कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुल्तानपुर-बिना लाइसेंस के गुमटी में चल रहा था मेडिकल स्टोर। शिकायत पर औषधि विभाग के सहायक आयुक्त एवं औषधि निरीक्षक ने मारा छापा। मेडिकल स्टोर किया गया सीज। करीब 96 हज़ार की दवायें की गई जब्त। लंभुआ कोतवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल पावर हाउस की जमीन पर चल रहा था फर्जी मेडिकल स्टोर।छापा मारी से बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप।
No comments:
Post a Comment