कंट्री लीडर ब्यूरो समाचार
Breaking News
दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु
* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...
Friday, 30 December 2022
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बडी कार्यवाही
*भारी मात्रा मे लहन किया नष्ट
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुल्तानपुर के कुशल नेतृत्व आबकारी निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र सिंह क्षेत्र प्रथम सुल्तानपुर पुलिस टीम के साथ
ग्राम मठिया थाना कूरेभार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान जनपद सुलतानपुर में लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 600 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।
ग्राम मठिया थाना कूरेभार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान जनपद सुलतानपुर में लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 600 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्यवाही की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।
Wednesday, 14 December 2022
गुमसुदा की तलाश
गुमसुदा की तलाश
विशाल कुमार निवासी गांव अनंत पुर चौकिया थाना कोतवाली लंभुआ सुलतानपुर तीन दिन से अचानक लापता हो गया है।जिस किसी को युवक के बारे मे जानकारी हो कृपया नीचे लिखे मोबाइल नं पर सूचित करने की कृपा करें।
मोबाइल नं +91 94500 42231
Sunday, 11 December 2022
जीएसटी जांच के खौफ से क्षेत्र की बाजारों मे पसरा सन्नाटा और ग्राहक रहे हलाकान
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर(धनपतगंज)
बिकास खण्ड की बाजारों में जीएसटी जांच को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा।ज्यादातर दुकाने पूरी तरह से बंद रही तो कुछ पर आंशिक असर देखा गया।
बिकास खण्ड की देहली,हरौरा, शंकरगढ़, संजय नगर,कोरो आदि बाजारों में दुकानदार जीएसटी चेकिंग को लेकर भयभीत नजर आये।कुछ की दुकाने पूरी तरह बंद रही तो कुछ पर बन्दी का आंशिक असर देखा गया हालांकि इसको लेकर दुकानदारो में हड़बड़ी साफ नजर आई तो ग्राहक में भी कोरोना काल के लांक डाउन की याद ताजा हो गयी।
Friday, 9 December 2022
खनन निरीक्षक के ऊपर बालू माफिया के गुर्गों का जान लेवा हमला
कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र अयोध्या के अंतर्गत बैकुंठ धाम के पास बृहस्पतिवार रात अवैध बालू खनन की सूचना पर जांच करने पहुंचे खनन निरीक्षक को बालू माफिया ने जान से मारने का प्रयास किया। वहीं, खनन निरीक्षक द्वारा मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया गया।
सरयू नदी के किनारे बैकुंठ धाम के पास अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन निरीक्षक डॉ. दीपक ने छापा मारा। इस दौरान नदी तल से 20 से 25 मीटर नीचे ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध बालू खनन किया जा रहा था। टीम के पहुंचने पर खनन माफिया में हड़कंप मच गया और वह बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे।
जब उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली रोकने का प्रयास किया तो एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली उनके ऊपर चढ़ाकर उनकी हत्या करने की कोशिश की गई। किसी तरह उन्होंने किनारे होकर अपनी जान बचाई। बताया कि इसके बाद उन्होंने मौके से बालू लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ ली।इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया व इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची सभी आरोपी फरार हो गए। बताया कि आसपास पता करने पर पता चला कि सभी आरोपी तिहुरा माझा व माझा बरहटा कोतवाली अयोध्या के निवासी हैं।
पत्रकार की मां के निधन पर उपजा कार्यालय पर पत्रकारों ने की शोक सभा
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
बल्दीराय संवाददाता
बल्दीराय तहसील क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता का निधन विगत दिनों हो गया था आज तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय स्थित उपजा कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की
तहसील के पत्रकारों ने सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करते हुए शोक व्यक्त किया शोक सभाको संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष कर्मराज शर्मा ने कहा कि माताजी अपने जीवन काल में प्रत्येक दिन ईश्वर की पूजा में लीन रहती थी और उनकी व्यवहार कुशलता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रहती थी आज माताजी हम लोगों के बीच में नहीं है लेकिन उनकी याद समाज के बीच में हमेशा रहेगी शोक सभा को अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया
कार्यालय पर हुई शोक सभा मेंक्षेत्र के पत्रकार निसार अहमद कर्म राज शर्मा लक्ष्मी नारायन तिवारी रुपेश द्विवेदी पवन दुबे राम बहादुर सिंह धर्मेंद्र शुक्ला प्रदीप मिश्रा हनुमान तिवारी रंजीत सिंह राहुल मिश्र जगन्नाथ मिश्रा पीर मोहम्मद आदि कई पत्रकार मौजूद रहे
Monday, 5 December 2022
पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता के निधन पर उनके आवास पंहुच कर उपजिलाधिकारी बल्दीराय व तहसीलदार बल्दीराय ने ब्यक्त की शोक संवेदना
कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर*
बल्दीराय।तहसील मुख्यालय के बरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माता धनपति देवी पत्नी सूर्यभान तिवारी(70)का निधन गुरुवार को उनके निवासी गोबिंदपुर में हो गया।वह काफी दिनों से बीमार थी।उनके निधन की खबर पर पत्रकार संगठनों ने शोक ब्यक्त किया।वही उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने उनके आवास पहुंचकर शोक ब्यक्त किया साथ ही पीड़ित परिवार को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की। इस मौके पर ऐंजर प्रधान- राजेश दूवे, पत्रकार- धर्मेन्द्र सिंह, देव प्रभात अखबार के सम्पादक- प्रदीप पांडे, कंट्री लीडर समाचार पत्र सम्पादक -हनुमान तिवारी,गौविंद पुर प्रधान हजारी लाल आदि लोग भी मौजूद रहे। और शोक संवेदना व्यक्त किया।
उपजा इकाई सुलतानपुर के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बने अनिल द्विवेदी-
*उपजा एक मजबूत परिवार इसके सदस्य समाज के लिए करते रहे काम ....मनोराम पांडेय*
*प्रांतीय पदाधिकारियों का हुआ स्वागत.. पुनः जिला अध्यक्ष बने अनिल द्विवेदी*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर...सोमवार को शहर के प्रेस क्लब में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई । संस्था के संरक्षक मनोराम पांडेय ने कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनिल द्विवेदी को पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । यूपी जर्नलिस्ट की प्रांतीय कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल द्विवेदी व उपाध्यक्ष के रूप में श्याम चंद्र श्रीवास्तव को शामिल किए जाने पर सभी ने फूल माला पहनाकर बधाई दी । प्रेस क्लब की व्यवस्थाओं को आधुनिक बनाने का सभी ने संकल्प लिया । सत्र 2023... 24 के लिए सदस्यता अभियान व कैलेंडर छपवाने का प्रस्ताव पारित हुआ । अंत में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया ।
उपजा के चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में संस्था के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे ने जिला अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए पत्रकारों से प्रस्ताव मांगा।यहां सर्वसम्मति से अनिल द्विवेदी को एक बार पुनः अध्यक्ष चुना गया और जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करने की बात कही गई । वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने कहा जिले के दो पत्रकारों को प्रांतीय संगठन में जगह मिलने की जनपद के पत्रकारों में खुशी है । पूर्व की भांति जिला अध्यक्ष को हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिलाया और पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करने के लिए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया।आशुतोष मिश्रा ने प्रेस क्लब मैं वाईफाई लगाने पत्रकारों के बैठने की व्यवस्था के साथ प्रतिदिन प्रेस क्लब खोले जाने इसमें पेयजल की सुविधाओं को बहाल किए जाने की बात कही ।धनपतगंज के अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय सतीश पांडेय, अशोक कुमार सिंह विकास श्रीवास्तव सूरज विश्वास राजदेव शुक्ला सुधा सिंह आशुतोष मिश्रा सुभाष पाठक बृजेश श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे । संचालन कर रहे महामंत्री इंद्रनारायण तिवारी ने आगामी वर्ष की सदस्यता के लिए सभी को फार्म भर कर शुल्क समेत जमा करने व कैलेंडर छपवाने का प्रस्ताव दिया जिसे समय से हर हाल में पूरा किए जाने की बात कही । उपजा की सभी तहसीलों पर संगठन के पुनर्गठन की चर्चा प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने की और एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यकारिणी की घोषणा के निर्देश दिए । वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा उपजा एक मजबूत संगठन है इसकी काम करने की अलग शैली है । संस्था के सभी साथी आपसी एकता को बनाए रखें जिससे आने वाली सभी परेशानियों से बखूबी निपटा जा सके । उपजा एक परिवार है और इस परिवार से जुड़े हर पत्रकार का सुख दुख उपजा का सुख दुख है । परिवार और समाज की प्रगति के लिए सभी को काम करते रहना चाहिए । अंत में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण तिवारी जी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यहां प्रमुख रूप से भगवान कुमार शर्मा इंद्र नारायण तिवारी सतीश पांडेय जितेंद्र प्रताप सिंह रामजन वर्मा दीपांकुश चित्रांश अशोक कुमार सिंह राजाराम त्यागी विकास श्रीवास्तव विनोद पांडेय वाजिद हुसैन निसार अहमद आशुतोष मिश्रा सुभाष पाठक राजेश पाठक सुरेश गौतम आशीष तिवारी शैलेंद्र पाठक स्वदेश कुमार रणविजय सिंह राजाराम त्यागी सुरेश कुमार हनुमान तिवारी अखंड प्रताप सिंह राजदेव शुक्ला डा आकृति अग्रहरी रितिक सिंह आलोक सिंह लक्ष्मी नारायण तिवारी, समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)