Breaking News

दो दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता सुलतानपुर मे शुरु

* सुलतानपुर 21 नम्बर/ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ एम.जी.ए...

Monday, 31 August 2020

सपा नेताओं पर लाठी चार्ज से आक्रोशित सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन।


कंट्री लीडर नयूज नेटवर्क लखीमपुर खीरी

वी.के.त्रिवेदी




गोला गोकरण नाथ। लखनऊ में NEET/JEE  परीक्षा को लेकर सपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित तमाम सपाई युवजन सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो0 शोएब अंसारी के नेतृत्व में सदर चौराहे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

मो0 शोएब अंसारी के नेतृत्व में युवा सपा नेताओं ने सदर चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार को छात्र विरोधी बताया। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गोला अनिल कुमार यादव मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस और सपाइयों में काफी नोक-झोंक हुई। जिससे सपाइयों को  गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया, शाम को सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। धरने में देव आदेश गुप्ता, प्रवीण कश्यप, पंकज लाला, शिवम गुप्ता, सन्तोष भारती, विवेक राजपूत, मोनू अहमद, आकाश कुमार, रजत गुप्ता सहित तमाम युवा सपाई मौजूद रहे।


Sunday, 23 August 2020

खबरनामा -


 उप जिलाधिकारी बल्दीराय ने  किसानों के लिये खाद की उपलब्धता बनाने को लेकर खुद थामी कमान


Friday, 21 August 2020

कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।

 कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।

*कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दोगज दूरी का भी रखा ख्याल।


धनपतगंज।कोबिड 19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों में सजकता के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर इस महामारी से बचाव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


फत्तेपुर गांव में ग्रामीणों ने मां काली देवस्थान पर  सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पाठ के भजन पूजन कर इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई।आयोजक संजीव सिंह ने ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एहतियात बरतने की अपील की।इस मौके पर संजीव सिंह,दीपक सिंह,बब्बू सिंह,सोनू तिवारी,रामसूरत, भोला सिंह, सिंह बीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

कोबिड19 महामारी के खात्मे को लेकर ग्रामीणों ने किया धार्मिक अनुष्ठान।


*कार्यक्रम के दौरान लोगों ने दोगज दूरी का भी रखा ख्याल।


कोबिड 19 से बचाव को लेकर ग्रामीणों में सजकता के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर इस महामारी से बचाव को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


फत्तेपुर गांव में ग्रामीणों ने मां काली देवस्थान पर  सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पाठ के भजन पूजन कर इस महामारी से बचाने की प्रार्थना की गई।आयोजक संजीव सिंह ने ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एहतियात बरतने की अपील की।इस मौके पर संजीव सिंह,दीपक सिंह,बब्बू सिंह,सोनू तिवारी,रामसूरत, भोला सिंह, सिंह बीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Sunday, 16 August 2020

चार पुलिसकर्मी भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से होगें सम्मानित

 

चार पुलिसकर्मी भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक से होगें सम्मानित

कंट्री लीडर न्यूज़ नेटवर्क

सुलतानपुर। जनपद में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारियों/ कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, जनता में पुलिस की छवि को सुधारने एवं साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी में जनता की सेवा करने लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट सेवा हेतु उत्कृष्ट सेवा  पदक दिया जायेेेगा ।
 ।  1- उ0नि0 शिवकुमार   थानाध्यक्ष मोतिगरपुर 2- उ0नि0  अखिलेश सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय 3-  अरविन्द कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष कुडवार 4- उ0नि0 अजय प्रताप यादव SOG प्रभारी  को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा  पदक प्रदान किया जाऐगा।

Saturday, 15 August 2020

कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 29 स्थलों पर 14 दिनों तक कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया

कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क प्रतापगढ

प्रतापगढ़ । नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः श्रीराम मिष्ठान भण्डार चिलबिला, पुलिस लाईन, रामचरन रोड सदर बाजार, चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर, ट्रेजरी चौराहा हनुमान मन्दिर के पीछे, 427 सदर बाजार पेट्रोल पम्प के बगल गली, शुकुलपुर दहिलामऊ, गोगौर मण्डल भासों बिहार, 113 सहोदरपुर पूर्वी, करनपुरखूझी बेलखरनाथ धाम, कटाता बलिकरनगंज, चिलबिला सदर, पूरेरामदेव नरहरपुर, सांगीपुर बाजार भारतीय स्टेट बैंक के पास, न्यू कालोनी बाबागंज (थाना कोतवाली नगर), कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन के पास (थाना कुण्डा), कोतवाली बैरक कुण्डा, कोहड़ौर बाजार, बलीपुर पूरेगोंसाई रा0महा0विद्या0 के बगल रानीगंज, रैनी सतखरिया शिवगढ़, मनीपुर (थाना लालगंज), दुबान का पुरवा गोगौर बाघराय, 188 न्यू कालोनी बाबागंज, भगेसरा मार्केट पृथ्वीगंज, 450 ए विवेक नगर, आमापुर बेर्रा (थाना रानीगंज), प्रीतम तिवारीपुर (थाना रानीगंज), उमरा पट्टी (थाना बाघराय) तथा राजापुर पृथ्वीगंज को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 29 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने  13 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।

Sunday, 9 August 2020

*अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक व किया स्थलीय निरीक्षण।*

