मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना धनपतगंज श्री राम पांडेय ने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन ही सफलता का एकमात्र मंत्र है। छात्रों में अनुशासन एवं संस्कार विद्यालय की पहचान है।
सोमवार को विद्यालय पर सम्मान समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई । एसीसी सीमेंट के तत्वाधान में कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मयांग मझवारा में ब्लॉक धनपतगंज के टॉप टेन मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से टॉप टेन की सूची में आए छात्रों आकांक्षा मिश्रा,प्रिया मिश्रा, शिवम चौरसिया, अभय सिंह, प्रियंका ,महक,अंतिमा, आदर्श, रुची,चंचल आदि सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्या भारती के राम अकबाल मिश्रा, एसीसी के ग्राहक सेवा अधिक कारी संतोष प्रजापति आदि.लोगो के साथ काफी संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment