Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 21 February 2020

दुराचार का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

                   सुल्तानपुर पुलिस के एसओ मोतिगरपुर रतन शर्मा को उस वक्त बड़ी कामयाबी हांथ लगी जब एसपी शिवहरि मीणा के आपरेशन अंकुश व वांछित/वारंटियों के विरुद्ध क्षेत्र में भ्रमण सील थे । मुखबिर खास से प्राप्त सूचना कि दिनांक 16 फरवरी 2020 को थाना स्थानीय के ग्राम नान्हेमऊ में गांव की नाबालिग लड़की से प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के अरविंद नगर निवासी गिरीश मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा अपने फूफा के घर आया था , जिसने गांव की ही एक नाबालिग लड़की से दुराचार की घटना को अंजाम दिया । जिस पर एसओ रतन शर्मा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 33/2020 धारा 376,120(बी)आईपीसी , 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी । आखिरकार कल रात 10:55 पर एसओ रतन शर्मा ने दियरा चौराहे पर दुराचार के वांछित गिरीश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया , जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश यकिया गया।

Wednesday, 19 February 2020

*किसान बन्धुओं की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-डीएम।*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 


         जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज विकास भवन प्रेरणा सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में उपस्थित कृषकों ने अपनी एवं क्षेत्रीय समस्याओं को रखा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चत करें तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को मुहैया कराया जाये। 


         किसान दिवस में जिलाधिकारी को गत बैठक 21 जनवरी की परिपालन आख्या  उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही ने पढ़कर सुनाया। किसान दिवस में राम अयुग पाण्डेय द्वारा शिकायत की गयी कि ग्राम लामा बनकट मोतिगरपुर को बढैनाडीह क्रय केन्द्र को 100 बोरा धान कट्टा दे दिया गया है, परन्तु अभी तक धान की खरीद नहीं हुई है। सत्य नारायन तिवारी द्वारा शिकायत की गयी कि कुड़वार क्रय केन्द्र पर धान की खरीद नहीं की जा रही है। जगदीश सिंह करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि नरायण नागनाथपुर में 23 कृषकों एवं कटघर पूरे चैहान में 30 कृषकों का बिल अभी अपलोड नहीं हुआ है।
         बैठक में राकेश कुमार पाठक भदैयाॅ द्वारा शिकायत की गयी कि कामतागंज क्रय केन्द्र जो कृषक 50 रूपया देता है। उसके धान की खरीद की जा रह है। शेष किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है एवं उनके द्वारा यह भी शिकायत की गयी कि राइस मिलों के परिचितों के खातों में 2 लाख रूपया भेजा जाता है, उन्हीं का धान खरीदा जा रहा है। राम अयुग पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि मोतिगरपुर ब्लाक में अस्पताल के विद्युत पोल का तार ढ़ीला है। विनय त्रिपाठी धनपतगंज द्वारा शिकायत की गयी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय गोकुल में विद्युत का तार ढ़ीला हो गया है कोई भी हाथ से छू सकता है। उमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि रामपुर माइनर की सफाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कृषकों की शिकायत पर असंतोष व्यक्त करते हुए किसानों की शिकायतों को तत्काल दूर करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 
         जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड का कैम्प लगाकर कार्ड बनवाये जायें। बैठक में अनुपस्थित सहायक आयुक्त सहकारी समितियाँ का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उनके द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों का गन्ना जल्द से जल्द डाइवर्जन कार्यवाही करें, किसानों को पीने का पानी एवं छाॅव के टीन शेड की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद में जर्जर एवं ढ़ीलों तारों को तत्काल दुरूस्त करायें तथा बकाये बिलों के भुगतान हेतु किसानों का रजिस्ट्रेशन भी करना सुनिश्चित करें।
          बैठक में बताया गया कि सहकारी समिति दशगर पारा ग्राम सहाबुद्दीनपुर में सचिव के नियुक्त न होने के कारण समिति बन्द है। जगत पुत्र रामेश्वर ग्राम टेयरी विकास खण्ड कूरेभार का 20 हजार रूपये गन्ने का पैसा अभी तक प्राप्त न होने पर उसकी जाॅच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश डीएम ने दिया। जगदीश सिंह ग्राम करौंदीकला द्वारा शिकायत की गयी कि 04 किसानों द्वारा इन-सी टू योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त किया गया था। बैंक द्वारा किसानों की जमीन बन्धक बना ली है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जाॅच हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी प्रबन्धक जिला अग्रिणी बैंक को निर्देशित किया कि जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुश्चित किये जायें।  
          मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग पंकज गौतम, एलडीएम आर0पी0 अरोड़ा, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रमा शंकर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई सहित सम्बन्धित अधिकारी व किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।  
------------------------------------------------------------

*महिला उत्पीड़न में त्वरित न्याय दिलायें सम्बन्धित अधिकारी - सुमन सिंह*


*कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर* 

                 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह ने आज जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई/बैठक आयोजित की गयी। जिसमें 8 प्रकरण घरेलू हिंसा, भूमि विवाद, मारपीट व बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण में अनियमितता से सम्बन्धित उनके समक्ष प्राप्त हुए, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया।  

                राज्य महिला आयोग, सदस्य  द्वारा 4 प्रकरण महिला थानाध्यक्ष, 1 प्रकरण पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी नगर, 1 प्रकरण तहसीलदार सदर तथा 1 प्रकरण थानाध्यक्ष अखण्डनगर को निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित को दिया गया। वहीं उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण में अनियमितता की शिकायत पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जाॅच कर त्वरित कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिये संकल्पित है। सभी सम्बन्धित अधिकारी महिलाओं के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उसका त्वरित निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलायें।  
                इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ0 उर्मिला चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चन्द्र शुक्ल, महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सहित पीड़ित शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहे। 
------------------------------------------------------

*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता लाने के हेतु रैली का हुआ आयोजन।*

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 
    सुलतानपुर 19 फरवरी/जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया कि जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय विकास खण्ड जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जागरूकता लाने हेतु रैली का आयोजन 


मंगलवार को किया गया। जनपद में घटते हुए लिंगानुपात को बढ़ाने हेतु जनमानस में जागरूकता लाने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का शपथ संदेश दिलाया गया। 

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा महिलाओं की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभांवित करने हेतु चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर शक्ति  केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक संतोष पाल, महिला शक्ति केन्द्र, राजकुमारी मिश्रा वार्डन, बबिता सिंह अध्यापिका एवं अन्य स्टाप मौजूद रहें।
------------------------------------------------------

Wednesday, 12 February 2020

*उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर का अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पदाधिकारियों का अनशन खत्म *

*जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर करेगा पूरा सहयोग।*

    कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर 

  उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा संघ सुलतानपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय द्वारा शासन विरोधी, शिक्षक विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने तथा विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने पर इन परिस्थितियों में जनपद के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक के रहते करायी जाती है, तो सभी बहिष्कार के सम्बन्ध में 10 फरवरी से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज अपरान्ह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहंुचकर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर पदाधिकारियों से वार्ताकर अपने हाथों से जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया और कहा कि शिक्षकों की मांग को जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह के संज्ञान में लाया जा चुका है। आपका मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित पत्र को शासन को भेजकर जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा विभिन्न मांगों पर भी विचार किये जायेंगे। 

            जिलाधिकारी द्वारा अनशन पर बैठे के पदाधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उसके निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद 2020 की परीक्षा को जनपद में नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आप सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अच्छे ढंग से परीक्षा को सम्पन्न करायें। किसी के उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं होने दी जायेगी। यदि कहीं किसी प्रकार की कठिनाई आये अथवा कोई परेशान करे, तो उनको अवश्यक अवगत करायें। उसका निराकरण त्वरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 105 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लगाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग नेत्र बाधित छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं पहंुचाने (यातायात) की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। 
           इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 बी0 सिंह सहित उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ सुलतानपुर के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंहए जिला मंत्री डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अवधेश नारायण तिवारी, संयोजक युवा प्रकोष्ठ राज बहादुर पाठक तथा माध्यमिक शिक्षकगण उपस्थित रहे। 

Monday, 10 February 2020

खबरनामा -खबरें जिनका है आप से सरोकार

कंट्री लीडर न्यूज चैनल की सदस्यता वाली बटन दबा कर आप बने कंट्री लीडर न्यूज चैनल का हिस्सा ।

चैनल की रिपोर्टिगं करने के लिये >
संपर्क करे-मोबाइल नं 

*आर0पी0एल0 कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्योग प्रासांगिक कौशल का होगा विकास- डी0डी0ओ0।*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क 

 सुलतानपुर 10 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में आज प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत पूर्व अनुभव व कौशल को मान्यता (आर0पी0एल0) कार्यक्रम में सेल्फ इम्पलायड टेलर कोर्स हेतु 02 प्रशिक्षण केन्द्रों पर सी0टी0ई0डी0 द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 


        मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी डा0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र मिश्राने पर 50 युवतियों को किट प्रदान कर राष्ट्रीय मानको के समतुल्य उनके कौशल को संगरेखित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे प्रशिक्षार्थियों में गर्व की भावना एवं बेहतर रोजगार के अवसर भविष्य में उपलब्ध होंगे। उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेंगा, जिससे मानकीकृत कौशल युक्त कार्यबल बढ़ेंगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से 2020 के मध्य लगभग 01 करोड़ युवाओं को उद्योग प्रासांगिग कौशल प्रदान करने का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी प्रकार प्रशिक्षण केन्द्र बल्दीराय पर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज द्वारा प्रशिक्षुओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु किट वितरित कर 

उनका उत्साह वर्धन किया गया। 

       इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के डीपीएम वन्दना सिंह व ओंकार नाथ तिवारी, प्रशिक्षण प्रदाता के स्टेट हेड सुशील सिंह, वी0पी0सिंह, सर्वेश सिंह, दिनेश सिंह, श्याम एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ प्रशिक्षार्थी व मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।


Sunday, 9 February 2020

धनपतगंज विकाश खंड के ग्राम पंचायत बिछौरा मे पट्टे के लिये पात्र भूमि हीन ग्रामीणो का पंचायत की खुली बैठक कर हुआ चयन

सुलतानपुर । भूमि हीन पात्रों को आवाश और कृषि के लिये   पट्टा दिये जाने को लेकर धनपतगंज विकास खंड के बिछौरा ग्राम पंचायत मे खुली बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रीता देवी ने की।



बैठक मे ग्राम प्रधान द्वारा पात्रों का सर्वसम्मति से चयन हुआ।मौके पर मौजूद हल्का लेख पाल संतराम यादव ने ग्रामवासियों को पट्टे के लिये पात्रता के मानक और शर्तों की सभी को जानकारी दी। प्रधान प्रतिनिधि 

दूधनाथ यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत मे कोई भी पात्र व्यक्ति आवास के लिये भूमि हीन नही रहेगा ।सरकार की मंशा को पारिदर्शी ढंग से पूरा किया जायेगा।लेखपाल ने सभी पात्र को लिस्टेड किया।

Friday, 7 February 2020

परम्परागत कृषि मेला का खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने फीता काट कर उद्घाटन किया


कंट्री लीडर न्यूज 


सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील के चक शिवपुर गांव में बाबा करीम शाह धूनी मेला प्राँगण में लगे चल रहे किसान मेले के दूसरे दिन पहुचे खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह । मंत्री ने मेले का उद्धघाटन फीता काटकर किया ।


मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के सभी कोटेदारों को खाद्यान्न उनके विक्रय केंद्र तक पहुंचाया जाएगा । ठेकेदारों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा अनाज।


कुछ दिनों पूर्व राइस मिल पर कोटे का खाद्यान्न मिलने पर अब तक कार्यवाही न होने पर बोले खाद्य रसद मंत्री। होगी बड़ी कार्यवाही। योगी जी की सरकार में भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नही होगा। कार्यवाही तय है।


बल्दीराय तहसील में धान क्रय केंद्र बन्द होने पर बोले खाद्य रसद मंत्री। टारगेट पूरा होने पर ही बंद हो सकता है केंद्र । नही पूरा होगा तो दोबारा खुलवाया जाएगा धान क्रय केंद्र ।

किसान मेले का आयोजन कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र शाही उप निदेशक कृषि विभाग द्वारा किया गया ।


इस मौके पर बल्दीराय उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ,नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ल , जमील अहमद ,आरपी सिंह , अर्चना देवी , अनुपम सिंह ,सोनू सिंह,फरहान खान ,अकरम ,हाजी रहमुद्दीन , देवता दीन , कृष्ण राम यादव ,बजरंग सिंह ,राकेश जोशी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे । 

सांड चढा जब स्कूल की छत पर

खबरनामा -कंट्री लीडर न्यूज