Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 11 November 2022

"बाइक सवार को रोक लुटेरों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर लूटी नगदी "


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
घटना थाना क्षेत्र बल्दीराय के बघौना पुल के पास की है ,जहां बुधवार को देर शाम बरसांवा गांव निवासी संतोष शुक्ला अपनी बाइक से निमंत्रण से घर लौट रहे थे ।वह बघौना नहर पुल के निकट पंहुचे ही थे तभी रोड पर खडे एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट के लिए रोका। बाइक रुकते ही तीन अज्ञात पास पंहुचे और पीछे से हाथ में लिए रुमाल से मुंह नाक दबाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया ।और संतोष की जेब में मौजूद 5500/ रुपए निकाल चंपत हो गये। संतोष जैसे-तैसे अर्ध मूर्छित अवस्था में घर पहुंचा। जहां वह पूरी तरह से बेहोश हो गया ।परिवारी जन बेहोशी की हालत में संतोष को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के बाद गुरुवार को होश में आए संतोष ने परिवारी जनों को घटना की जानकारी दी ।पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाना  बल्दीराय पुलिस को दी है।

Thursday, 10 November 2022

करंट से झुलसा युवक , हुई मौत

कंट्री लीडर समाचार 
सुल्तानपुर-धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवातीर गांव निवासी विवेक सिंह (25)वर्ष पुत्र रणवीर सिंह की घर में बिजली के करंट की चपेट में आने से जिला अस्पताल में हुई मौत।चिकित्सक की सूचना पर पहुची नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।देरशाम गांव में शव पहुचने पर मचा कोहराम।मृतक युवक अपने माता पिता का था इकलौता बेटा।अभी कुछ माह पहले हुई थी युवक की शादी। 

रमेश कुमार ने संभाला बल्दीराय सीओ का चार्ज*

*

*वलीपुर में पुलिस टीम के साथ किया पैदल मार्च*
कंट्री लीडर समाचार
सुल्तानपुर-नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद सीओ रमेश कुमार ने अपने आफिस के स्टाफ से परिचय प्राप्त कर अधीनस्थों को निर्देश दिए। शाम को सीओ बल्दीराय रमेश कुमार के नेतृत्व में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर पुलिस टीम के साथ वलीपुर बाजार में पैदल मार्च किया। लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।बाजार में रोड़ के किनारे खड़े किए गए वाहनों व ठेला दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से सड़क के पटरी से दूर वाहनों को खड़ा करने तथा ठेला और पटरी दुकानदारों को सही जगह पर अपनी दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया। बाजार में इधर-उधर घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। उन्हें बाजार में बिना काम के इधर-उधर भीड़ लगाने से किया मना। 

Saturday, 5 November 2022

चांदा चौराहे पर रोड़बेज बस व ट्रक में भिड़ंत*कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
घटना के अनुसार सुल्तानपुर -लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधी रात को चांदा चौराहे पर रोड़बेज बस की ट्रक से टक्कर हो गयी । लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही वाराणसी डिपो रोड़बेज बस चालक सहित कुछ लोग घायल हो गये । मुसाफिरों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया वहीं चालक के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद सामने आई है। कोतवाल चांदा रवि कुमार सिंह के मुताबिक चालक का उपचार करा दिया गया है। आवागमन बहाल हो  गया है। 

Friday, 4 November 2022

उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने केवटली गौशाला का किया निरीक्षण*


कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुलतानपुर बल्दीराय तहसील अंतर्गत केवटली गौशाला का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण  के दौरान गौशाला में 143 गाय स्वस्थ पाई ग उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिसर की साफ सफाई ज्यादा ध्यान दे   इस समय पशुओं की भीषण बीमारी लंपी का प्रकोप है इस बीमारी के बचाव के लिए पशुओं का बचाव अति आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि गौवंशो की देख रेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  पशुओं के चारे की व्यवस्था के  लिए शासन द्वारा धन मुहैया कराया जा रहा है उन्होंने गोशाला कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि गोवंश गायों की भोजन में अगर किसी प्रकार की कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी*

Wednesday, 2 November 2022

पत्रकारों ने किया नये थाना प्रभारी अक्षय कुमार का गुलदस्ता देकर किया स्वागत*


कंट्री लीडर समाचार अयोध्या
गोसाईगंज, ।,, नवगत थाना प्रभारी अक्षय कुमार का आज उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्यूरो चीफ जयप्रकाश गुप्ता के साथ पत्रकारों ने गुलदस्ता देकर पुलिस कोतवाली कार्यालय में  स्वागत किया,आपको बता दें कि थाना प्रभारी की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, नये थाना प्रभारी अक्षय कुमार  ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम, सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक में भाईचारा जरुरी है. आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है. इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस से डरें नहीं.
इस मुलाकात मे  दैनिक जागरण पत्रकार दिनेश तिवारी, मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल, जनमोर्चा पत्रकार मनोज दूबे ,भारत कनेक्ट पत्रकार पूजा राव विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

Tuesday, 1 November 2022

सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक,35 घंटे एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक रहेगा लागू


*कंट्री लीडर समाचार अयोध्या*

चौदहकोसी परिक्रमा मंगलवार रात तय मुहूर्त पर 12:48 बजे शुरू होगी। परिक्रमा में इस बार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इसके तहत एक नवंबर को दोपहर 12 बजे से दो नवंबर की रात 11 बजे तक कुल 35 घंटे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा व बहराइच रूटों पर डायवर्जन का फैसला लिया गया है।
       अयोध्या व फैजाबाद शहर की परिधि पर 14 कोसी परिक्रमा पथ की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है। परिक्रमा के मद्देनजर नगरी में सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। लाखों भक्त अपनी सुविधा अनुसार परिक्रमा पथ पर जहां से निकलेंगे, वहीं समापन करेंगे। अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला एक नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा एक व दो नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा तीन व चार नवंबर को होगी।
       पूर्णिमा स्नान मेला आठ नवंबर को है। ऐसे में एक नवंबर की सुबह से ही भक्तों का रेला देर रात तक अयोध्या में उमड़ना शुरू होगा। चौदहकोसी परिक्रमा पथ रामनगरी व फैजाबाद दोनों शहरों से होकर तो जाता है। कई जगह हाईवे के पास से गुजरता है। ऐसे में 20 से 25 लाख भक्तों के आने के अनुमान के बाद शासन के गृह व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने डीएम-एसएसपी से समीक्षा के बाद हाईवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए रूट डायवर्जन का फैसला लिया है।
        सीओ अयोध्या डॉ.राजेश तिवारी ने बताया कि शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से परिक्रमा समाप्ति तक लागू रहेगा। हाईवे पर यातायात डायवर्जन का खाका खींच लिया गया है। बताया कि इस बार एक नई व्यवस्था की जा रही है। जहां-जहां रेलवे क्रॉसिंग हैं उससे करीब पांच सौ मीटर पहले ही होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। ट्रेनों के आवागमन के समय यहां श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। इस जगह श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने व बैठने की भी व्यवस्था रहे ऐसी तैयारी है।

▪️परिक्रमा का शुभ मुहूर्त
चौदहकोसी परिक्रमा : 01 नंबवर की रात 12:48 बजे से 02 की रात 10:33 बजे तक।
पंचकोसी परिक्रमा : 03 नवंबर की रात 8:30 बजे से 04 को शाम 6:43 बजे तक।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 07 नवंबर की दोपहर 3:37 बजे से 08 की दोपहर 3:33 बजे तक।
सरकारी, एंबुलेंस व श्रद्धालुओं के वाहन डायवर्जन से मुक्त
एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से दो नवंबर की रात तक कुल 35 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे पर लागू डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन, एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहनों पर लागू नहीं होगी।
चौदहकोसी परिक्रमा के दौरान शहर के अंदर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक नवंबर की दोपहर से लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सहादतगंज बूथ नंबर एक से सहादतगंज हनुमानगढ़ी की तरफ, मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ, अग्रेसन चौराहा से रामनगर तिराहे की ओर व देवकाली बाईपास से दर्शननगर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।