सुलतानपुर । भूमि हीन पात्रों को आवाश और कृषि के लिये पट्टा दिये जाने को लेकर धनपतगंज विकास खंड के बिछौरा ग्राम पंचायत मे खुली बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रीता देवी ने की।
बैठक मे ग्राम प्रधान द्वारा पात्रों का सर्वसम्मति से चयन हुआ।मौके पर मौजूद हल्का लेख पाल संतराम यादव ने ग्रामवासियों को पट्टे के लिये पात्रता के मानक और शर्तों की सभी को जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि
No comments:
Post a Comment