  जितेंद्र सिंह ,ज्ञान चन्द्र मोदनवाल,राम फेर तिवारी,नकछेद तिवारी,जमुना पांडेय,बिजय पांडेय,रवि भान शुक्ल आदि मौजूद  लोग मौजूद रहे।

आयुष्मान भव स्वास्थ्य केंद्र का मिल्कीपुर में डॉक्टर प्रदीप कुमार अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया उद्घाटन


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
   अयोध्या मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भव स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डॉक्टर प्रदीप कुमार अधीक्षक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक मिश्रा के करकमलों द्वारा किया गया जिसमें राम सजीवन मिश्रा अरुण कुमार गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद यादव डॉक्टर गुंजन यादव डॉक्टर जीप विश्वकर्मा लेखा प्रबंधक अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Saturday, 2 September 2023

मिल्कीपुर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 105 शिकायतें प्रस्तुत हुई किंतु निस्तारण सिर्फ तीन मामलों का ही हो सका। समाधान दिवस के दौरान ज्यादातर अधिकारी एंड्राइड मोबाइल फोन में व्यस्त रहे। मिल्कीपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनीता यादव को फरियादियों की समस्या सुनने का रोस्टर था। लेकिन वे समाधान दिवस में नहीं पहुंच सकीं। जिसके चलते उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह व तहसीलदार प्रदीप कुमार फरियादियों की समस्या सुनते नजर आए। वहीं दूसरी ओर चल रहे समाधान दिवस में अधिकारी मोबाइल फोन के व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व मोबाइल में गेम देखते नजर आए। पीड़ा बताने के बाद भी फरियादियों की समस्याएं दूर नहीं हो सकीं। संपूर्ण समाधान दिवस में 105 शिकायतें आईं, केवल 3 का ही निस्तारण मौके पर हो सका। 102 फरियादी मायूस होकर अपने वतन को बैरंग लौट गए।
पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग गांव निवासी नूरजहां पत्नी शमी ने प्रार्थना पत्र दिया कि शौकत अली ने यूनुस पुत्र इनायतुल्लाह की भूमि को कूट रचनाकार भूमि अपने नाम दर्ज कर ली है। एसडीम ने राजीव रत्न सिंह ने न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने को कहा है। अमानीगंज विकासखंड के टिकटी गांव निवासी राशन कार्ड धारक ने प्रार्थना पत्र दिया है कि सरकारी गल्ले की दुकान पड़ोस ग्राम पंचायत नागीपुर से संबंध है। लेकिन पूर्व में जो राशन अवशेष बचा था कोटेदार द्वारा उसका ट्रांसफर नागीपुर के सरकारी गल्ले की दुकान में नहीं किया जा रहा है। एसडीएम में पूर्ति निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। हैरिंग्टनगंज विकासखंड के हरीरामपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए बोरिंग होना था, लेकिन गांव के रामबरन व लाल बहादुर द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी ने एसडीएम से की। एसडीएम ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेज कर  तत्काल मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया और कहा कि यदि उक्त लोगों द्वारा नहीं माना जाता है तो उनके खिलाफ विधि कार्यवाही सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने बताया कि जो अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद नहीं थे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Friday, 1 September 2023

जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर में नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण



*जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाने व गुणवत्तापूर्ण ससमय कार्य पूर्ण कराने के दिये गये निर्देश।*
कंट्री लीडर समाचार
           सुलतानपुर 01 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। 
           जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करें और साथ ही साथ बिजली पानी, कनेक्शन सहित अन्य कार्य में अभी से प्रगति लाते हुए कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए शेष निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि मेडिकल कालेज के भवन का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। फिनीशिंग का कार्य प्रगति पर है। सितम्बर, 2023 के मध्य तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।  
        निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर कार्य में प्रगति लायी जा रही है। उन्होंने बताया कि एकेडमिक ब्लाॅक, बाॅयज हाॅस्टल, गल्र्स हाॅस्टल, और स्टाफ क्वार्टर  का कार्य प्रगति पर है। राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर की सम्पूर्ण भौतिक प्रगति लगभग 70.20 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
----------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर व केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का किया गया निरीक्षण।


