कंट्री लीडर समाचार 【संत कबीर नगर】
प्रधान द्वारा तिराहे पर लगवाये गए कैमरे का एसपी ने फीता काटकर किया गया उद्घाटनमैनसिर ग्राम प्रधान हेमलता सरोज के द्वारा तिराहे पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने इस अच्छे कार्य को सराहा।एसपी ने प्रधान प्रतिनिधि बलजीत उर्फ लड्डू पासवान व परमवीर पासवान को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment