Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Tuesday, 29 June 2021

*डीएम द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मतदान पूर्व तैयारियों का लिया गया जायजा।*

रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
सुल्तानपुर:- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा बताया कि 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 03 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत कार्यालय में 03 प्रत्याशी 05 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमंे से आज एक भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया। तत्पश्चात जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि जिला पंचायत सभाकक्ष सुलतानपुर में आगामी 03 जुलाई, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से 03 बजे तक सम्पन्न होगा। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी और मतगणना समाप्ति तक चलेगी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने हेतु साथ में आईडी कार्ड (म्च्प्ब्) इलेक्शन फोटो आईडेन्टी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वोटिंग के समय किसी भी प्रकार की अनावश्यक सामग्री जैसे-मोबाइल, गैजेट या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस व शस्त्र आदि लाना सख्त मना हैं।

*इस अवसर पर:-* अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) कमलेश बाजपेयी, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Thursday, 24 June 2021

खलिहान की जमीन पर अबैध कब्जे को जेसीबी से किया गया जमीदोज

खलिहान की जमीन पर अबैध कब्जे को  जेसीबी से किया गया जमीदोज
*रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी*
सुल्तानपुर।खलिहान की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा। पक्का निर्माण करके किया गया था अवैध कब्जा। अवैध कब्जे को जेसीबी द्वारा किया गया जमींदोज। नायब तहसीलदार गरिमा भार्गव तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम समाज की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त। तहसीलदार हरिश्चंद्र ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। अवैध कब्जा हटने से  मचा हड़कंप। लंभुआ तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ गांव का मामला।

*लखीमपुर खीरी के गोला अंतर्गत रायपुर मे जि पं सदस्य वारिस अली अंसारी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ



लखीमपुर खीरी के गोला अंतर्गत रायपुर मे जि पं सदस्य वारिस अली अंसारी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
 
जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा गोला क्षेत्र के रायपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारम्भ करने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष / जिला पंचायत सदस्य वारिसअलीअन्सारी पहुचे और खिलाड़ियो की हौसला अफ़ज़ाई किया । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के139 विधानसभा अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ  सोमचंद प्रजापति, नईम खान , मुन्ना अन्सारी ,सद्दाम खान, प्रधान सलीम अन्सारी, वारिस मंसूरी और बहुत से खिलाड़ी व दर्शक भी उपस्थित रहे।

जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया सम्मानित।*

*जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा लोगो को अधिक से अधिक टीकाकरण के प्रति जागरूक करे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान।*

*जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया सम्मानित।*
*मा0 मंत्री जी द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक।* 
रिपोर्ट-लक्ष्मी नरायन तिवारी
       सुलतानपुर 24 जून/ मा0 मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड अखण्डनगर के शिवनाथ वर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानों से संवाद एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने के पश्चात कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व ग्रामीणजनों से जानकारी प्राप्त की। मा0 मंत्री जी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित एमओआईसी को निर्देशित किया कि टीकाकरण के प्रति लोगो के मन में फैली भ्रंान्तियों को दूर करते हुए लोगो को अधिक से अधिक टीकाकरण कराये जाने के प्रति जागरूक कर टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित करें। उन्होने आमजन से अपील की है कि नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराये जिससे आप स्वयं तथा अपने परिवार को महामारी से बचा सकें।  
       उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाइजेशन, मास्क तथा दो गज की दूरी का पालन अवश्य करंे। उन्होने टीकाकरण कराने वाले लोगो से सीधा संवाद भी स्थापित किया। मा0 मंत्री जी ने 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिये टीकाकरण कराये जाने के सम्बन्ध जल्द से जल्द वैक्सीनेशन का आश्वासन दिया। जनपद में किये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विस्तार से मा0 मंत्री जी को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।  
       इसके उपरान्त ग्राम पंचायत सचिवालय कैथीजलालपुर में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्भावित कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर दवा किट का वितरण व वृक्षारोपण करने के पश्चात ग्राम निधि/मनरेगा के कार्यों का लोकार्पण किया। मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा किया गया। 
     तत्पश्चात मा0 मंत्री जी विकास खण्ड दोस्तपुर कार्यालय, परिसर में पहॅुचकर मण्डल पदाधिकारियों एवं मतदाताओं से भेंटवार्ता करने के पश्चात विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिले तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। मा0 मंत्री जी ने वृक्षारोपण करने के पश्चात हरितक्रांति फैलाने की दृष्टिगत से प्रत्येक नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की। 
     इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक कादीपुर राजेश गौतम, मा0 विधायक सदर (जयसिंहपुर) सीताराम वर्मा,  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, उपाधीक्षक कादीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, एमओआईसी अखण्डनगर व दोस्तपुर, खण्ड विकास अधिकारी अखण्डनगर व दोस्तपुर सहित भाजपा पदाधिकारीगण, ग्राम प्रधान व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे। 
---------------------------------------------------

Wednesday, 23 June 2021

*मनियारपुर में बनेगा खेल मैदान, प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान*

*मनियारपुर में बनेगा खेल मैदान, प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान*


सुल्तानपुर : मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने दुबेपुर ब्लॉक के मनियारपुर में खेल मैदान बनाने के लिए निर्देश। स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने उठाया कदम। जलभराव की समस्या दूर कराने के लिए भोर में पहुंचे मौके पर सीडीओ। ‌ ग्रामीणों की सामूहिक समस्या पर लगाई गई जेसीबी, खत्म कराई गई जलभराव की बाधा। खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत मनोज पांडेय को दिए निर्देश।

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु मेला का हुआ अयोजन।*



      सुलतानपुर 23 जून/अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्रांक 289/18-02-21-ल0ख0 दिनांक 17 जून, 2021 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 23 जून, 2021 को 12 बजे से विकास भवन स्थित एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से ऑनलाइन ऋण स्वीकृत/वितरण/मेला का आयोजन मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उद्योग विभाग के माध्यम से राज्य सरकार/केन्द्र सरकार की स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं(प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना) के अन्तर्गत श्रीमती मदीना बानों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार रू0 10 लाख रूपये, ओ0डी0ओ0पी0, योजना- 25 लाख श्री संजय पाल पीएमईजीपी योजना-25 लाख श्रीमती सविता पाण्डेय को ऋण  स्वीकृत/वितरण का चेक उपलब्घ कराया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पवन यादव एवं बृजेश कुमार को प्रशिक्षण टूल किट वितरण एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। 
      इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक ऑफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे। 
 ---------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।