कंट्री लीडर समाचार
         सुलतानपुर 01 सितम्बर/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर व नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई, बच्चों का नामांकन, खिलौनों की उपलब्धता, पोषाहार, शौंचालय, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया।  
        जिलाधिकारी महोदया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र दूबेपुर निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें कुल 60 बच्चों का नामांकन अंकित था। आंगनवाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या-गर्भवती 15, धात्री 09, सैम बच्चों की संख्या-01, मैम बच्चों की संख्या-04 पायी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में शौंचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्र पर ब्लैकबोर्ड का निर्माण किया जाय तथा खिलौनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। 
      तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा नगर क्षेत्र अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र कांशीराम आवास अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित पायी गयी। कुल पंजीकृत लाभार्थियों की कुल संख्या-71 (07 माह से 03 वर्ष), कुल-62 बच्चे (03 वर्ष से 06 वर्ष), गर्भवती महिलाओं की संख्या-10, धात्री महिलाओं की संख्या-13 पायी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र को कांशीराम आवास से विस्थापित कर कहीं दूसरी जगह किराये पर रूम लेकर चलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के वजन खानपान, उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया।
       इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, सीडीपीओ अजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।  
---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*रेड क्रॉस ने मनाया अनोखा रक्षा बंधन।*


कंट्री लीडर समाचार 
        सुलतानपुर 01 सितम्बर/इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की महासचिव माननीय डॉ0 हिमा बिंदु नायक, जनपद सुलतानपुर जिलाधिकारी/अध्यक्ष (जसजीत कौर), मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष (अंकुर कौशिक) के मंशाअनुसार डॉ0 डी.एस. मिश्रा के संरक्षण में डॉ0 पंकज तिवारी उपाध्यक्ष, जयप्रकाश शुक्ला सचिव, डॉ चंद्रभान सिंह आपदा प्रबंधन अध्यक्ष, डॉक्टर इरशाद आपदा प्रबंधन सचिव, विवेक सिंह फाइनेंस कमेटी अध्यक्ष,महिला विंग अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा मिश्रा, श्रेया दुबे सचिव महिला विंग, नन्दनी पान्डेय के साथ वेदांती आश्रम गोला घाट छात्रावास के 10 छात्र, सीता कुंड वनवासी छात्रवास के 25 छात्र व आनन्द भवन वृद्धाश्रम में 30 महिला 60 पुरुष वृद्धजनों के साथ रक्षा बंधन का पवन पर्व मनाया। 
      सचिव जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि हर चेहरे पर मुस्कुराहट ही हमारा लक्ष्य है, हमारी टीम ने आज सुबह से रक्षा बंधन के पावनपर्व पर इन निराश्रित बच्चों और बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया, जिसमे  टीम ने उपरोक्त सभी स्थानों पर जाकर सभी को ’रक्षा बंधन बांधकर मीठा खिलाया तथा जरूरत के अनुसार सभी को उपहार स्वरूप नहाने एवम कपड़े का साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश,महिलाओं को साड़ी ब्लाउज, पुरषों को धोती, कुर्ता पाजामा आदि वितरित कर सब के साथ हंसी-खुशी से रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया। रेड क्रॉस की टीम को पाकर छात्रो में एक अलग ही खुशियों की झलक दिखाई दी सभी छात्र बहुत खुश थे और सब के साथ रेड क्रॉस की टीम ने एक अलग ही पहचान बनाई इस कार्यक्रम से सभी वृद्ध जनों का मन भर आया और सभी वृद्ध जनों ने बताया कि हम लोगों ने कई सालों के बाद आज आप सब के साथ रक्षा बंधन मनाया है हम लोगों को खुशियां देकर आप लोगों ने हम सबका दिल जीत लिया आप सब हमेशा खुश रहे और मानव सेवा में समर्पित रहे इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ शुक्ल जान्हवी शुक्ला प्रांजल शुक्ल सुनिधि शुक्ला आदि मौजूद रहे। महिला विंग सचिव श्रेया दुबे ने आज के इस सराहनीय कार्य में अतुलनीय सहयोग हेतु सभी सम्मानित सदस्यों एवम् पदाधिकारी को ह्रदय से आभार व्यक्त किया
-------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।