Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Saturday, 31 July 2021

**उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को कुछ खास करने जा रहे हैं अफसरों कोदिए गये निर्देश*

कंट्री लीडर समाचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान तहसील,थाना व जिला स्तर पर ही किया जाए जिससे जनता को समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े। उन्होंने जिले स्तर पर अधिकारियों को हर हाल में प्रतिदिन जन सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एल्डर हेल्पलाइन बनाई गई है। इस प्रकार की हेल्पलाइन का कार्य प्रत्येक जिले में किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रत्येक उचित दर की दुकान पर पांच अगस्त को कम से कम 100 लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गये बैग में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं।
उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को अगस्त क्रांति व काकोरी की घटना के दृष्टिगत प्रदेश के शहीद स्मारकों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। पुलिस व सुरक्षा बलों के बैंड वादन सहित देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। शहीदों के परिवारीजनों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थल के संबंध में शिकायतें न प्राप्त हों। प्रत्येक गौशाला के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गो-आश्रय स्थलों की सुचारू व्यवस्था के लिए निरीक्षण किया जाए"

रेलवे ट्रेक पर मिला युवती का शव

कंट्री लीडर समाचार सुलतानपुर
सुलतानपुर जिले मे रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती की शव । सिर पर गंभीर चोटों के निशान। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर एक युवती की लाश मिली है। युवती के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। लाश मिलने से लोगों ने पुलिस और GRP को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घटना जिले के चांदा थाना क्षेत्र के महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन की है। रेलवे  स्टेशन से 300 मीटर की दूरी पर शनिवार अज्ञात युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। शव पर जब लोगों की निगाह पड़ी तो उन्होंने GRP और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर चांदा थाने के प्रभारी भी दल-बल के साथ वहां पहुंचे। GRP पुलिस भी सूचना लगते ही मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने आसपास के लोगों से युवती की पहचान करने की कोशिश की लेकिन युवती का पहचान नही हो सकी।

Wednesday, 28 July 2021

सीएचसी धनपतगंज पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

धनपतगंज। हरे भरे वृक्ष  जीव- जगत के जीवन का आधार है ।स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमें नैतिक रुप से वृक्षारोपण करना चाहिए ।

 उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता पं यमुना प्रसाद पांडे ने सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण के दौरान कही ।मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता यमुना पांडे के नेतृत्व में गायत्री परिवार ,भाजपा और आर एस एस आदि संगठनो के दर्जनों स्वयंसेवकों ने सीएचसी पर आंवला बरगद ,पीपल ,नीम नींबू अमरूद के तकरीबन 100 वृक्ष रोपित किए ।स्वयंसेवकों के इस कार्य में सहभागी बनते हुए सीएचसी के चिकित्सक डॉ सत्येंद्र सिंह  और भाजपा नेता रूपेश सिंह ने भी वृक्षारोपण में हाथ बटाया। वृक्षारोपण में मौजूद पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं, यह हवा को शुद्ध ,पानी को संरक्षित और जलवायु को नियंत्रित करने में मददगार होते हैं। वृक्षारोपण में प्राचार्य अयोध्या प्रसाद ,गायत्री परिवार के अर्जुन सिंह, अमर पाल सिंह ,मनीराम ,उमाकांत शुक्ला ,विद्या भूषण मिश्र,ग्रीस सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक हुई आयोजित।

**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक हुई आयोजित*।*

*आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों को तत्काल निस्तारण करें सम्बन्धित अधिकारी-डीएम।*
कंट्री लीडर समाचार
          सुलतानपुर 28 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें आईजीआरएस से सम्बन्धित डिफाल्टर सन्दर्भ पर       
         जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।        
          बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार लंबित/डिफाल्टर शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल लंबित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे और तत्संबंधी रिपोर्ट आइजीआरएस सेल को उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद,  समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ लंभुआ सतीश चन्द्र शुक्ला, उप जिलाधिकारी अंजुम कहकशां,  जिला विकास अधिकारी डा० डी०आर० विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, पीडीडीआरडीए सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

जिला कारागार, सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन


कंट्री लीडर समाचार
                 सुलतानपुर 28 जुलाई/ मा0 राज्य विधिक सेवा प्रााधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं आदेशानुसार जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय की संरक्षता में श्री बटेश्वर कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर एवं श्री शशि कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार सुलतानपुर को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा कोविड-19 से सम्बन्धित केन्द्र सरकार व सरकार द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
             

तदोपरान्त जिला विधिक सेवा पाधिकरण सुलतानपुर के तत्वाधान में जिला कारागार, सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी तथा उन्हें कोविड-19 के प्रकोप से सुरक्षित रहने तथा साफ-सफाई रखने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया साथ उन्हें आयोजित शिविर के माध्यम से यह जानकारी प्रदान की गयी, जिन बन्दियों के पास उनके वादों की पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है वे सभी बन्दी अपना प्रार्थना पत्र अधीक्षक जिला कारागार सुलतानपुर से अग्रसारित कराते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें, जिससे उनके वादों की पैरवी हो सके।
              इस अवसर पर अधीक्षक जिला कारागार सुलतानपुर उमेश सिंह, संजय कुमार राय, शेषनाथ यादव, उपकारापाल नयन कमल सिंह, चिकित्साधिकारी डाॅ0 हेमन्त वर्मा, फार्मासिस्ट सुनीता सिंह तथा नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पाण्डेय के अतिरिक्त जिला कारागार के समस्त आरक्षी उपस्थित रहे। 
------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।