Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Friday, 29 July 2022

"मैनसिर ग्राम प्रधान हेमलता सरोज के अच्छे कार्य की पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर ने की सराहना ,और प्रधान प्रतिनिध को किया सम्मानित"

कंट्री लीडर समाचार 【संत कबीर नगर】
प्रधान द्वारा तिराहे पर लगवाये गए कैमरे का एसपी ने फीता काटकर किया गया उद्घाटन
    मैनसिर ग्राम प्रधान हेमलता सरोज के द्वारा तिराहे पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने इस अच्छे कार्य को सराहा।एसपी ने प्रधान प्रतिनिधि बलजीत उर्फ लड्डू पासवान व परमवीर पासवान को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

Friday, 22 July 2022

डीएम व एसपी ने सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत बंधों/निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण।


कंट्री लीडर समाचार 【संत कबीर नगर】
संत कबीर नगर 22 जुलाई 2022 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से बरसात के मौसम मे सम्भावित  बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में घाघरा नदी के वाये तट पर निर्मित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध पर चल रही नवीन बाढ़ परियोजनाओं एवं कटान स्थल तुर्कवलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना के समस्त कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों एवं अब तक किये गये निर्माण कार्यो आदि के बारे में सहायक अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-2 से जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित बाढ को देखते हुए क्षतिग्रस्त तटबंधो की मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण करा लिया जाए तथा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से निगरानी की जाती रहे। उन्होंने कहा कि तटबंधो की सुरक्षा/निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बाढ़ प्रबन्धन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए अपनी कार्य योजना को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। 
अधिकारीद्वय ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बंधो के अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए बाढ से बचाव के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, सीओ धनघटा रामप्रकाश, तहसीलदार धनघटा, अधिशाषी अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-02 अजय कुमार, सहायक अभियन्ता सतीश चन्द्र, अर्चना गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह, राजेश कुमार, एवं मो0 आरिफ अंसारी अवर अभियन्त सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। 


Monday, 4 July 2022

28वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।



खंडासा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की हो सकी पहचान।

मिल्कीपुर अयोध्या।
खंडासा थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय खानपुर के पीछे 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को अपराह्न करीब 2 बजे ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय खानपुर के पीछे स्थित मैदान में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा। ग्रामीणों ने मृत पड़े युवक की जानकारी खंडासा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह स्थानीय चौकी प्रभारी कन्धई कला उप निरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे के साथ पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए उन्होंने अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शुरू कराई जहां युवक की पहचान राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हरि प्रसाद पासी निवासी ग्राम पंचायत कुरावन अंतर्गत भगेड़वा के रूप में हुई। खंडासा पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देने के उपरांत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि युवक राजेंद्र प्रसाद शराब के नशे का भयंकर आदती था। उसकी पत्नी उसका एक बेटा छोड़कर किसी और के साथ चली गई थी। जिसके चलते वह अवसाद में रहता था। इसके अलावा मृतक के एक भाई एवं एक बहन भी है। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। हालांकि मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है।