Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 28 March 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

कंट्री लीडर समाचार 
             सुलतानपुर 28 मार्च/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।
बैठक में जिलाधिकारी एनएचएम के भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की करते हुए सभी को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है सभी वित्तीय कार्य एवं भौतिक कार्य पूर्ण कर लें। 
          इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक महिला एवं पुरुष समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम के समस्त स्टाफ कार्यक्रम यूनिसेफ टिशू के प्रतिनिधि सहित आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

No comments:

Post a Comment