*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय-अपर मुख्य सचिव।*
कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
          प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आज जनपद सुलतानपुर का भ्रमण कर कैम्प आफिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पैकेज-02 पर  पहुँचे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर कार्य में तेजी लाने तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।  
            अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवस्थी का स्वागत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा पुष्प देकर किया गया। तत्पश्चात समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों का परिचय लेते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज-03 व 04 के अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक  दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव, गृह द्वारा दिये गये। बैठक में पैकेज-03 व 04 के अधिकारियों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अपर मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से मिट्टी परमीशन व जमीन मिलने सम्बन्धी गहन जानकारी ली। अगस्त माह तक 73 प्रतिशत कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का आश्वासन पैकेज-03 के अधिकारियों द्वारा दिया गया। यह भी बताया गया कि 36 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-04 के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अगस्त माह तक 57 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 35 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। 
            जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा को अवगत कराया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की भूमि के मुआवजा के लिये 50 करोड़ रूपये की आवश्यकता है। अपर मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया कि धनराशि की कमी नहीं होने पायेगी। कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होंने रैम कट, खराब गार्डर सहित विभिन्न कार्यों को ठीक कराने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में रानी मिस्त्री को कार्य देने के लिये अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया, जिस पर उनके द्वारा निर्देश दिये गये कि 15 अगस्त से 50 महिलायें, आगे 100 महिलायें तथा 150 महिलाओं को कार्य दिया जायेगा।
             समीक्षा बैठक के पश्चात अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना व यूपीडा द्वारा निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएम, एसपी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित यूपीडा के अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 

*खुलेआम संचालित हो रहे जुआ अडडा से स्थानीय नागरिक तंग और पुलिस बेफिक्र*


कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अम्बेडकर 
रिपोर्ट-सुशील मिश्र
जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र में लम्बे समय 
से जुआ अड्डा संचालन  (प्रतीकात्मक चित्र)
का गैर कानूनी कार्य अपनी जडे मजबूत  कर ले गया है। थाना क्षेत्र के बुढवा बाबा मंदिर के निकट संचालित हो रहे अड्डे पर जनपद ही नही पडोसी जनपदो के रसूखदार गैम्बलर दाँव लगाने पंहुचते है। सूत्रों की माने तो जुआ अडडा संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय एक दबंग निभाता है ।ऐसा भी नही कि इस कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस को नही  है लेकिन रसूखदार गैम्बलरो के दबाव  और   साथ -साथ मुट्ठीगर्म होते रहने के चलते स्थानीय पुलिस हमेशा मुँह मोडे रहती है। जिसका परिणाम है कि नई पीढ़ी के नौजवान भी जुऐ की गंदी आदत का शिकार होते जा रहे है। स्थानीय लोगों को चिंता है कि जुऐ के इस गैरकानूनी कारोबार पर अंकुश न लगा तो क्षेत्र मे अपराध तो बढेगा ही साथ साथ नई पीढ़ी का जीवन भी बर्बाद होगा ।

 

निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन पर प्रदर्शन



कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर
रिपोर्ट-एल एन तिवारी
निजीकरण के विरोध में रेल कर्मचारियों का सुल्तानपुर जंक्शन के सामने प्रदर्शन। चुनिंदा ट्रेनों के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया में शामिल किए जाने का मामला। नरमू के शाखा अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव व सचिव सुरेश चंद्र द्विवेदी की तरफ से ज्ञापन प्रेषित। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने दी हर स्तर पर विरोध करने की चेतावनी।

Saturday, 8 August 2020

बीएड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया डीएम और एसपी ने


सुलतानपुर :जनपद में चल रही B.Ed परीक्षाओं का जायजा लेने निकले  जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा। रामकली इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों के बैठने व परीक्षा तैयारियों का किया निरीक्षण। डीएम ने दिए नकल मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश। निगरानी अधिकारी को सभी केंद्रों पर नजर रखने की हिदायत दी।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक


 कंट्री लीडर न्यूज नेटवर्क अम्बेडकर नगर 
रिपोर्ट-सुशील कुमार मिश्रा
 जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा 9 अगस्त को होने वाली राज्य समन्वयक संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2020 शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा संचालित किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी जिसकी परीक्षा दो पालियों में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी । प्रथम पाली प्रथा प्रातः 9:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी। इसमें कुल 5515 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे । परीक्षा को सकुशल संपादित कराने हेतु 16 केंद्रों पर कुल 32 पर्यवेक्षक ,5 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दो जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है साथ ही साथ 4 सचल दस्ता का गठन किया गया है । प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 2-2 पर्यवेक्षक एवं एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराया जायेगा । सभी केंद्रों की परीक्षा निगरानी हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र में अपने संबोधन में निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण एवं नकलविहीन संचालित किए जाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसे केंद्र समन्वयक मास्क उपलब्ध कराने के उपरांत ही प्रवेश दे । कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सत प्रतिशत पालन कराने हेतु प्रवेश परीक्षा सकुशल संपादित किया जाए उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सीटिंग प्लान कर कर सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत पालन कराना केंद्र व्यवस्थापक सुनिश्चित करें । परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइज का उपयोग अवश्य होना चाहिए । परीक्षा केंद्र पर बिजली / पानी की व्यवस्था अवश्य होना चाहिए । केंद्रों के आसपास एवं परीक्षा केंद्र स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था केंद्र व्यवस्थापक अवश्य कराएं । उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 प्रभावी होगी और 500 मीटर तक के क्षेत्र में कोई भी फोटो कॉपी की दुकान नहीं खुलेगी । उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान इस पर विशेष ध्यान दें कि कोई भी छात्र इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस / अनुचित साधन लेकर परीक्षा केंद्र में उपस्थित न होने पाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सिटिंग प्लान अवश्य चश्पा करे ताकि किसी भी छात्र को असुविधा ना होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि परीक्षा नकलविहीन संचालित होगा इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होनी चाहिए । जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ शुचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें । बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डा पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ,डीपीआरओ प्रदीप पांडे ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह एवं समस्त केंद्र व्यवस्थापक/ पर्यवेक्षक /जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे