धनपतगंज।थानांतर्गत हरौरा बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
(मृतक फाइल फोटो)
पुत्र राम फली(58) हरौरा बाजार से घर की तरफ जा रहे थे।जैसे ही अपने गांव के मोड़ की तरफ पहुंचे ही थे कि धनपतगंज की तरफ से आ रही गिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रक UP70FT 1225 ने रौंद दिया।ट्रक के चक्के के नीचे आये अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी श्री राम पांडेय ने बताया कि ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ।
पुत्र राम फली(58) हरौरा बाजार से घर की तरफ जा रहे थे।जैसे ही अपने गांव के मोड़ की तरफ पहुंचे ही थे कि धनपतगंज की तरफ से आ रही गिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रक UP70FT 1225 ने रौंद दिया।ट्रक के चक्के के नीचे आये अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी श्री राम पांडेय ने बताया कि ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ।
सडक पटरी अतिक्रमण दुर्घटना का बडा कारण
सड़क के किनारे बेतरतीब पड़ी गिट्टी,मोरंग राहगीरों के लिये बनी जानलेवा
धनपतगंज।थाना इलाके में सड़क के किनारे पड़ी बेतरतीब गिट्टी व मोरंग ग्रामीणों के लिये जानलेवा बनी है।आये दिन इन पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे राहगीरों के लिये घर सुरक्षित पहुंचना आसान नही है।हरौरा अंतर्गत पूरी चतुरी का पुरवा निवासी चन्द्र बली सिंह की ट्रक के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत ने एक बार फिर प्रशासन व अतिक्रमणकारियो की मिलीभगत की पोल खोल दी है।थाना छेत्र की बाजारों में जगह जगह गिट्टी मोरंग दुकानदारों द्वारा सड़क सीमा में सामानों का बेतरतीब जमाव ग्रामीणों के लिये घातक होता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment