**कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर*
सुलतानपुर 28 मार्च/अगर आपका आधार बने हुए अधिक समय हो गया है, तो आपको अपने आधार में पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज अपडेट करना वांछनीय है। ऐसी स्थिती में यदि आपके पते में कोई परिवर्तन नहीं है और आप इसे ऑनलाइन अपडेट करते है, तो 15 मार्च 2023 से 14 जून 2023 के बीच इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन अपडेट करते समय किसी प्रकार का डेमोग्राफिक परिवर्तन चाहते है, तो आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा। आधार केन्द्र पर इस सेवा के लिए 50 रूपये का शुल्क है। आधार में पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज ऑनलाइन अपडेट करने के लिए https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ अथवा myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग इन करें। पहचान का प्रमाण (पीओआई) और पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेजों की जानकारी के लिये https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English-pdf पर लॉग इन करें।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निवासियों को सलाह दी गई है कि जिनका आधार बने हुए अधिक समय हो गया है वे अपने आधार में पहचान का नवीनतम प्रमाण (पीओआई) और पते का प्रमाण (पीओए) दस्तावेज अपडेट करके अपने आधार को सशक्त करें। यह आधार डेटाबेस में आपकी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित करने में आपकी सहायता करेगा साथ ही राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा।
------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
No comments:
Post a Comment