Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 22 May 2023

परास्नातक स्तर पर अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट ।


-----------------------------------------------------------------
देव बक्स बलदेव स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय हनुमानगंज सरुरपुर अयोध्या।
-----------------------------------------------------------
रिपोर्ट-राज किशोर शुक्ला
अयोध्या/मिल्कीपुर
                   अयोध्या जिले के मिल्कीपुर क्षेत्र के अंतर्गत देव बक्स बलदेव स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय हनुमानगंज सरूरपुर अयोध्या में परास्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं को वितरित किया गया टेबलेट । टेबलेट पाकर बच्चे हुए बहुत उत्साहित।
              बताते चलें कि यह टेबलेट कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ० देवेंद्र कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में वितरित किया गया।

Wednesday, 17 May 2023

धनपतगंज क्षेत्र के मेधावियों का हुआ सम्मान

धनपतगंजक्षेत्र के कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर मे  मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना धनपतगंज श्री राम पांडेय ने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन ही सफलता का एकमात्र मंत्र है। छात्रों में अनुशासन एवं संस्कार विद्यालय की पहचान है।
सोमवार को विद्यालय पर सम्मान समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई । एसीसी सीमेंट के तत्वाधान में कमला केशव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मयांग मझवारा में ब्लॉक धनपतगंज के टॉप टेन मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिसमें ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से टॉप टेन की सूची में आए छात्रों  आकांक्षा मिश्रा,प्रिया मिश्रा, शिवम चौरसिया, अभय सिंह, प्रियंका ,महक,अंतिमा, आदर्श, रुची,चंचल आदि सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्या भारती के राम अकबाल मिश्रा, एसीसी के ग्राहक सेवा अधिक कारी संतोष प्रजापति आदि.लोगो के साथ काफी संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे।

*जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सड़क जैसी परिस्थियों में रहने वाले बच्चों व भीख मागने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जीमंडी सहित विभिन्न स्थानें पर चलाया गया रेस्क्यू आपरेशन।*



          सुलतानपुर 17 मई/मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सड़क जैसी परिस्थियों में रहने वाले बच्चों व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी वी0पी0वर्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, महिला शक्ति केन्द्र, श्रम विभाग तथा चाइल्ड लाइन जनपद-सुलतानपुर द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया, जिसमें बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जीमंडी
 तथा बाजार के विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकार के बच्चों के संबंध में छान-बीन किया गया। तथा दुकानदारों से बच्चों को बाल श्रम न कराये जाने की चेतवानी दी गयी। जन-सामान्य को बाल श्रम व भिक्षावृत्ति जैसी बुराईयों के संबंध में जन जागरूक किया गया। बाल श्रम में लिप्त पाये गये बच्चों का आधार चेक किया गया जिसमें उनकी आयु 18 वर्ष के ऊपर पायी गयी। 
   उक्त अभियान में सदस्य बाल कल्याण समिति ओम प्रकाश तिवारी, सुश्री अंलकृता उपाध्याय, अनुराग तिवारी, प्रकाश चंद्र, श्रम परिर्वतन अधिकारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, अतहर खान, उप निरीक्षक, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रीमती रूपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, श्रीमती रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती सरोज यादव, जिला समन्वयक, श्रीमती श्वेता रावत, श्रीमती स्मिता सिंह, महिला आरक्षी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रीमती अर्चना पाल, संदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।
------------------------------------------------------------------
  जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

तेज रफ्तार. ट्रक के नीचे कुचल कर अधेड़ की मौत

धनपतगंज।थानांतर्गत हरौरा बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटना के अनुसार थाना छेत्र के हरना हरौरा  अंतर्गत पूरे चतुरी निवासी चन्द्रपाल सिंह
(मृतक फाइल फोटो)
पुत्र राम फली(58) हरौरा बाजार से घर की तरफ जा रहे थे।जैसे ही अपने गांव के मोड़ की तरफ पहुंचे ही थे कि धनपतगंज की तरफ से आ रही  गिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रक UP70FT 1225 ने रौंद दिया।ट्रक के चक्के के नीचे आये अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी श्री राम पांडेय ने बताया कि ट्रक समेत चालक को हिरासत में ले लिया गया है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया ।
सडक पटरी अतिक्रमण दुर्घटना का बडा कारण

सड़क के किनारे बेतरतीब पड़ी गिट्टी,मोरंग राहगीरों के लिये बनी जानलेवा
धनपतगंज।थाना इलाके में सड़क के किनारे पड़ी बेतरतीब गिट्टी व मोरंग ग्रामीणों के लिये जानलेवा बनी है।आये दिन इन पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे राहगीरों के लिये घर सुरक्षित पहुंचना आसान नही है।हरौरा अंतर्गत पूरी चतुरी का पुरवा निवासी चन्द्र बली सिंह की ट्रक के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत ने एक बार फिर प्रशासन व अतिक्रमणकारियो  की मिलीभगत की पोल खोल दी है।थाना छेत्र की बाजारों में जगह जगह गिट्टी मोरंग दुकानदारों द्वारा सड़क सीमा में सामानों का बेतरतीब जमाव ग्रामीणों के लिये घातक होता जा रहा है।